Advertisement

बिहार चुनाव से पहले का अंतिम बजट कब आएगा? नीतीश सरकार ने बता दी तारीख

बिहार में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनावी साल का बजट नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार कब पेश करेगी, इसकी तारीख भी अब सामने आ गई है. बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू होगा.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव से पहले के अंतिम बजट सत्र की तारीखें आ गई हैं. बिहार विधानसभा और विधान परिषद के बजट सत्र की शुरुआत 28 फरवरी को होगी. यह सत्र 28 मार्च तक चलेगा. सत्र की शुरुआत राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के संबोधन से होगी. राज्यपाल 28 फरवरी को बिहार विधानसभा के विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. नीतीश कैबिनेट की बैठक में बजट सत्र की तारीखों से संबंधित प्रस्ताव पारित हो गया है.

Advertisement

आर्थिक सर्वेक्षण 28 फरवरी, 3 मार्च को पेश होगा बजट

राज्यपाल के संबोधन से शुरू हो रहे बजट सत्र के पहले ही दिन यानी 28 फरवरी को ही विधानमंडल के दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. बिहार का बजट 3 मार्च को विधानसभा में पेश किया जाना है. 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किए जाने के बाद अलग-अलग विभागों के बजट भी एक-एक करके विधानसभा में पेश किए जाएंगे. एक महीने तक चलने वाले इस सत्र के दौरान कुल 21 बैठकें होंगी.

यह भी पढ़ें: बिहार: नीतीश सरकार ने 7000 लोगों को बांटे अपॉइंटमेंट लेटर, इन विभागों में मिलेगी पोस्टिंग

नीतीश कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में बजट सत्र की तारीखों के साथ ही कुल 136 प्रस्तावों पर मुहर लगी. कैबिनेट से पारित हुए प्रस्तावों में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से की गई घोषणाओं से संबंधित प्रस्ताव भी शामिल हैं. सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के लिए 13142 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को मिले भारत रत्न', संसद में जेडीयू सांसद की डिमांड

राजगीर में महिला कबड्डी विश्व कप के आयोजन से संबंधित प्रस्ताव भी कैबिनेट ने पारित कर दिया है. गौरतलब है कि ये बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार की अगुवाई वाली इस सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement