Advertisement

नवादा अग्निकांड: 'कोई आरोपी बचना नहीं चाहिए', नीतीश कुमार ने ADG को दिया सख्त निर्देश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा के मांझी टोला में आग लगाने की घटना की निंदा की है. उन्होंने एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) को खुद से घटनास्थल पर जाने को कहा है. साथ ही अपनी निगरानी में मामले की जांच करने का निर्देश दिया है.

नीतीश कुमार नीतीश कुमार
aajtak.in
  • नवादा,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा के घटना की निंदा की है. मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  सीएम ने सभी संदिग्धों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए एडीजी -लॉ एंड ऑर्डर को आदेश दिया है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने नवादा के मांझी टोला में 21 घरों में आग लगा दी थी.  

Advertisement

सीएमओ के बड़े अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि सीएम ने इस बात पर जोर डाला है कि जिन लोगों ने कानून को अपने हाथों में लिया है. उनलोगों को जरूर सजा मिलेगी. उन्होंने सभी डीएम और एसपी को यह निर्देश दिया है कि पुलिस पूरे प्रदेश में कानून का राज सुनिश्चित करने पर ध्यान दें. 

इसके अलावा सीएम ने सभी डीएम और एसपी को सभी जेलों में तलाशी अभियान चलाने का निर्देश दिया है. ताकि, किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके. जहां तक नवादा मामले की बात है तो घटना के प्राथमिक कारण के रूप में जमीन विवाद सामने आया है. जमीन विवाद के कारण ही बुधवार को नवादा में मुफ्स्सिल थाना क्षेत्र के मांझी टोला में आग लगाने की घटना हुई.

नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने न्यूज एजेंसी को बताया कि घरों में आग लगाने के आरोप में  जिला पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. आगे की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. मामले में के बाकी संदिग्धों को गिरफ्तार करने के लिए तलाश जारी है. डीएम ने बताया कि मांझी टोला में कुछ लोगों के एक समूह ने करीब 21 घरों में आग लगा दी थी. जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और वहां हुई क्षति के आकलन में जुटी हुई है.

Advertisement

हमलोग वहां राहत सामग्री का वितरण करवा रहे हैं. इसमें खाना और पीने का पानी शामिल हैं. इसके अलावा बेघर हो गए पीड़ितों के लिए टेम्प्रोरी टेंट्स भी लगाए गए हैं. डीएम ने इस बात का खंडन किया है कि इस घटना में मवेशियों को जलाया गया है, क्योंकि घटनास्थल से ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं. 

वहीं नवादा एसपी अभिनव धीमान ने कहा कि शाम करीब 7 बजे मांझी टोला में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके तुरंत बाद पुलिस बल अग्निशमन दस्ता के साथ वहां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. उन्होंने इस बात कि पुष्टि की है कि शुरुआती जांच में जमीन विवाद के कारण घटना हुई है. वहीं दूसरे पुलिस अधिकारी ने दावा किया है कि इस दौरान फायरिंग भी हुई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement