Advertisement

बिहार: मुंगेर में मॉर्निंग वॉक पर निकले RJD के प्रदेश महासचिव को बेखौफ बदमाशों ने मारी गोली 

बिहार के मुंगेर में बेखौफ अपराधियों ने RJD के प्रदेश महासचिव पंकज यादव को गोली मार दी. उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. आरजेडी नेता सुबह जब मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

तेजस्वी यादव के साथ खड़े हैं पंकज यादव (फाइल फोटो) तेजस्वी यादव के साथ खड़े हैं पंकज यादव (फाइल फोटो)
गोविंद कुमार
  • मुंगेर,
  • 03 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

बिहार के मुंगेर में बेखौफ अपराधियों ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश महासचिव पंकज यादव को गोली मार दी. उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. आरजेडी नेता सुबह जब मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
यह घटना सफिया सराय थाना इलाके के हवाई अड्डा मैदान की है. गुरुवार की सुबह जब आरजेडी नेता पंकज यादव मॉर्निंग वॉक पर निकले तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. उन्हें गंभीर हालत में प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि अबतक सामने नहीं आया है कि आरजेडी नेता को किसने और क्यों गोली मारी.  

Advertisement

RJD बोली- विपक्षी दलों के नेताओं को किया जा रहा टारगेट

इस घटना पर आरजेडी नेता एजाज़ अहमद ने कहा कि बिहार में विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है. सुशासन खत्म हो चुका है, जिस तरह उत्तर प्रदेश में खास लोगों को निशाना बनाया जा रहा है उसी रास्ते पर बिहार है. उत्तर प्रदेश और बिहार में अब कोई अंतर नहीं रह गया है. जानबूझकर विपक्षी नेताओं को टारगेट किया जा रहा है. सरकार का इकबाल पूरी तरह खत्म हो चुका है और कानून व्यवस्था बची नहीं है. 

पटना में दो दिन पहले प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

बीते एक अक्टूबर को पटना में बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी थी. मृतक के बड़े भाई ने बताया कि उसका भाई जमीन खरीदने और बेचने का काम करता था. एक प्लाट को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसको लेकर पंचायत भी हुई थी और अब मेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था और मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

बीते महीने ही बीजेपी नेता की हुई थी हत्या

बीते महीने ही पटना सिटी में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन किया था. सीसीटीवी फुटेज से पहचान के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपी से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement