Advertisement

Bihar: खगड़िया में फर्जी शराब केस बनाकर रिश्वत लेने वाले 6 पुलिसकर्मी निलंबित, केस दर्ज

बिहार के खगड़िया जिले में पुलिस पर फर्जी शराब केस बनाकर सात लोगों को गिरफ्तार करने और 80 हजार रुपये रिश्वत लेकर छोड़ने का आरोप लगा है. इस मामले पर एसपी राकेश कुमार ने जांच के बाद थानेदार समेत 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ केस दर्ज कराया.

थाना प्रभारी अजय कुमार समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड थाना प्रभारी अजय कुमार समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
स्वतंत्र कुमार सिंह
  • खगड़िया,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

बिहार के खगड़िया जिले के बहादुरपुर सहायक थाना में पुलिस की करतूत सामने आई है. यहां के थाना प्रभारी अजय कुमार, तीन सिपाही और दो चौकीदार पर सात राहगीरों को झूठे शराब केस में फंसाने और 80 हजार रुपये रिश्वत लेकर छोड़ने का गंभीर आरोप लगा है. पीड़ित की शिकायत पर एसपी राकेश कुमार ने मामले की जांच करवाई और सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ केस दर्ज कराया.

Advertisement

पीड़ित आशुतोष कुमार ने एसपी को लिखित शिकायत दी थी कि बहादुरपुर थाना के तीन सिपाहियों और दो चौकीदारों ने सात राहगीरों को जबरन रोककर पूछताछ की. इसके बाद शराब की बोतल के साथ उनकी तस्वीरें ली गईं और सभी को हाजत में बंद कर दिया गया. बाद में 80 हजार रुपये रिश्वत लेकर उन्हें छोड़ दिया गया.

थाना प्रभारी समेत 6 पुलिसकर्मी निलंबित 

शिकायत मिलने के बाद एसपी ने सदर-2 एसडीपीओ संजय कुमार को मामले की जांच सौंपी. जांच में पुलिसकर्मियों पर लगे आरोप सही पाए गए. इसके बाद एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी अजय कुमार, सिपाही नागेश्वर राम, सिपाही मनोज कुमार, सिपाही भीम कुमार और दो चौकीदारों को निलंबित कर दिया.

राहगीरों को झूठे शराब केस में फंसाने का आरोप 

पुलिस पर भ्रष्टाचार, अनुशासनहीनता और पद के दुरुपयोग के आरोप लगने के बाद अलौली थाना में इन सभी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement