Advertisement

गिरिराज सिंह ने लालू परिवार पर साधा निशान, कहा- जोड़-तोड़ की राजनीति तेजस्वी के पिता ने शुरू की

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बहुमत सिद्ध किए जाने के बाद तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी के पिता ने ही पार्टी को तोड़ना सबसे पहले शुरू किया था. अब तेजस्वी यादव ने वही करने की कोशिश की.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • पटना,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बहुमत सिद्ध किए जाने के बाद तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी के पिता ने ही पार्टी को तोड़ना सबसे पहले शुरू किया था. अब तेजस्वी यादव ने वही करने की कोशिश की. वही तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहा जाना की मोदी की गारंटी तो है, लेकिन नीतीश की गारंटी कौन लेगा? गिरिराज सिंह ने कहा, इस बात की गारंटी हम लोग जरूर लेंगे कि तेजस्वी सत्ता में नहीं आएंगे इसकी गारंटी है.
 
तीन विधायक के गायब होने पर कार्रवाई के सवाल पर गिरिराज सिंह सवाल पर बचते नजर आए. तेजस्वी यादव ने कैकई से कंपेयर किए जाने पर कहा कि चलनी हंसे, सूप को नहीं हंसना चाहिए जिसमें बहुत छेद हो. जो भ्रष्टाचार का प्रतीक हो बिहार से धोखा किया हो वो न हंसे. 

Advertisement

आगे उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने का श्रेय भाजपा को जाता है. 90 के दशक का पेपर अभी मौजूद है, जिसमें कैलाशपति मिश्र ने उनका समर्थन किया था. तेजस्वी यादव के द्वारा सोमवार को विधानसभा में कर्पूरी ठाकुर के ऊपर दिए गए बयान कि आरक्षण का बिल जनसंघ ने ही रद्द किया था. इस पर सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि तेजस्वी ने कर्पूरी ठाकुर के बारे में भी झूठ कहा. कर्पूरी ठाकुर और कैलाशपति मिश्र ने जो आरक्षण का फार्मूला बनाया, जब लालू प्रसाद सरकार में आए तो सारे आरक्षण के फार्मूले को ध्वस्त कर दिया.

इनपुट- शुभम निराला

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement