Advertisement

पटना समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, सीएम नीतीश कुमार ने किया हवाई सर्वे

बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद सीएम नीतीश कुमार ने आज हवाई सर्वेक्षण किया और हालात का जायजा लिया. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं जिसके बाद नीतीश कुमार ने अधिकारियों को राहत बचाव कार्य को बेहतर करने के निर्देश दिए है.

नीतीश कुमार ने किया हवाई दौरा नीतीश कुमार ने किया हवाई दौरा
aajtak.in
  • पटना,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

बिहार में गंगा के बढ़ते जलस्तर के बाद पटना के निचले इलाकों समते कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा के बढ़ते जलस्तर का लेकर पटना और वैशाली जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया.

हाल की बारिश के कारण जल स्तर बढ़ गया है, जिससे आस-पास के इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक बयान के अनुसार, सीएम ने इस बात पर जोर दिया कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक अधिकारियों को सतर्क रहने और आपात स्थिति के दौरान दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर लगाने का निर्देश दिया गया है. बयान में कहा गया है, 'प्रभावित क्षेत्रों में राहत, बचाव और पुनर्वास के लिए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए. अधिकारियों को जहां भी जरूरत हो, राहत और बचाव कार्य करना चाहिए.'

सीएम ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश

गंगा फिलहाल पटना के गांधी घाट, दीघा घाट और हाथीदह में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसके अतिरिक्त, हाल के दिनों में वैशाली, सारण, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल और सहरसा में कई नदियों में जल स्तर काफी बढ़ गया है. झारखंड में भारी बारिश के कारण फल्गु और सकरी नदियों पर बने छोटे बांधों के क्षतिग्रस्त होने से पटना ग्रामीण और नालंदा जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित इलाकों में पटना के पंडारक और फतुहा ब्लॉक के कुछ हिस्से और नालंदा के हिलसा ब्लॉक के गांव शामिल हैं. सीएम नीतीश कुमार ने कोसी नदी पर 414.74 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल की आधारशिला रखने के लिए सहरसा का भी आज दौरा किया.

यह पुल खुजरा देवा चौक को डेंग राही घाट से जोड़ेगा. सीएम ने सहरसा में पुनर्निर्मित मां बिसाहड़ा भगवती मंदिर का भी उद्घाटन किया और वहां पूजा-अर्चना की. इसके अलावा, सीएम ने मंदिर के पास एक टैंक में मछलियों को खाना भी खिलाया.

इस बीच, बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) ने शुक्रवार को गंगा नदी के किनारे के 11 जिलों के अधिकारियों से प्रभावित लोगों के राहत, बचाव और पुनर्वास के लिए तत्काल कदम उठाने को निर्देश दिया है.

डीएमडी द्वारा शुक्रवार को यहां जारी एक बयान के अनुसार, डीएमडी के एडिशनल मुख्य सचिव (एसीएस) प्रत्यय अमृत ने आज 11 जिलों के संबंधित अधिकारियों के साथ एक आभासी समीक्षा बैठक की और उनके संबंधित विभिन्न स्थानों पर स्थिति के बारे में जानकारी ली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement