Advertisement

कोटा जाना था, पिता ने नहीं दिए पैसे तो खुद को करा लिया 'किडनैप'

बिहार के कैमूर जिले का रहने वाला एक युवक कोटा पढ़ने जाना चाहता था लेकिन पिता जी से पैसे नहीं मिल रहे थे. उसने पैसे के लिए एक साजिश रची और खुद का ही अपहरण करवा लिया. बाद में दो लाख रुपये की डिमांड की गई तो पिता ने थाने में शिकायत दी. पुलिस की एक टीम ने युवक को कोलकाता से बरामद किया है.

पुलिस (Representative Image) पुलिस (Representative Image)
रंजन कुमार त्रिगुण
  • कैमूर,
  • 04 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

बिहार के जिले कैमूर के भगवानपुर थाना क्षेत्र के पहड़िया गांव का रहने वाला प्रिंस कुमार कोटा में पढ़ाई करना चाहता था. उसकी बहन की शादी के लिए पिता जी पैसा जमा कर रहे थे लेकिन वह पढ़ाई के लिए पैसे की डिमांड कर रहा था. पिता जी ने कहा पहले बेटी की शादी हो जाए फिर पढ़ाई के लिए कोटा चला जाएगा लेकिन बेटा नहीं माना. युवक ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी. 

Advertisement

घर से 1 फरवरी को इंटरमीडिएट के एग्जाम देने के लिए मोहनिया गया लेकिन वापस नहीं लौटा. मोबाइल पर परिजनों के अपहरण कर लिए जाने और दो लाख रुपये की फिरौती मांगने को लेकर फोन गया तो परिजनों के कान खड़े हो गए. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी भभुआ थाने की पुलिस को दी, जहां कैमूर एसपी के निर्देश पर भभुआ डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर युवक की तलाश शुरू की गई.

ये भी पढ़ें: 'लालू यादव के बेटे को खेलने के लिए खिलौना देंगे', तेजस्वी के 'खेला बाकी है' पर बोले सम्राट चौधरी

युवक पिता से मांग रहा था दो लाख रुपये

मोबाइल सर्विलांस के आधार पर उसे परिजनों के सहयोग से कोलकाता रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया. पुलिस के पूछताछ में युवक ने बताया वह कोटा में पढ़ाई करना चाहता था. पिता से पैसे मांग रहा था. नहीं देने पर वह अपहरण की साजिश कर दो लाख रुपये के लिए जुगाड़ बनाने की कोशिश की, जहां पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

जानकारी देते हुए लड़के के पिता राम जी शाह ने बताया 1 फरवरी को बेटा एग्जाम देने के लिए गया हुआ था, लेकिन शाम में मोबाइल पर फोन आया उसे कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है. फिर उनसे दो लाख रुपए फिरौती की मांग की जाने लगी, जिसकी जानकारी उन्होंने भभुआ थाने को दी.

ये भी पढ़ें: बिहार में लगातार तीन दिन बारिश, फिर सताएगा कोहरा! जानें पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

कोलकाता रेलवे स्टेशन पर था युवक

कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि प्रिंस कुमार ने अपनी झूठी अपहरण की शादी से रचा था. वह एग्जाम देने के लिए घर से एक तारीख को निकला था. शाम को अपहरण होने की जानकारी परिजनों को दी थी और फिर दो लाख रुपए की फिरौती मांगा जा रहा था. जिस मामले में भभुआ डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर तकनीकी अनुसंधान के आधार पर लड़के को कोलकाता रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement