Advertisement

Bihar: पूजा पंडालों में घूम-घूमकर रामायण और तलवार बांट रहे हैं BJP विधायक, शस्त्र और शास्त्र को बताया जरूरी

तलवार बांटने वाले मिथिलेश कुमार ने कहा, 'सभी दुर्गा पूजा पंडालों में शस्त्र प्रदान किया है. तलवार और रामायण बांटा है. मैं लोगों को हिंसा का पाठ नहीं पढ़ा रहा हूं. हमारे ऋषियों ने शस्त्रों ने सिखाया है कि शस्त्र से असुरों का नाश होता है. सनातन काल से शस्त्रों का इस्तेमाल होता रहा है...'

तलवार और रामायाण बांटने वाले विधायक मिथिलेश कुमार तलवार और रामायाण बांटने वाले विधायक मिथिलेश कुमार
केशव आनंद
  • पटना,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

बिहार के सीतामढ़ी बीजेपी विधायक की अजीबोगरीब भक्ति विवादों में आ गयी है. मिथलेश कुमार शहर में घूम घूमकर पूजा पंडालों में रामायण और तलवार बांट रहे रहे हैं. मिथलेश कुमार एक हाथ में तलवार और एक हाथ में तलवार लिये नज़र आए.

पुनौरा धाम मंदिर परिसर में उन्होंने पुजारी को भी रामायण और तलवार सौंपी. जब इस पर सवाल उठा तो विधायक ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिये शस्त्र और शास्त्र दोनों जरूरी है. बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार अपनी गाड़ी की डिक्की में दर्जनों तलवार लिये घूमते दिखे. 

Advertisement

विधायक बोले- शस्त्र और शास्त्र दोनों जरूरी

तलवार बांटने वाले मिथिलेश कुमार ने कहा, 'सभी दुर्गा पूजा पंडालों में शस्त्र प्रदान किया है. तलवार और रामायण बांटा है . मैं हिंसा का पाठ नहीं पढ़ा रहा हूं लोगों को. हमारे ऋषियों ने शस्त्रों ने सिखाया है कि शस्त्र से असुरों का नाश होता है. सनातन काल से शस्त्रों का इस्तेमाल होता रहा है. इसलिए मैं कहता हूं कि सनातन के बच्चों को रामायण, महाभारत पढ़ाना चाहिए. अहिंसा सही है लेकिन धर्म की रक्षा के लिए हिंसा भी श्रेयस्कर (कल्याणकारी) है.' 

यह भी पढ़ें: Video: हाथों में तलवारें और डंडे लेकर खुलेआम तोड़फोड़... घटना CCTV में कैद

सीतामढ़ी में भाजपा विधायक द्वारा तलवारें बांटने पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, 'स्थानीय संगठनों ने बयान देने की कोशिश की होगी. यह परंपरा नहीं है. स्थानीय स्तर पर कोई मांग हो सकती है जिसे स्थानीय विधायक ने पूरा किया हो.'

Advertisement

आरजेडी का हमला

आरजेडी ने विधायक के इस बयान और कदम पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व विधायक और राजद नेता सुनील कुशवाहा ने कहा,  'भाजपा की फ़ितरत ही रही है समाज में द्वेष फैलाना. वह अपने बेटे को क़लम थमाते है दूसरे के बेटे को तलवार,समाज को तोड़ना आपस में लड़ाना ही है भाजपा की फ़ितरत है.'

वहीं जेडीयू नेता राजीव रंजन ने बीजेपी विधायक के तलवार बांटने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'दशहरा में शस्त्र पूजन होता है. अगर वो शस्त्र सिर्फ प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल किया गया है तो उस शस्त्र में कोई धार नहीं होगी लेकिन अगर उस शस्त्र में कोई धार है तो पुलिस को जांच करनी चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement