Advertisement

दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत पर नीतीश ने दी बधाई, बिहार सीएम ने की मोदी की तारीफ

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिलने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी को बधाई दी है. नीतीश ने पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ की है. बता दें कि दिल्ली के बाद अब इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके लिए नीतीश के नेतृत्व में एनडीए तैयारी में जुट गया है.

नीतीश ने पीएम मोदी को दिल्ली में जीत की दी बधाई नीतीश ने पीएम मोदी को दिल्ली में जीत की दी बधाई
aajtak.in
  • पटना,
  • 08 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर बीजेपी को बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ की है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई, जहां जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास जताया है. इस ऐतिहासिक जीत के लिए नरेंद्र मोदी जी को शुभकामनाएं.

Advertisement

दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में आई बीजेपी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जिससे आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार सत्ता से बाहर हो गई. यह 27 सालों में पहली बार है जब बीजेपी को दिल्ली में सरकार बनाने का मौका मिला है.

बुराड़ी सीट पर जेडीयू की हार

भाजपा की सहयोगी पार्टी जेडीयू JDU ने दिल्ली में बुराड़ी सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे करारी हार का सामना करना पड़ा. AAP के उम्मीदवार ने जेडीयू प्रत्याशी को 20,000 से अधिक वोटों के अंतर से हरा दिया.

बिहार चुनाव से पहले बीजेपी को मिली मजबूती

बता दें कि दिल्ली में भाजपा की जीत ऐसे समय में मिली है जब बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए पांचवीं बार बिहार में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. बिहार विधानसभा में भाजपा फिलहाल जेडीयू से कमजोर स्थिति में है.

Advertisement

महाराष्ट्र और हरियाणा के बाद दिल्ली में जीत

दिल्ली की इस बड़ी जीत से ठीक पहले भाजपा ने महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में भी शानदार प्रदर्शन किया था. इन जीतों से बीजेपी को आगामी बिहार चुनाव में और अधिक आत्मविश्वास मिला है. भले ही नीतीश कुमार ने दिल्ली में भाजपा की जीत पर खुशी जताई हो, लेकिन बिहार में आगामी चुनावों में जेडीयू और भाजपा के बीच सीट बंटवारे और नेतृत्व को लेकर खींचतान हो सकती है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement