
बिहार के खगड़िया जिले के बहादुरपुर सहायक थाना में पुलिस की करतूत सामने आई है. यहां के थाना प्रभारी अजय कुमार, तीन सिपाही और दो चौकीदार पर सात राहगीरों को झूठे शराब केस में फंसाने और 80 हजार रुपये रिश्वत लेकर छोड़ने का गंभीर आरोप लगा है. पीड़ित की शिकायत पर एसपी राकेश कुमार ने मामले की जांच करवाई और सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ केस दर्ज कराया.
पीड़ित आशुतोष कुमार ने एसपी को लिखित शिकायत दी थी कि बहादुरपुर थाना के तीन सिपाहियों और दो चौकीदारों ने सात राहगीरों को जबरन रोककर पूछताछ की. इसके बाद शराब की बोतल के साथ उनकी तस्वीरें ली गईं और सभी को हाजत में बंद कर दिया गया. बाद में 80 हजार रुपये रिश्वत लेकर उन्हें छोड़ दिया गया.
थाना प्रभारी समेत 6 पुलिसकर्मी निलंबित
शिकायत मिलने के बाद एसपी ने सदर-2 एसडीपीओ संजय कुमार को मामले की जांच सौंपी. जांच में पुलिसकर्मियों पर लगे आरोप सही पाए गए. इसके बाद एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी अजय कुमार, सिपाही नागेश्वर राम, सिपाही मनोज कुमार, सिपाही भीम कुमार और दो चौकीदारों को निलंबित कर दिया.
राहगीरों को झूठे शराब केस में फंसाने का आरोप
पुलिस पर भ्रष्टाचार, अनुशासनहीनता और पद के दुरुपयोग के आरोप लगने के बाद अलौली थाना में इन सभी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.