Advertisement

बिहार: 85 करोड़ के बैंक लोन फ्रॉड में ED का एक्शन, ससुर-दामाद सहित 4 गिरफ्तार... RJD नेता का भी आया था नाम

प्रवर्तन निदेशालय (ED) पटना ने VSV कोऑपरेटिव बैंक में करीब 85 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कुछ दिन पहले ED ने बिहार में RJD नेता और बिहार के पूर्व मंत्री के आवास समेत 18 जगहों पर रेड की थी. इसी मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह मामला 85 करोड़ के बैंक फ्रॉड का है, जिसकी जांच की जा रही है.

बैंक लोन फ्रॉड में ED का एक्शन. (Representational image) बैंक लोन फ्रॉड में ED का एक्शन. (Representational image)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बिहार के बहुचर्चित बैंक लोन फ्रॉड केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह मामला 85 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़ा है, जिसमें फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से बैंकों से लोन लिया गया था. कुछ दिन पहले ED ने बिहार के विभिन्न इलाकों में रेड डाली थी. ये छापा RJD नेता और बिहार के पूर्व मंत्री समेत 18 ठिकानों पर मारा गया था, जिसमें कई अहम दस्तावेज और सबूत ED के हाथ लगे थे.

Advertisement

इस बैंक फ्रॉड के तहत आरोपियों ने गलत जानकारी और जाली दस्तावेजों के सहारे बैंक से लोन हासिल किया. जांच में यह भी सामने आया कि इस घोटाले में कई प्रभावशाली व्यक्तियों का हाथ हो सकता है. ED ने जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें दो आरोपी रिश्ते में ससुर-दामाद हैं. ED अब इस मामले में गहराई से जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: बिहार में RJD नेता आलोक मेहता के घर ED का छापा... 85 करोड़ के लोन फ्रॉड केस में 18 ठिकानों पर ली जा रही तलाशी

इस फ्रॉड केस में बैंक के तत्कालीन सीईओ विपिन तिवारी को मुख्य आरोपी बनाया गया है. विपिन पर फर्जी लोन अकाउंट के माध्यम से जनता के पैसों की हेराफेरी करने और इसे विभिन्न खातों में ट्रांसफर करने का आरोप है. वहीं विपिन तिवारी के ससुर और इस घोटाले के प्रमुख साजिशकर्ता राम बाबू शांडिल्य ने मनी लॉन्ड्रिंग में विपिन की मदद की.

Advertisement

राम बाबू का नाम उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल कोऑपरेटिव बैंक के 30 करोड़ रुपये के घोटाले में भी आया है. वहां राम बाबू के पास बैंक के प्रमोटर और चेयरमैन का ओहदा था. इन दोनों के अलावा नितिन मेहरा और संदीप सिंह पर घोटाले की रकम को छिपाने और मनी लॉन्ड्रिंग में विपिन तिवारी का साथ देने का आरोप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement