Advertisement

बिहार बजट से पहले तेजस्वी यादव की मांग, गरीब महिलाओं को 2500 रुपये और मुफ्त बिजली मिले

बिहार में नीतीश कुमार सरकार सोमवार को अपना आखिरी बजट पेश करने जा रही है, इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने गरीब महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह और 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की मांग की है.

तेजस्वी यादव- फाइल फोटो तेजस्वी यादव- फाइल फोटो
aajtak.in
  • पटना,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

बिहार में नीतीश कुमार सरकार सोमवार को अपना आखिरी बजट पेश करने जा रही है, इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने गरीब महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह और 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की मांग की है. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि पिछले 20 वर्षों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि नहीं बढ़ाई गई है. उन्होंने मांग की कि 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये की जाए.

Advertisement

गरीब महिलाओं को 2500 रुपये और मुफ्त बिजली
तेजस्वी यादव ने कहा कि गरीब और वंचित वर्ग की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलना चाहिए और राज्य के सभी उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जानी चाहिए. उन्होंने सरकार से अपील की कि इन घोषणाओं को बजट में शामिल किया जाए.

राजद सरकार बनी तो वादे पूरे होंगे
तेजस्वी यादव ने कहा, 'अगर आगामी चुनाव में राजद की सरकार बनती है, तो हर गरीब महिला को 2500 रुपये प्रति माह दिया जाएगा और 200 यूनिट बिजली मुफ्त होगी. युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.' उन्होंने दावा किया कि राजद ने हमेशा अपने चुनावी वादों को पूरा किया है.

आरक्षण को 50% से बढ़ाकर 65% करने की मांग
राजद नेता ने यह भी कहा कि पिछली महागठबंधन सरकार ने बिहार जातीय सर्वे के आधार पर आरक्षण 50% से बढ़ाकर 65% कर दिया था. लेकिन बीजेपी ने इस फैसले को कोर्ट में चुनौती देकर इसे कानूनी पचड़ों में फंसा दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि 'बीजेपी हमेशा आरक्षण खत्म करने का काम करती है. हम चाहते हैं कि 65% आरक्षण को फिर से बहाल किया जाए.' 

Advertisement

तेजस्वी यादव के मुताबिक, इस फैसले के लागू न होने से एससी/एसटी, ओबीसी और ईबीसी वर्गों के उम्मीदवारों को 16% आरक्षण का नुकसान हो रहा है.

बिहार को केंद्र से नहीं मिला पूरा हक
तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि 2025-26 के केंद्रीय बजट में बिहार को नजरअंदाज किया गया है. उन्होंने दावा किया कि बिहार के लोग आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारा जवाब देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement