Advertisement

बिहार CM नीतीश कुमार की तबीयत खराब, स्थगित की प्रगति यात्रा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में भाग लेने नहीं गए. सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार अस्वस्थ होने के कारण स्वागत समारोह नहीं गए.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फोटो-PTI) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • पटना,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री और JDU नेता नीतीश कुमार रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में अनुपस्थिति होने की वजह से चर्चा में हैं. मुख्यमंत्री गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए सुबह गांधी मैदान गए थे, लेकिन वो दोपहर में अपने घर के ठीक सामने स्थित राजभवन में आयोजित समारोह में भाग लेने नहीं गए. सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार अस्वस्थ होने के कारण राज्यपाल द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में नहीं गए.

Advertisement

राजनीतिक हलकों में चर्चा हो रही है

न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक JDU सुप्रीमो के स्वागत समारोह में शामिल होने और 'महादलित टोले' का दौरा करने में असमर्थता को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी है. नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर सूत्रों का कहना है कि गणतंत्र दिवस परेड के समय ही मुख्यमंत्री अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. सूत्र ने यह भी दावा किया कि कुमार को मौसमी बुखार है.

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने क्यों कहा CM नीतीश कुमार मानसिक रूप से अस्थिर?

एक दिन के लिए प्रगति यात्रा स्थगित

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य की वजह से आज (27 जनवरी) होने वाली प्रगति यात्रा स्थगित कर दी. उनकी तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से पूर्णिया में होने वाली प्रगति यात्रा स्थगित की गई है. इस संबंध में सचिवालय ने एक पत्र जारी किया है. जिसके अनुसार मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा अब 28 जनवरी मंगलवार से शुरू होगी. वहीं नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में बुधवार को कटिहार जाएंगे और 30 जनवरी को मधेपुरा का दौरा करेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement