Advertisement

'सीएम थके हारे', तेजस्वी ने घेरा तो मुख्यमंत्री ने लालू को बनाया निशाना, विधानसभा में तीखी बहस की पूरी कहानी

बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. तेजस्वी ने शायराना अंदाज में नीतीश सरकार पर हमला बोला. तेजस्वी बोले- विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण काफी कन्फ्यूजन भरा था. इस दौरान तेजस्वी और सम्राट चौधरी के बीच तीखी बहस हुई. तो सीएम नीतीश कुमार भी तेजस्वी के बयान पर आगबबुला हो गए और कहा कि लालू यादव को सीएम उन्होंने बनाया था.

तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार (फाइल फोटो) तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश के नेतृत्व वाले एनडीए सरकार पर हमला बोला. तेजस्वी ने शायराना अंदाज में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पर तंज कसा. तेजस्वी के भाषण पर विपक्ष और सत्तारूढ़ एनडीए के नेताओं के बीच जोरदार बहस हुई. सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी के बयान पर आगबबूला हो गए.

Advertisement

अभिभाषण पर चर्चा के दौरान तेजस्वी ने कहा, "सरकार खटारा, सिस्टम खटारा, मुख्यमंत्री थका हारा, आदमी घूम रहा मारा मारा. लालू प्रसाद यादव की सरकार ने दलितों-पिछड़े तबके के लोगों को एमएलए, एमपी, एमएलसी और अध्यक्ष बनाकर कमजोर वर्ग को ताकत दी." तेजस्वी के इस बयान पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने उन्हें टोकते हुए बोले- जो नकली समाजवादी हैं, उन्हें सब कुछ नकली ही लगता है. 
 

तेजस्वी के बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने पलटवार करते हुए कहा, "हिंदू-मुस्लिम का पहले झगड़ा कितना होता था? मुसलमान को कुछ होता था उसको बचाने का क्या उपाय करते थे? तुम्हारे पिता लालू प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री मैंने बनाया. तुम्हारी जाति वाले कहते थे- ऐसा मत करो. ये बच्चा है, इसे कुछ पता नहीं. उन्होंने क्या काम किया है यह जब जानते हैं. तुम्हें नहीं पता कि 2005 से पहले शाम के बाद कोई घर से नहीं निकलता था. हम केंद्र में मंत्री थे, सांसद थे, अपने इलाके में पैदल ही जाना पड़ता था".

तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी को याद दिलाया कि वह भी कभी उसी 'इंडिया' गठबंधन के हिस्सा थे, जिसका आज वो विरोध कर रहे हैं. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में मंत्री रहते हुए विजय ने 1990 तक सत्ता का पूरा लाभ उठाया. 

 

Advertisement

तेजस्वी के आरोपों का जवाब देते हुए विजय चौधरी ने कहा, "कांग्रेस में था, लेकिन सत्ता का दुरुपयोग नहीं किया. मैं आपके साथ भी मंत्री रह चुका हूं. मैं हमेशा अपना काम किया. सत्ता का दुरुपयोग करना और दौलत बनाने का काम किसी और का है". 

 

28 फरवरी को बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव विधानसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के दौरान. (फाइल- फोटो)

वहीं, सम्राट चौधरी ने तेजस्वी के आरोप 'आप बीजेपी में नकली आदमी हैं' के जवाब में कहा, "आपके पिता (लालू यादव) ने जिनके साथ गठजोड़ किया, कभी आप उन्हें बुरा-भला कहते थे. ज्यादा याद मत दिलाइए, मुझे भी आपके पिता ने जेल भेजा था".

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बिहार विधानसभा में सत्तापक्ष और विपक्ष में जोरदार हंगामा हुआ. जिसके बाद विपक्ष ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement