Advertisement

'लालू यादव को हमने ही बनाया...', विधानसभा में तेजस्वी पर आगबबूला हुए CM नीतीश

बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने हिंदू-मुसलमान के मुद्दे पर तेजस्वी यादव पर हमला बोला. सीएम नीतीश ने कहा, "विपक्ष को पहली की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं है. शाम में पहले कोई बाहर नहीं निकल पाता था. अब की बात अलग है. लालू यादव को मुख्यमंत्री मैंने बनाया".

बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार
शशि भूषण कुमार
  • पटना ,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला. सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "जब हमलोग आए थे तो प्रदेश कि क्या स्थिति थी? शाम को कोई घर से बाहर नहीं निकल सकता था. तुम (विपक्ष) लोगों को कुछ पता नहीं. इन मीडिया वालों से पूछ लो".

सीएम नीतीश जब अपना संबोधन शुरू करने जा रहे थे तब तेजस्वी ने उनका खड़ा होकर विरोध किया. तो सीएम नीतीश ने उन्हें डांट दिया. नीतीश बोले- एक बार गड़बड़ किया तो आप लोगों को हटा दिए थे. दूसरी बार गड़बड़ किया तो फिर हटा दिए.  

यह भी पढ़ें: 'नीतीश की अगुवाई में NDA की फिर से सरकार बनाएंगे...', बिहार चुनाव को लेकर खट्टर ने किया ये ऐलान

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "आज रात में लड़का हो, लड़की हो, महिला हो, कोई जात हो... सब रात में 11–12 बजे तक सड़क पर घूम सकता है. पहले स्वास्थ्य व्यवस्था की कैसी हालत थी. पहले स्वास्थ्य केंद्र में मुश्किल से एक से दो मरीज आते थे. लेकिन, ये संख्या बढ़कर अब 11 हजार तक पहुंच गई. अस्पतालों में दवाइयां अब उपलब्ध रहती हैं".

सीएम नीतीश ने विपक्ष पर हिंदू-मुसलमान की राजनीति करने का भी आरोप लगाया. सीएम ने कहा, "हिंदू-मुस्लिम का पहले झगड़ा कितना होता था. मुसलमान को कुछ होता था उसको बचाने का कोई उपाय करते थे. तुम्हारे पिता लालू प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री मैंने बनाया. तुम्हारी जाति वाले कहते थे- ऐसा मत करो. ये बच्चा है, इसे कुछ पता नहीं. उन्होंने क्या काम किया है यह जब जानते हैं". 

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार को बिहार में एनडीए का नेता घोषित करने में बीजेपी को दिक्कत क्या है?

Advertisement

सीएम नीतीश ने सरकार के कामों को गिनाते हुए बोले- दो लाख 74 हजार शिक्षकों की बहाली की. नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया. पंचायती राज और नगर निकाय में 50 फीसदी महिलाओं को आरक्षण दिया. 2013 में महिला पुलिस को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया. पुलिस की बहाली में तेजी लाया. कब्रिस्तानों की घेरबंदी करवाई. एनडीए सरकार सभी जातियों धर्मों के कार्यों को पूरा करने के लिए संकल्पत है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement