Advertisement

महाकुंभ मेले में स्नान के लिए गए बिहार के एक ही परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत

महाकुंभ मेले में स्नान के लिए गए बिहार के एक ही परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. दरअसल ये परिवार अपने घर लौट रहा था और इसी दौरान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इसमें मोतिहारी के रहने वाले पति-पत्नी और दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
सचिन पांडेय
  • मोतिहारी,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने के बाद घर लौट रहे बिहार के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. दरअसल मोतिहारी के रहने वाले एक परिवार के चार लोग स्नान करने के बाद कार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई जिसमें चारों की दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement

एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

मृतकों में एक ही परिवार के पति ,पत्नी और दो मासूम बच्चे शामिल हैं. सभी की मौके पर मौत हो गई. घटना उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुई. सभी मृतक मोतिहारी के पिरारी गांव के रहने वाले हैं. घटना के बाद परिवार में हाहाकार मचा हुआ है  और सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.

रिपोर्ट के मुताबिक जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय कार और ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी तरफ से आ रही एक ट्रक से टकरा गई और लगभग बीस फिट तक ट्रक के साथ घिसटती चली गई. घटना रात्रि करीब एक बजे के आसपास हुई.

दिल्ली में रहता था मृतक का पूरा परिवार

Advertisement

मृतक ओमप्रकाश पेशे से चार्टर अकाउंटेंट थे. वो दिल्ली के उत्तम नगर में अपने परिवार के साथ रहते थे और तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. उनकी पढ़ाई मोतिहारी के गुरुकुलम में हुई उसके बाद उन्होंने पटना और दिल्ली में आगे की पढ़ाई की थी.

उनकी शादी मुंगेर के जमालपुर की रहने वाली पूर्णिमा से साल 2015 में हुई थी और वो दिल्ली में ही रहकर नौकरी करते थे. घटना के बाद पूरे परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ है. उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद उनकी मां की स्थिति काफी खराब है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement