Advertisement

Bihar Floor Test Live Updates: नीतीश ने विश्वास मत हासिल किया, पक्ष में पड़े 129 वोट, विपक्ष का वॉकआउट

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 फरवरी 2024, 4:23 PM IST

Bihar Floor Test LIVE: बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद अहम रहा. नीतीश सरकार ने विधानसभा में पेश विश्वास मत में जीत हासिल कर ली है. एनडीए के पक्ष में कुल 129 वोट पड़े हैं. इस बीच विपक्ष ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया था. इससे पहले पटना में सियासी उठापटक देखने को मिली.

Bihar Floor Test LIVE: बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद अहम रहा. नीतीश सरकार ने विधानसभा में पेश विश्वास मत में जीत हासिल कर ली है. एनडीए के पक्ष में कुल 129 वोट पड़े हैं. इस बीच विपक्ष ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया था. इससे पहले पटना में सियासी उठापटक देखने को मिली. आरजेडी, कांग्रेस समेत महागठबंधन में शामिल सभी विधायकों को पटना में तेजस्वी आवास पर रोका गया था, वहीं बीजेपी-जेडीयू विधायकों को चाणक्य होटल और पाटलिपुत्र होटल में रखा गया था.

बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें है. बहुमत का आंकड़ा 122 है, जबकि NDA के पास 128 विधानसभा सदस्य हैं. जिसमें बीजेपी के पास 78 सीटें, JDU के पास 45 सीटें, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के पास 4 सीटें और एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह भी साथ हैं. जबकि विपक्ष के पास 114 विधायक हैं. इसमें आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19, सीपीआई (एमएल) के 12, सीपीआई (एम) के 2, सीपीआई के 2 विधायक हैं. 

3:37 PM (एक वर्ष पहले)

नीतीश कुमार ने जीता विश्वास मत

Posted by :- Ritu Tomar

बिहार विधानसभा में सोमवार को नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. एनडीए सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े हैं जबकि आरजेडी समेत विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया. सदन में बहुमत का आंकड़ा 122 है. इससे पहले सदन के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ था.

 

3:32 PM (एक वर्ष पहले)

नीतीश सरकार के विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग

Posted by :- Ritu Tomar

बिहार में पेश विश्वास प्रस्ताव पर विधानसभा में वोटिंग हो रही है. लेकिन इस बीच विपक्ष ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया है. 

3:28 PM (एक वर्ष पहले)

नीतीश की दो टूक, हम हर गड़बड़ी की जांच करेंगे

Posted by :- Ritu Tomar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में पेश विश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कहा कि हम विकास का काम, लोगों के हित में काम करते रहेंगे. 2021 में सात निश्चय शुरू किया, आज कितना फायदा हुआ है. इसको हम सब जारी रखे हैं. बिहार का विकास होगा. समाज के हर तबके का ध्यान रखेंगे. इन लोगों का जो कुछ भी होगा. हम इन लोगों को इज्जत दिए थे और हमें पता चला कि ये लोग कमा रहे हैं. आजतक जब ये पार्टी हम लोगों के साथ थी, कभी इधर उधर नहीं किया. अभी भी आप एक ही जगह सबको रखे हुए थे. कहां से पैसा आया, हम सब जांच करवाएंगे. और याद रखिएगा, आप लोगों की पार्टी ठीक नहीं कर रही है, गौर कर लीजिएगा. इधर वाला सब आपका साथ देगा. आपको जब कोई समस्या हो, आकर मिलिएगा और आपकी समस्या का समाधान हम करेंगे. हम सबका ख्याल रखेंगे. लेकिन राज्य के हित में काम कर रहे हैं, राज्य के हित में काम होगा. हम ही तीन लोग साथ रहेंगे और तीनों काम करेंगे.

3:25 PM (एक वर्ष पहले)

CM नीतीश कुमार विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव का जवाब दे रहे 

Posted by :- Ritu Tomar

2005 से बिहार में काम करना शुरू किया. 2005 से पहले कोई बिहार से बाहर नहीं निकलता था. हमने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया. अब हम अपनी पुरानी जगह आ गए हैं

Advertisement
3:00 PM (एक वर्ष पहले)

मांझी ने दिया तेजस्वी को जवाब

Posted by :- Rishi Kant

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा, मैं सरकार द्वारा लाए गए विश्वास प्रस्ताव का समर्थन करता हूं. तेजस्वी जी से कहना चाहता हूं कि संगति बहुत महत्वपूर्ण चीज है. जिसके साथ में हम रहेंगे तो जरूर हमारी मानसिकता में कहीं न कहीं गड़बड़ी आ जाएगी. निश्चित रूप में इस प्रकार के हमारे तेजस्वी और उनके साथी लोग हैं और बिहार में 2005 के पहले की स्थिति पैदा कर रहे थे, जिसकी चर्चा मुक्यमंत्री तेजस्वी के सामने करहा, भाई 2005 के पहले की स्थिति नहीं आने दूंगा. इसके लिए हम उनका धन्यवाद देते हैं. वो स्थिति नहीं आए, इसके लिए उन्होंने बदला है और एनडीए का साथ आए हैं. 

2:52 PM (एक वर्ष पहले)

कैसे स्पीकर की कुर्सी से हटे अवध बिहारी?

Posted by :- Rishi Kant

विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले ही तेजस्वी यादव के तीन विधायकों ने पाला बदल लिया. जानें कैसे स्पीकर की कुर्सी से हटे अवध बिहारी चौधरी.

पढ़ें- तेजस्वी के 3 विधायकों ने बदला पाला, NDA के साथ बने रहे मांझी... तब स्पीकर की कुर्सी से हटे अवध बिहारी
 

2:31 PM (एक वर्ष पहले)

खेत लिखवाकर लोगों को नौकरियां दीं: विजय सिन्हा

Posted by :- Rishi Kant

बिहार के डिप्टी सीएम सिन्हा ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहा कि ये नौकरी की बात करते हैं. इन्होंने खेत लिखवाकर लोगों को नौकरियां दीं.  आपकी सरकार में जंगलराज बना दिया गया था, लेकिन एनडीए सरकार में हमने जंगलराज पर काबू कर नागरिकों को सुरक्षित जीवन दिया है. 

 

2:22 PM (एक वर्ष पहले)

नेचर और सिग्नेचर नहीं बदलता: विजय सिन्हा

Posted by :- Rishi Kant

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि वंशवाद के कारण विवश होकर इनकी प्रताड़ना हमने देखी है. लोगों का नेचर और सिग्नेचर नहीं बदलता है. कई विधायक ऐसे हैं, जिनमें क्षमता है, लेकिन उन्हें महत्व नहीं दिया गया. 

2:17 PM (एक वर्ष पहले)

विजय सिन्हा ने दिया तेजस्वी को जवाब

Posted by :- Rishi Kant

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के आरोपों पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा, मैं बता दूं कि पार्टी के नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी, हमने ईमानदारी से निर्वहन करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा, जो व्यक्ति अपने आपको समाजवादी परिवार का कहते हैं, उनका ऐसा चरित्र नहीं होता है. समाजवाद का चरित्र ऐसा नहीं होता कि कथनी और करनी में अलग हो. सत्ता के लिए समझौता करने वाले लोग हैं.

Advertisement
2:15 PM (एक वर्ष पहले)

पुरानी पेंशन लागू कराइएगा: तेजस्वी ने नीतीश के सामने रखी मांग

Posted by :- Rishi Kant

तेजस्वी ने कहा, अब आपकी सरकार बनी है, हम यह कहना चाहते हैं कि आपकी सरकार से हमारी मांग है पुरानी पेंशन को जरूर लागू कराइएगा. क्रेडिट हम आपको देंगे. केंद्र की योजना को कितना घटौती हुआ, वो याद आता है. कैबिनेट की मीटिंग में नीतीश जी आगबबूला हो जाते थे, वो जरूर लीजिएगा. जिसको भी स्वास्थ्य मंत्री बनाइएगा, बिहार के बाहर रहने वाले लोगों के लिए 5 लाख की योजना लागू करा दीजिए ताकि डबल इंजन की सरकार विशेष पैकेज मिले. कम से कम विशेष राज्य का दर्जा दिला दीजिए. 
 

2:11 PM (एक वर्ष पहले)

तेजस्वी ने बागियों को इस तरह धोया

Posted by :- Rishi Kant

उन्होंने कहा, समय आएगा तो तेजस्वी आएगा. चेतन मेरा छोटा भाई, उसके लिए आपने कुछ नहीं किया तो हमने टिकट देकर जिताने का काम किया. उनके पिता के नहीं चेतन के काम पर दिया. बिहार को आगे ले जाने के लिए हम युवाओं को आगे करते हैं. वहीं नीलम जी के पाला बदलने पर कहा, हम उनके निर्णय का स्वागत करते हैं. 
 

2:05 PM (एक वर्ष पहले)

जबतक स्थिर सरकार नहीं, तब तक बिहार का विश्वास नहीं: तेजस्वी

Posted by :- Rishi Kant

हम लोग बिहार के हित और तरक्की के लिए, स्थिरता जब तक नहीं रहेगी सरकार में, तब तक विकास संभव नहीं है. हमको पीड़ा होती है जेडीयू विधायकों के प्रति, जनता के प्रति विधायक कैसे जवाब देंगे. अब आपसे कोई पूछेगा कि नीतीश जी तीन-तीन बार शपथ ली, क्या बोलेंगे. उन्होंने कहा कि हम तो कहेंगे कि हमने नौकरी दीं. 

 

2:02 PM (एक वर्ष पहले)

तेजस्वी ने जीतनराम मांझी से पूछा

Posted by :- Rishi Kant

तेजस्वी ने कहा, जीतनराम मांझी जी जब आप पर  नीतीश कुमार गुस्सा हुए तो उन्होंने कहा था कि पता नहीं नीतीश जी को कोई क्या खिला देता था. हम तो चिंता की बात रख रहे हैं कि आपको अगर चिंता है तो बगल में कमरा लेकर दवा कीजिए. 

 

2:01 PM (एक वर्ष पहले)

तेजस्वी ने पूछा कि क्रेडिट क्यों न लें?

Posted by :- Rishi Kant

तेजस्वी ने नीतीश कुमार से पूछा कि सरकारी नौकरी का क्रेडिट क्यों न लें? उन्होंने कहा, पहले तो नौकरी नहीं मिलता था. आरजेडी के पास था शिक्षा विभाग तो क्रेडिट हम लोग क्यों न लें. हम आप लोगों को सचेत कर देते हैं. अगर आप लोग अभी सरकार में हैं तो काम करेंगे तो आप क्रेडिट नहीं लेंगे क्या बताइए.

Advertisement
1:58 PM (एक वर्ष पहले)

कर्पूरी ठाकुर को लेकर तेजस्वी ने नीतीश को घेरा

Posted by :- Rishi Kant

बिहार में जाति आधारित गणना को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल को खड़ा कर दिया था. कर्पूरी ठाकुर जी के साथ, हमारे पिता के साथ काम कर चुके है. आपको तो पता था कि जनसंघ उस सरकार में था, कर्पूरी जब आरक्षण बढ़ा दिए तो यही जनसंघ वाला ही उनको हटाया था. वही बीजेपी वाले कहते थे कि आरक्षण कहां से आई और मुख्यमंत्री जी आप कहां चले गए? 

भारत रत्न डील करने के लिए बना लिया है. सम्मान नहीं करते हैं, डीलिंग करते हैं. केवल वोटबैंक की राजनीति के लिए करते हैं. लालू जी सरकार में 12 प्रतिशत, राबड़ी जी सरकार में 18 प्रतिशत हुआ. हमने उसको बढ़ाकर 75 फीसदी तक कर दिया. हम लोग सिद्धांतवादी लोग हैं, एक जगह खड़े होते हैं तो मजबूती से खड़े होते हैं. हमारे पिता लालू जी हैं. हम उनके बेटा हैं. हम इन चीजों से डरते नहीं हैं. हम संघर्ष करते रहेंगे. 


 

1:54 PM (एक वर्ष पहले)

हमने 17 महीने में काम करके दिखाया: तेजस्वी

Posted by :- Rishi Kant

आरजेडी नेता ने कहा कि हम बोले थे कि अगर हम आपके साथ आएंगे, आप विश्वास दिलाइए कि हमने जो वादा किया था कि 10 लाख नौकरी देंगे, उसके बाद सीएम ने कहा कि वित्त सचिव जा रहे हैं. वो आपको एक्सप्लेन कर देंगे. वो हमें फाइल दिखाते हैं, कैसे होगा. हमने बोल दिया किसी भी हालत में ये काम हमें करना है. आप असंभव बोल देते थे, लेकिन हमने 17 महीने में काम करके दिखाया. जो थके हुए मुख्यमंत्री थे, उनको हमने दौड़ाने का काम कराया है.
 

1:52 PM (एक वर्ष पहले)

आपका भतीजा बिहार में मोदी को रोकेगा: तेजस्वी

Posted by :- Rishi Kant

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि आपको मुझे बता देना चाहिए था कि आप हमें छोड़कर जाने जा रहे हैं. 2020 में हमने महागठबंधन बनाया था, लेकिन हमारे गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा, जो झंडा आप उठाकर चले थे कि मोदी को देश में रोकना है, अब आपका भतीजा झंडा उठाकर मोदी को बिहार में रोकने का काम करेगा.  

 

1:50 PM (एक वर्ष पहले)

मोदी जी गारंटी लेंगे नीतीश जी नहीं पलटेंगे: तेजस्वी

Posted by :- Rishi Kant

सम्राट चौधरी की पगड़ी को लेकर तेजस्वी ने कहा कि उन्हें हमारे चाचा ने सलाह दी होगी कि पगड़ी उतार लें. सम्राट चौधरी के पिता हमारे दल में रहे हैं, उन्होंने नीतीश जी के बारे में क्या कहा है, वो हम बताना नहीं चाहते हैं. बिहार के बच्चों से पूछ लो कि वो क्या क्या शब्द का इस्तेमाल करेंगे वो हम नहीं बोल सकते हैं. उन्होंने कहा, मोदी जी गारंटी लेंगे क्या नीतीश जी नहीं पलटेंगे.
 

1:44 PM (एक वर्ष पहले)

हमारी महागठबंधन सरकार ने लाखों युवाओं को रोजगार दिया: तेजस्वी

Posted by :- Rishi Kant

तेजस्वी ने कहा कि क्या कारण है, कभी इधर-कभी उधर है. आपने ही कहा था कि आपके बाप से पैसा लाएगा जो रोजगार देगा. हमने वादा किया था कि खाली पड़े हुए पदों को भरेंगे. जो खाली पद पड़े थे, हमारी गठबंधन सरकार ने भरने का काम किया. जब बीजेपी को आप धोखा देना चाह रहे थे. हम आपके साथ नहीं आना चाहते हैं, लेकिन देशभर के नेताओं का दबाव है कि एक बार 2024 के चुनाव में एकजुट हो जाएं मोदी जी हराने का काम करें. 

Advertisement
1:42 PM (एक वर्ष पहले)

तेजस्वी का नीतीश पर हमला

Posted by :- Rishi Kant

तेजस्वी ने कहा, नीतीश कुमार ने हमें पहले भी आशीर्वाद दिया था कि अब यही आगे बढ़ेगा. हम मानते हैं कि हम वनवास नहीं आए हैं. नीतीश जी ने हमें कहा था कि बीजेपी वाला ईडी-सीबीआई लगाकर फंसाने का काम करते हैं. आखिर क्या ऐसा हुआ कि आपको ये निर्णय लेना पड़ा. आपने बोला था कि हम एनडीए को इसलिए छोड़ा था क्योंकि हमारी पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया था. आपने कहा था कि हम लोगों का एक ही लक्ष्य है कि देशभर के विपक्षी दलों को एकजुट करना है. 
 

1:39 PM (एक वर्ष पहले)

तेजस्वी का सम्राट चौधरी पर हमला

Posted by :- Rishi Kant

तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी पर हमला करते हुए कहा कि आपकी ऑरिजिनल मां आरजेडी है. विजय सिन्हा ने इतिहास रच दिया है. एक ही टर्म में नेता विरोधी दल, स्पीकर और डिप्टी सीएम भी बन गए हैं. इसके लिए आपको बधाई देना चाहते हैं. हम मुख्यमंत्रीजी की इज्जत करते आए हैं, करते रहेंगे. हम इनके नेतृत्व में काम कर चुके हैं. 
 

1:36 PM (एक वर्ष पहले)

नीतीश कुमार ने सदन में रखा विश्वास प्रस्ताव

Posted by :- Rishi Kant

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव रख दिया है.

1:33 PM (एक वर्ष पहले)

स्पीकर के खिलाफ प्रस्ताव पास

Posted by :- Rishi Kant

अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा के स्पीकर पद से हटाने का प्रस्ताव ध्वनि मत से पास हो गया है. इस प्रस्ताव पर वोटिंग हुई. स्पीकर के खिलाफ पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 वोट मिले हैं. 
 

1:26 PM (एक वर्ष पहले)

स्पीकर को हटाने को लेकर गिनती जारी

Posted by :- Rishi Kant

अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा के स्पीकर पद से हटाने का प्रस्ताव ध्वनि मत से पास हो गया है. इस प्रस्ताव पर वोटिंग हो रही है. सदन के सदस्यों की गिनती सचिव द्वारा की जा रही है. स्पीकर को लेकर काउंटिंग से नीतीश सरकार को लेकर क्लीयर हो जाएगा कि सरकार बहुमत पास करेगी या नहीं.
 

Advertisement
1:23 PM (एक वर्ष पहले)

विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा

Posted by :- Rishi Kant

अवध बिहारी चौधरी को स्पीकर पद से हटा दिया गया है. उनके खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है. जिसके बाद सदन में विपक्षी विधायकों का हंगामा भी दिखाई दिया. 

1:21 PM (एक वर्ष पहले)

नवादा से पटना पहुंचाए गए जेडीयू विधायक

Posted by :- Rishi Kant

बिहार के नवादा में जेडीयू के जिन विधायक को पुलिस ने डिटेन कर लिया है. उन्हें नवादा से पटना विधानसभा तक पहुंचा दिया गया है. जदयू विधायक ने कहा कि नाराजगी की वजह से दो दिनों तक पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुआ. बढ़ती अफसर शाही को लेकर मैंने मुख्यमंत्री से नाराजगी व्यक्त की है. बिहार में भ्रष्टाचारी अधिकारी बेलगाम घूम रहे हैं. बिहार की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है.
 

1:06 PM (एक वर्ष पहले)

CM से ऐसी उम्मीद नहीं थी: महबूब आलम

Posted by :- Rishi Kant

CPI-ML के विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री से ऐसी उम्मीद नहीं थी. उनसे ऐसे रंग बदलने की उम्मीद नहीं था. नीतीश पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, उनके रंग बदलने से गिरगिट भी परेशान है. एक तमन्ना थी, जिंदगी रंग बिरंगी हो, देखिए, जितने लोग भी मिले गिरगिट ही निकले. 

1:04 PM (एक वर्ष पहले)

तेजस्वी यादव ने क्या कहा?

Posted by :- Rishi Kant

बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को हटाने के प्रस्ताव पर फिलहाल राज्य विधानसभा में चर्चा चल रही है. इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, मतदान खत्म होने तक विधायक अपनी-अपनी सीटों पर बैठे रहें, नहीं तो वोटिंग अवैध मानी जाएगी. 

 

1:01 PM (एक वर्ष पहले)

फ्लोर टेस्ट से पहले RJD को बड़ा झटका

Posted by :- Rishi Kant

बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. पहले चेतन आनंद और नीलम देवी ने पाला बदलकर जेडीयू का साथ दिया था. अब लखीसराय से आने वाले एक और विधायक प्रहलाद यादव ने भी सदन में पाला बदल लिया है. 
 

Advertisement
12:57 PM (एक वर्ष पहले)

विधानसभा स्पीकर पद से हटाए गए अवध बिहारी चौधरी

Posted by :- Rishi Kant

बिहार के विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी अपने पद से हटा दिए गए हैं. फ्लोर टेस्ट से पहले अवध बिहारी चौधरी को हटाए जाने का प्रस्ताव सदन में पास हो गया है. 

12:51 PM (एक वर्ष पहले)

डिप्टी स्पीकर ने संभाली सदन की कुर्सी

Posted by :- Rishi Kant

बिहार विधानसभा की कार्यवाही डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने संभाल ली है. उसके बाद स्पीकर के अविश्वास प्रस्ताव पर कार्यवाही शुरू हो गई है. 

12:49 PM (एक वर्ष पहले)

बिहार में तेजी से बदल रहा घटनाक्रम

Posted by :- Rishi Kant

बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. स्पीकर के खिलाफ प्रस्ताव पर कार्यवाही शुरू हो गई है. पढ़िए-  Nitish vs Tejashwi: दो विधायक इधर से गायब, दो उधर से गायब... बिहार में तेजी से बदल रहा नंबरगेम!

12:45 PM (एक वर्ष पहले)

स्पीकर को हटाने की प्रक्रिया शुरू

Posted by :- Rishi Kant

आरजेडी के विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को स्पीकर पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि मुझे पद से हटाए जाने की सूचना है. कानूनी रूप से यह सूचना सही है.  अब सदन की कार्यवाही उपसभापति संभालेंगे.

12:38 PM (एक वर्ष पहले)

विधानसभा में BJP के तीन विधायक एबसेंट

Posted by :- Rishi Kant

विधानसभा में थोड़ी देर में स्पीकर को हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी. लेकिन बीजेपी के तीन विधायक अबतक सदन में नहीं पहुंचे हैं. जानकारी के मुताबिक, भागीरथी, रश्मि वर्मा और मिश्रीलाल यादव विधानसभा से एबसेंट हैं.

Advertisement
12:26 PM (एक वर्ष पहले)

JDU विधायक बोले- हमारे इलाके में महोत्सव मनाया जा रहा था

Posted by :- Rishi Kant

जेडीयू विधायक सुदर्शन ने कहा कि हमारे इलाके में एक साईं महोत्सव मनाया जा रहा था, जिसकी वजह से मैं मीटिंग में नहीं आ पाया. इसमें कोई नाराजगी जैसी बात नहीं है. हम हमारी सरकार को समर्थन देंगे, इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है.  


 

12:18 PM (एक वर्ष पहले)

पटना में RJD कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Posted by :- Rishi Kant

पटना में आरजेडी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन हो रहा है. आरजेडी की ओर से संदेश देने की कोशिश की गई थी कि जेडीयू ने ही पाला बदल दिया. इसीलिए आरजेडी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है कि अच्छी खासी सरकार को क्यों बदल दिया गया? वहीं प्रदर्शन को देखते हुए विधानसभा के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

 

 

12:16 PM (एक वर्ष पहले)

नीलम देवी JDU खेमे में क्यों?

Posted by :- Rishi Kant

बाहुबली अनंत सिंह इस वक्त जेल में हैं. जानकारी के मुताबिक, उनकी पत्नी और आरजेडी विधायक नीलम देवी को लगता है कि अगर सरकार के साथ रहेंगे तो आने वाले समय में आनंद मोहन की तरह उनकी भी रिहाई हो जाए.

12:15 PM (एक वर्ष पहले)

चेतन आनंद और नीलम देवी को मिली धमकी: RJD का दावा

Posted by :- Rishi Kant

आरजेडी नेता शक्ति यादव ने दावा किया है कि चेतन आनंद और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को डराया गया है और धमकी दी गई है. उसके बाद दोनों विधायकों को जेडीयू के मुख्य सचेतक के कमरे में बिठाया गया है.  

 

12:07 PM (एक वर्ष पहले)

थोड़ी देर में स्पीकर के खिलाफ प्रस्ताव

Posted by :- Rishi Kant

विधानसभा में थोड़ी देर में स्पीकर को हटाने के लिए प्रस्ताव आएगा. स्पीकर पर फैसले के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे, जिस पर चर्चा के बाद वोटिंग होगी.

Advertisement
12:06 PM (एक वर्ष पहले)

फ्लोर टेस्ट के दौरान पहुंचेंगे JDU विधायक संजीव

Posted by :- Rishi Kant

नवादा में जेडीयू के जिन विधायक डॉक्टर संजीव कुमार को नवादा में रोका गया था, उन्हें प्रशासन के लोग विधानसभा लेकर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट के समय वो विधानसभा पहुंच जाएंगे. इसके अलावा जेडीयू की दूसरी विधायक बीमा भारती के बारे में कोई जानकारी नहीं है. 

12:00 PM (एक वर्ष पहले)

थोड़ी देर में नीतीश सरकार की परीक्षा

Posted by :- Rishi Kant

बिहार विधानसभा में थोड़ी देर में नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट होगा. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सबसे पहले स्पीकर के खिलाफ प्रस्ताव लाया जाएगा, उसके बाद फ्लोर टेस्ट होगा. जेडीयू की ओर से दावा किया गया है कि नीतीश कुमार बहुमत हासिल करेंगे.

11:46 AM (एक वर्ष पहले)

बिहार में सियासी उठापटक जारी, कई विधायक अबतक नहीं पहुंचे

Posted by :- Rishi Kant

नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में सियासी उठापटक जारी है. जानकारी के मुताबिक, अबतक जेडीयू, आरजेडी और बीजेपी के दो-दो विधायक विधानसभा नहीं पहुंचे हैं. जेडीयू के तीन विधायक संजीव कुमार, दिलीप राय और बीमा भारती नहीं पहुंचे हैं. उसके अलावा बीजेपी के मिश्रीलाल यादव, रश्मि वर्मा नहीं पहुंचे हैं. इसके अलावा आरजेडी के दो विधायक नीलम देवी और चेतन आनंद सत्ता पक्ष की ओर बैठ गए हैं. 
 

 

11:42 AM (एक वर्ष पहले)

हमारे विधायकों को प्रलोभन दिया गया: JDU

Posted by :- Rishi Kant

जेडीयू नेता संजय झा ने खेला होने के तेजस्वी यादव के दावे पर कहा, हमारे साथ खेला करने की कोशिश की, ये जांच का विषय है. सत्ता पक्ष के लोगों को पैसा और पद का प्रलोभन दिया गया. इसीलिए कई विधायक नॉट रीचेबल हुए थे. 
 

11:33 AM (एक वर्ष पहले)

विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण शुरू

Posted by :- Rishi Kant

बिहार विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत को लेकर राज्यपाल का अभिभाषण शुरू हो गया है. राज्यपाल राजेंद्र अरलेकर बिहार सरकार के कामों को गिना रहे हैं.  

 

Advertisement
11:30 AM (एक वर्ष पहले)

बिहार विधानसभा की आगे की कार्यवाही

Posted by :- Rishi Kant

बिहार विधानसभा की आगे की कार्यवाही शुरू हो रही है. राज्यपाल का अभिभाषण थोड़ी देर में शुरू होगा. राज्यपाल को लेकर नीतीश कुमार भी विधानसभा पहुंचे हुए हैं. स्पीकर के अभिभाषण के बाद स्पीकर के खिलाफ प्रस्ताव लाया जाएगा. 
 

11:28 AM (एक वर्ष पहले)

खेला के दावे पर बोले JDU एमएलसी

Posted by :- Rishi Kant

JDU एमएलसी संजय सिंह ने तेजस्वी के खेला होने के दावे पर कहा कि उनके साथ ही खेला हो गया है. उन्होंने कहा कि अपने विधायकों को वो कभी क्रिकेट खिला रहे हैं, कभी शतरंज खिला रहे हैं. 
 

11:16 AM (एक वर्ष पहले)

चेतन आनंद ने नीतीश कुमार से की थी मुलाकात

Posted by :- Rishi Kant

फ्लोर टेस्ट से पहले कहा जा रहा है कि आनंद मोहन के विधायक बेटे चेतन आनंद ने आज सुबह ही नीतीश कुमार से मुलाकात की है. उन्हें देर रात तेजस्वी आवास से जाने दिया गया था, दरअसल उनको लेकर पुलिस दो बार रात में तेजस्वी के आवास पहुंची थी.

11:14 AM (एक वर्ष पहले)

स्पीकर को हटाने के लिए आएगा प्रस्ताव

Posted by :- Rishi Kant

फ्लोर टेस्ट के अलावा सबसे बड़ा सवाल स्पीकर को लेकर है क्योंकि आरजेडी नेता अवध बिहारी चौधरी ने कह दिया है कि वो वहां से नहीं हटेंगे. इसी को लेकर नीतीश सरकार उन्हें हटाने के लिए प्रस्ताव लेकर आ रही है.

11:12 AM (एक वर्ष पहले)

अबतक बीजेपी के दो विधायक नहीं पहुंचे

Posted by :- Rishi Kant

बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा भी अबतक विधानसभा नहीं पहुंचीं हैं. कहा जा रहा है कि वो अभी रास्ते में हैं. इसके अलावा बीजेपी के एक और विधायक मिश्रीलाल यादव विधानसभा भी अबसेंट हैं. हालांकि एनडीए के साथ 128 विधायक हैं, जिनमें से अगर दो विधायक गायब भी रहते हैं तो सरकार को कोई खतरा नहीं है.
 

Advertisement
11:05 AM (एक वर्ष पहले)

बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Rishi Kant

बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सदन में बहुमत साबित करेंगे. थोड़ी देर में स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ प्रस्ताव लाया जाएगा.

11:02 AM (एक वर्ष पहले)

उनके पास बहुमत नहीं है: शकील अहमद

Posted by :- Rishi Kant

बिहार कांग्रेस संसदीय दल के नेता डॉ. शकील अहमद ने कहा कि वो बहुमत के आधार पर स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव लेकर आएंगे, लेकिन उनके पास बहुमत नहीं है, वो हमारे साथ है. 
 

 

11:00 AM (एक वर्ष पहले)

बिहार में आज क्या होगा?

Posted by :- Rishi Kant

 

10:57 AM (एक वर्ष पहले)

लोकतंत्र का सम्मान होगा: विजय सिन्हा

Posted by :- Rishi Kant

फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "लोकतंत्र का सम्मान होगा, लोकतंत्र की रक्षा होगी और लोकतंत्र को कलंकित करने वाले लज्जित होंगे."

10:55 AM (एक वर्ष पहले)

फ्लोर टेस्ट पर क्या बोलीं लेशी सिंह?

Posted by :- Rishi Kant

एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार सरकार में मंत्री लेशी सिंह ने कहा, "सभी विधायक आ गए हैं. कोई गायब नहीं था, सभी लोग इधर-उधर थे. गेम वाले खेला में तो वे (RJD) असफल रहे हैं और इस राजनीतिक खेला में भी वे हार जाएंगे."
 

Advertisement
10:53 AM (एक वर्ष पहले)

सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ AIMIM: विधायक

Posted by :- Rishi Kant

AIMIM के विधायक अख्तरूल ईमान ने कहा कि फ्लोर टेस्ट के दौरान हम सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ वोट डालेंगे. हमारा स्टैंड पूरी तरह क्लीयर है. 

 

10:46 AM (एक वर्ष पहले)

मुख्यमंत्री सदन का मुंह नहीं देख पाएंगे: कांग्रेस विधायक

Posted by :- Rishi Kant

Bihar Floor Test LIVE: कांग्रेस के विधायक संतोष मिश्रा मुख्यमंत्री सदन का मुंह भी नहीं देख पाएंगे. राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही नीतीश कुमार को इस्तीफा देना पड़ेगा. जेडीयू और बीजेपी के कई विधायक अभी भी गायब हैं.

10:42 AM (एक वर्ष पहले)

बच्चे को खिलौना मिल गया: सम्राट चौधरी

Posted by :- Rishi Kant

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के खेला होने के दावे पर कहा कि बच्चे को खिलौना मिल गया. बता दें कि आरजेडी की ओर से लगातार एनडीए सरकार के खेला होने का दावा किया जा रहा था. आरजेडी की ओर से कहा गया था कि एनडीए सरकार वेंटिलेटर पर है और थोड़ी देर की ही मेहमान है.
 

10:38 AM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी के एक विधायक मिसिंग

Posted by :- Rishi Kant

बीजेपी के मिश्रीलाल यादव को छोड़कर 128 में 127 विधायक सरकार के साथ हैं. नीतीश कुमार विधानसभा के अंदर चले गए हैं. 12 बजे विश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया शुरू होगी.

10:35 AM (एक वर्ष पहले)

नित्यानंद राय के साथ मांझी पहुंचे विधानसभा

Posted by :- Rishi Kant

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के चीफ जीतनराम मांझी भी बिहार विधानसभा में पहुंच गए हैं. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के साथ मांझी विधानसभा आए हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मांझी की मांगों को बीजेपी की ओर से मंजूरी मिल गई है.

 

Advertisement
10:26 AM (एक वर्ष पहले)

नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचे

Posted by :- Rishi Kant

बिहार में आज एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट है. अपनी इस परीक्षा को पास करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंच गए हैं. उन्होंने यहां हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया. 

 

10:17 AM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी विधायक पहुंचे विधानसभा

Posted by :- Rishi Kant

बीजेपी के विधायक बसों के जरिए विधानसभा पहुंच चुके हैं. 

 

10:16 AM (एक वर्ष पहले)

HAM के विधायक जीतनराम मांझी के आवास पर मौजूद

Posted by :- Rishi Kant

फ्लोर टेस्ट के बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के विधायक जीतनराम मांझी के आवास पर मौजूद हैं. अब तक HAM के विधायक विधानसभा के लिए नहीं निकले हैं. वो कबतक निकलेंगे, इस बारे में भी अबतक कोई जानकारी नहीं है. हालांकि अब जेडीयू और बीजेपी के सभी विधायक सदन में मौजूद रहेंगे.

10:12 AM (एक वर्ष पहले)

RJD विधायक बोले- महागठबंधन संगठित है

Posted by :- Rishi Kant

आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र विधानसभा पहुंच चुके हैं. विधानसभा पहुंचकर उन्होंने विक्टरी का साइन दिखाया है और कहा कि महागठबंधन यूनाइटेड है.  

 

10:11 AM (एक वर्ष पहले)

जेडीयू नेता नीरज कुमार बोले- स्पीकर अध्यक्षता नहीं करेंगे

Posted by :- Rishi Kant

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, कोई खेला नहीं होगा, स्पीकर अध्यक्षता नहीं कर सकते हैं. डिप्टी स्पीकर अध्यक्षता करेंगे. हमारे विधायक सभी आ गए हैं. चिंता विरोधियों के लिए हैं. एनडीए का मेला लगेगा विधानसभा में तो क्या तेजस्वी यादव इस्तीफा देंगे.


 

Advertisement
10:08 AM (एक वर्ष पहले)

जेडीयू विधायकों की गिनती हो रही

Posted by :- Rishi Kant

बिहार विधानसभा के बाहर बात करते हुए जेडीयू के विधायक ने कहा, हम बहुमत साबित करेंगे. हमारे 45 विधायक पहुंच गए हैं. अशोक चौधरी विधायकों की पहचान कर रहे हैं. 

10:06 AM (एक वर्ष पहले)

विधानसभा पहुंचने लगे हैं विधायक

Posted by :- Rishi Kant

फ्लोर टेस्ट से पहले सभी दलों के विधायक विधानसभा पहुंचने लगे हैं. जेडीयू और बीजेपी के विधायक होटल पाटलिपुत्र विधानसभा के लिए बसों में बैठकर रवाना हो रहे हैं. 

9:56 AM (एक वर्ष पहले)

स्पीकर साहब खुद पद छोड़ दें, नहीं तो सरकार हटाएगी: विजय कुमार चौधरी

Posted by :- Kishor

बिहार के मंत्री और जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, 'स्पीकर साहब या तो खुद पद छोड़ दें सम्मान पूर्वक, नहीं तो सरकार हटाएगी. सरकार बहुमत परीक्षण जीत जाएगी... सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं.”
 

9:52 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar Floor Test: विधानसभा पहुंचे स्पीकर अवध बिहारी चौधरी

Posted by :- Kishor

बिहार विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता अवध बिहारी चौधरी सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले पटना में बिहार विधानसभा पहुंच गए हैं. पटना के SSP राजीव मिश्रा ने कहा, 'आज विधानसभा सत्र को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की गई है. आज सत्र का पहला दिन है...सदन के अंदर जो कुछ भी होता है, उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है.'

 

9:45 AM (एक वर्ष पहले)

डॉ. सजीव कुमार को नवादा पुलिस ने किया डिटेन

Posted by :- Kishor

परबत्ता से जेडीयू के विधायक डॉक्टर संजीव कुमार को नवादा पुलिस ने झारखंड से लौटते वक्त डिटेन किया है और उन्हें वन विभाग के विश्राम गृह में रखा गया है. मौके पर डीएम एसपी मौजूद हैं. चर्चा थी कि विधायक संजीव सरकार से नाराज चल रहे थे और फ्लोर टेस्ट में सरकार के खिलाफ जा सकते हैं.

Advertisement
9:27 AM (एक वर्ष पहले)

रिंकू सिंह बोले- तेजस्वी का खेल धरा रह जाएगा

Posted by :- Kishor

गायब हुए जेडीयू विधायक संजीव कुमार को झारखंड से लौटते वक्त हिगार पुलिस ने रोक लिया और फिर नवादा पुलिस की निगरानी में उन्हें पटना लाया जा रहा है. वहीं विधायक जेडीयू विधायक रिंकू सिंह ने कहा कि मेरी नाराजगी की खबर सही नहीं है. तेजस्वी का सारा खेल धरा का धरा रह जाएगा. हम लोग कोई गाय-भैंस तो हैं नहीं जिसे जबरन पकड़कर लाया जाएगा या रखा जाएगा.

9:08 AM (एक वर्ष पहले)

NDA के पास 127 का आंकड़ा: सूत्र

Posted by :- Rishi Kant

जेडीयू ने अपने विधायकों को पटना के चाणक्य होटल में बुलाया है. बीजेपी महासचिव विनोद ताबड़े भी होटल में मौजूद हैं. सूत्रों की मानें तो एनडीए के पास 127 विधायकों का आंकड़ा है.

9:02 AM (एक वर्ष पहले)

हमारे सभी विधायक एकजुट हैं: RJD

Posted by :- Rishi Kant

आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमारे सभी विधायक एकजुट हैं. उन्होंने कहा, "सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हैं. कुछ ही घंटों में तस्वीर साफ हो जाएगी. लोकतंत्र की जीत होगी. बिहार को बचाने के लिए सभी विधायकों ने संपर्क लिया है." 


 

8:56 AM (एक वर्ष पहले)

BJP का दावा- 2 विधायकों से हुआ संपर्क, एक ट्रेसलेस

Posted by :- Rishi Kant

बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी के भी तीन विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा था, लेकिन बीजेपी ने डैमेज कंट्रोल करते हुए दो विधायकों से संपर्क साध लिया है. भागीरथी देवी और रश्मि वर्मा ने फ्लोर टेस्ट के दौरान सदन में रहने के लिए कह दिया है. वहीं एक विधायक मिश्रीलाल यादव अभी भी संपर्क से बाहर हैं.  

(इनपुट- शशिभूषण)
 

8:44 AM (एक वर्ष पहले)

11 बजे से शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही

Posted by :- Rishi Kant

बिहार की सियासत के लिए आज का दिन बेहद अहम है. आज नीतीश सरकार को अपना बहुमत साबित करना है. विधानसभा सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी. वहीं 11.30 बजे राज्यपाल विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे. उसके बाद 12 बजे स्पीकर को हटाने के लिए प्रस्ताव लाया जाएगा. उसके बाद नीतीश सरकार विधानसभा में बहुमत साबित करेगी. 
 

Advertisement
8:40 AM (एक वर्ष पहले)

RJD के दो विधायक नोट रीचेबल

Posted by :- Rishi Kant

बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले सियासत तेजी से बदल रही है. एक ओर दावा किया जा रहा है कि जेडीयू और बीजेपी के विधायक नॉट रीचेबल हैं. वहीं अब दावा किया जा रहा है कि आरजेडी विधायक हरिशंकर यादव और नीलम देवी को भी ट्रैक नहीं किया जा पा रहा है. नीलम देवी बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी हैं.
 

8:38 AM (एक वर्ष पहले)

नीतीश सरकार वेंटिलेटर पर है: मृत्युंजय तिवारी

Posted by :- Rishi Kant

बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी की ओर से दावा किया गया है कि नीतीश सरकार वेंटिलेटर पर है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश सरकार वेटिंलेटर पर है, वो बस कुछ ही देर की मेहमान है.

8:36 AM (एक वर्ष पहले)

हमारी सरकार पूरा कार्यकाल करेगी: जेडीयू

Posted by :- Rishi Kant

फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू की ओर से दावा किया गया है कि नीतीश सरकार विधानसभा में बहुमत साबित करेगी. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, "सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार पूरा कार्यकाल पूरा करेगी."

8:33 AM (एक वर्ष पहले)

बहुमत साबित करेगी एनडीए सरकार: शाहनवाज हुसैन

Posted by :- Rishi Kant

बिहार में फ्लोर टेस्ट पहले बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि एनडीए सरकार फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करेगी. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के विधायक बिहार से बाहर थे, जबकि हमारे विधायक यहीं थे. वहीं तेजस्वी आवास पर पुलिस के जाने पर कहा कि एक विधायक के परिजन की ओर से शिकायत मिली थी कि उन्हें बंधक बनाकर रखा गया था, जिसकी वजह से पुलिस वहां गई. 


 

8:27 AM (एक वर्ष पहले)

वोटिंग से दूर रह सकते हैं चेतन आनंद

Posted by :- Rishi Kant

फ्लोर टेस्ट से पहले चेतन आनंद तेजस्वी यादव से निकल गए थे. दरअसल उनके भाई ने पुलिस में शिकायत कराई थी कि उन्हें आरजेडी ने बंधक बनाकर रखा है. इसके बाद वो देर रात तेजस्वी आवास से चले गए थे. अब सूत्रों की मानें तो चेतन आनंद विधानसभा में वोटिंग से भी दूर रह सकते हैं. 

(इनपुट- रोहित सिंह)
 

Advertisement
8:24 AM (एक वर्ष पहले)

परबत्ता विधायक को सुरक्षा घेरे में लिया गया

Posted by :- Rishi Kant

फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. नवादा में पुलिस ने एक जेडीयू विधायक को सुरक्षा घेरे में लिया है. दरअसल परबत्ता से विधायक डॉक्टर संजीव कुमार झारखंड से लौट रहे थे, उसी समय उन्हें पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया है. पुलिस ने विधायक को वन विभाग के विश्राम गृह में रखा है. मौके पर डीएम और एसपी भी मौजूद हैं. 
(इनपुट- रोहित सिंह)

8:14 AM (एक वर्ष पहले)

5 में से तीन मिसिंग विधायकों तक पहुंची JDU

Posted by :- Rishi Kant

बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले जनता दल यूनाइटेड के जिन पांच विधायकों से पार्टी का संपर्क कट गया था, उनमें से तीन विधायकों तक पार्टी पहुंच गई है. मनोज यादव, सुदर्शन और डॉ. संजीव तक जेडीयू नेतृत्व पहुंच गया है. हालांकि अबतक दो विधायक नोट रीचेबल हैं. कहा जा रहा है कि दोनों बचे हुए विधायक सदन की बैठक में शामिल हो सकते हैं.

 

(इनपुट- शशि भूषण)

7:56 AM (एक वर्ष पहले)

JDU विधायकों को चाणक्य होटल बुलाया गया

Posted by :- Rishi Kant

बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले जनता दल यूनाइटेड के विधायकों को आज सुबह 8:30 बजे पटना के चाणक्य होटल में मौजूद रहने को कहा गया है. इससे पहले जेडीयू की ओर से दावा किया गया है कि सभी विधायकों से बातचीत हो गई है.

7:40 AM (एक वर्ष पहले)

नीतीश सरकार के लिए राहत की खबर

Posted by :- Rishi Kant

विधायकों के गायब होने के बीच नीतीश सरकार के लिए राहत की खबर आई है. सूत्रों की मानें तो एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू के पांच और बीजेपी के तीन विधायकों से पार्टी ने संपर्क साध लिया है.
(इनपुट- शशिभूषण)

7:36 AM (एक वर्ष पहले)

राजभवन और पुलिस भी अलर्ट मोड पर

Posted by :- Rishi Kant

बिहार में राजनीतिक संकट की आशंका के बीच राजभवन भी अलर्ट मोड पर है. राज्यपाल की पूरी लीगल टीम बदली जा चुकी है. राजभवन पूरे हालात पर नजर बनाई हुई है. उधऱ,  पुलिस मुख्यालय ने भी अलर्ट जारी किया है. सोमवार शाम तक अलर्ट जारी रहेगा. पटना में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
 

Advertisement
7:35 AM (एक वर्ष पहले)

पशुपति पारस बोले- तेजस्वी ने विधायकों को बंधक बनाया

Posted by :- Rishi Kant

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने दावा किया कि डील पहले ही हो चुकी थी, जिसके कारण राजद नेतृत्व को अपने विधायकों को पटना में रखने के लिए मजबूर होना पड़ा. पारस ने दावा किया कि विधायकों को तेजस्वी के आवास में बंधक बनाकर रखा गया है, क्योंकि वे खुद खेला से डरते हैं. वहीं, जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने दावा किया कि तेजस्वी के अपने विधायकों को अपने आवास पर रखने के फैसले से पता चलता है कि पार्टी अपने विधायकों से सावधान है. उन्होंने दावा किया कि राजद के लिए जादुई आंकड़ा तो दूर, अपनी खुद की संख्या को पूरा करना भी मुश्किल होगा.

7:23 AM (एक वर्ष पहले)

पुलिस के घेराव पर बोले RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव

Posted by :- Rishi Kant

तेजस्वी यादव के आवास पर देर रात पुलिस के घेराव को लेकर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि स्वतंत्र भारत में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. यह विधायकों की एक मीटिंग है. अगर बीजेपी करे तो रासलीला और अगर आरजेडी करे तो करेक्टर ढीला.  


 

7:19 AM (एक वर्ष पहले)

आरजेडी की ओर से किया गया दावा

Posted by :- Rishi Kant

आरजेडी की ओर से दावा किया गया था कि नीतीश कुमार ने सरकार जाने के डर से हजारों की संख्या में पुलिस भेज तेजस्वी जी के आवास को चारों तरफ से घेर लिया है. ये किसी भी तरह से किसी भी बहाने आवास के अंदर घुस कर विधायकों के साथ अप्रिय घटना करना चाहते हैं. बिहार की जनता नीतीश कुमार और पुलिस के कुकर्म देख रही है. 

याद रहे हम डरने और झुकने वालों में से नहीं हैं. ये वैचारिकी का संघर्ष है और हम इसे लड़ेंगे और जीतेंगे क्योंकि बिहार की न्यायप्रिय जनता इस पुलिसिया दमन का प्रतिकार करेगी. जय बिहार!  


 

7:16 AM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस विधायक बोले- नीतीश सदन का मुंह नहीं देखेंगे

Posted by :- Rishi Kant

हैदराबाद से पटना लौटे कांग्रेस के विधायकों ने कहा कि नीतीश कुमार सदन का मुंह नहीं देखेंगे. महागठबंधन सरकार बनाने का अपना दावा पेश करेगा. कांग्रेस ने दावा किया कि बीजेपी के 4 और जदयू के 9 विधायक गायब है. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि कांग्रेस के तमाम विधायक पटना पहुंच गए हैं, हम सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. 
 

7:14 AM (एक वर्ष पहले)

पटना में देर तेजस्वी आवास पर दौड़ लगाती रही पुलिस

Posted by :- Rishi Kant

पटना में तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी विधायकों को रोका गया है, जिसमें बाहुबली आनंद मोहन के विधायक बेटे चेतन आनंद भी शामिल थे. इसको लेकर आनंद मोहन परिवार की ओर से पुलिस में शिकायत दी गई थी, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स देर रात तेजस्वी आवास पर पहुंची थी. हालांकि जब पुलिस से चेतन आनंद ने कह दिया कि वो अपनी मर्जी से तेजस्वी यादव के साथ रुके हुए हैं, उसके बाद पुलिस वहां से चली गई. हालांकि बाद में चेतन आनंद वहां से अपने घर के लिए निकल गए.  


 

Advertisement
7:08 AM (एक वर्ष पहले)

RJD का दावा- फ्लोर टेस्ट में होगा 'खेला' 

Posted by :- Rishi Kant

फ्लोर टेस्ट से से पहले आरजेडी की ओर से दावा किया जा रहा है कि बिहार में 'खेला' होने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू के 5 और बीजेपी के 3 विधायक संपर्क में नहीं हैं. पहले ये संख्या 6 थी, फिर 8 हो गई. सूत्रों के मुताबिक, 8 विधायक कम होने के बाद नीतीश कोई भी बड़ा फैसला ले सकते हैं. इसके अलावा एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के मुखिया और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का फोन नहीं लग रहा है. 
 

7:02 AM (एक वर्ष पहले)

बिहार में क्या है नंबरों का आंकड़ा?

Posted by :- Rishi Kant

बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें है. बहुमत का आंकड़ा 122 है, जबकि NDA के पास 128 विधानसभा सदस्य हैं. जिसमें बीजेपी के पास 78 सीटें, JDU के पास 45 सीटें, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के पास 4 सीटें और एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह भी साथ हैं. जबकि विपक्ष के पास 114 विधायक हैं. इसमें आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19, सीपीआई (एमएल) के 12, सीपीआई (एम) के 2, सीपीआई के 2 विधायक हैं.