Bihar Floor Test LIVE: बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद अहम रहा. नीतीश सरकार ने विधानसभा में पेश विश्वास मत में जीत हासिल कर ली है. एनडीए के पक्ष में कुल 129 वोट पड़े हैं. इस बीच विपक्ष ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया था. इससे पहले पटना में सियासी उठापटक देखने को मिली. आरजेडी, कांग्रेस समेत महागठबंधन में शामिल सभी विधायकों को पटना में तेजस्वी आवास पर रोका गया था, वहीं बीजेपी-जेडीयू विधायकों को चाणक्य होटल और पाटलिपुत्र होटल में रखा गया था.
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें है. बहुमत का आंकड़ा 122 है, जबकि NDA के पास 128 विधानसभा सदस्य हैं. जिसमें बीजेपी के पास 78 सीटें, JDU के पास 45 सीटें, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के पास 4 सीटें और एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह भी साथ हैं. जबकि विपक्ष के पास 114 विधायक हैं. इसमें आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19, सीपीआई (एमएल) के 12, सीपीआई (एम) के 2, सीपीआई के 2 विधायक हैं.
बिहार विधानसभा में सोमवार को नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. एनडीए सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े हैं जबकि आरजेडी समेत विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया. सदन में बहुमत का आंकड़ा 122 है. इससे पहले सदन के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ था.
बिहार में पेश विश्वास प्रस्ताव पर विधानसभा में वोटिंग हो रही है. लेकिन इस बीच विपक्ष ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में पेश विश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कहा कि हम विकास का काम, लोगों के हित में काम करते रहेंगे. 2021 में सात निश्चय शुरू किया, आज कितना फायदा हुआ है. इसको हम सब जारी रखे हैं. बिहार का विकास होगा. समाज के हर तबके का ध्यान रखेंगे. इन लोगों का जो कुछ भी होगा. हम इन लोगों को इज्जत दिए थे और हमें पता चला कि ये लोग कमा रहे हैं. आजतक जब ये पार्टी हम लोगों के साथ थी, कभी इधर उधर नहीं किया. अभी भी आप एक ही जगह सबको रखे हुए थे. कहां से पैसा आया, हम सब जांच करवाएंगे. और याद रखिएगा, आप लोगों की पार्टी ठीक नहीं कर रही है, गौर कर लीजिएगा. इधर वाला सब आपका साथ देगा. आपको जब कोई समस्या हो, आकर मिलिएगा और आपकी समस्या का समाधान हम करेंगे. हम सबका ख्याल रखेंगे. लेकिन राज्य के हित में काम कर रहे हैं, राज्य के हित में काम होगा. हम ही तीन लोग साथ रहेंगे और तीनों काम करेंगे.
2005 से बिहार में काम करना शुरू किया. 2005 से पहले कोई बिहार से बाहर नहीं निकलता था. हमने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया. अब हम अपनी पुरानी जगह आ गए हैं
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा, मैं सरकार द्वारा लाए गए विश्वास प्रस्ताव का समर्थन करता हूं. तेजस्वी जी से कहना चाहता हूं कि संगति बहुत महत्वपूर्ण चीज है. जिसके साथ में हम रहेंगे तो जरूर हमारी मानसिकता में कहीं न कहीं गड़बड़ी आ जाएगी. निश्चित रूप में इस प्रकार के हमारे तेजस्वी और उनके साथी लोग हैं और बिहार में 2005 के पहले की स्थिति पैदा कर रहे थे, जिसकी चर्चा मुक्यमंत्री तेजस्वी के सामने करहा, भाई 2005 के पहले की स्थिति नहीं आने दूंगा. इसके लिए हम उनका धन्यवाद देते हैं. वो स्थिति नहीं आए, इसके लिए उन्होंने बदला है और एनडीए का साथ आए हैं.
विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले ही तेजस्वी यादव के तीन विधायकों ने पाला बदल लिया. जानें कैसे स्पीकर की कुर्सी से हटे अवध बिहारी चौधरी.
बिहार के डिप्टी सीएम सिन्हा ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहा कि ये नौकरी की बात करते हैं. इन्होंने खेत लिखवाकर लोगों को नौकरियां दीं. आपकी सरकार में जंगलराज बना दिया गया था, लेकिन एनडीए सरकार में हमने जंगलराज पर काबू कर नागरिकों को सुरक्षित जीवन दिया है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि वंशवाद के कारण विवश होकर इनकी प्रताड़ना हमने देखी है. लोगों का नेचर और सिग्नेचर नहीं बदलता है. कई विधायक ऐसे हैं, जिनमें क्षमता है, लेकिन उन्हें महत्व नहीं दिया गया.
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के आरोपों पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा, मैं बता दूं कि पार्टी के नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी, हमने ईमानदारी से निर्वहन करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा, जो व्यक्ति अपने आपको समाजवादी परिवार का कहते हैं, उनका ऐसा चरित्र नहीं होता है. समाजवाद का चरित्र ऐसा नहीं होता कि कथनी और करनी में अलग हो. सत्ता के लिए समझौता करने वाले लोग हैं.
तेजस्वी ने कहा, अब आपकी सरकार बनी है, हम यह कहना चाहते हैं कि आपकी सरकार से हमारी मांग है पुरानी पेंशन को जरूर लागू कराइएगा. क्रेडिट हम आपको देंगे. केंद्र की योजना को कितना घटौती हुआ, वो याद आता है. कैबिनेट की मीटिंग में नीतीश जी आगबबूला हो जाते थे, वो जरूर लीजिएगा. जिसको भी स्वास्थ्य मंत्री बनाइएगा, बिहार के बाहर रहने वाले लोगों के लिए 5 लाख की योजना लागू करा दीजिए ताकि डबल इंजन की सरकार विशेष पैकेज मिले. कम से कम विशेष राज्य का दर्जा दिला दीजिए.
उन्होंने कहा, समय आएगा तो तेजस्वी आएगा. चेतन मेरा छोटा भाई, उसके लिए आपने कुछ नहीं किया तो हमने टिकट देकर जिताने का काम किया. उनके पिता के नहीं चेतन के काम पर दिया. बिहार को आगे ले जाने के लिए हम युवाओं को आगे करते हैं. वहीं नीलम जी के पाला बदलने पर कहा, हम उनके निर्णय का स्वागत करते हैं.
हम लोग बिहार के हित और तरक्की के लिए, स्थिरता जब तक नहीं रहेगी सरकार में, तब तक विकास संभव नहीं है. हमको पीड़ा होती है जेडीयू विधायकों के प्रति, जनता के प्रति विधायक कैसे जवाब देंगे. अब आपसे कोई पूछेगा कि नीतीश जी तीन-तीन बार शपथ ली, क्या बोलेंगे. उन्होंने कहा कि हम तो कहेंगे कि हमने नौकरी दीं.
तेजस्वी ने कहा, जीतनराम मांझी जी जब आप पर नीतीश कुमार गुस्सा हुए तो उन्होंने कहा था कि पता नहीं नीतीश जी को कोई क्या खिला देता था. हम तो चिंता की बात रख रहे हैं कि आपको अगर चिंता है तो बगल में कमरा लेकर दवा कीजिए.
तेजस्वी ने नीतीश कुमार से पूछा कि सरकारी नौकरी का क्रेडिट क्यों न लें? उन्होंने कहा, पहले तो नौकरी नहीं मिलता था. आरजेडी के पास था शिक्षा विभाग तो क्रेडिट हम लोग क्यों न लें. हम आप लोगों को सचेत कर देते हैं. अगर आप लोग अभी सरकार में हैं तो काम करेंगे तो आप क्रेडिट नहीं लेंगे क्या बताइए.
बिहार में जाति आधारित गणना को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल को खड़ा कर दिया था. कर्पूरी ठाकुर जी के साथ, हमारे पिता के साथ काम कर चुके है. आपको तो पता था कि जनसंघ उस सरकार में था, कर्पूरी जब आरक्षण बढ़ा दिए तो यही जनसंघ वाला ही उनको हटाया था. वही बीजेपी वाले कहते थे कि आरक्षण कहां से आई और मुख्यमंत्री जी आप कहां चले गए?
भारत रत्न डील करने के लिए बना लिया है. सम्मान नहीं करते हैं, डीलिंग करते हैं. केवल वोटबैंक की राजनीति के लिए करते हैं. लालू जी सरकार में 12 प्रतिशत, राबड़ी जी सरकार में 18 प्रतिशत हुआ. हमने उसको बढ़ाकर 75 फीसदी तक कर दिया. हम लोग सिद्धांतवादी लोग हैं, एक जगह खड़े होते हैं तो मजबूती से खड़े होते हैं. हमारे पिता लालू जी हैं. हम उनके बेटा हैं. हम इन चीजों से डरते नहीं हैं. हम संघर्ष करते रहेंगे.
आरजेडी नेता ने कहा कि हम बोले थे कि अगर हम आपके साथ आएंगे, आप विश्वास दिलाइए कि हमने जो वादा किया था कि 10 लाख नौकरी देंगे, उसके बाद सीएम ने कहा कि वित्त सचिव जा रहे हैं. वो आपको एक्सप्लेन कर देंगे. वो हमें फाइल दिखाते हैं, कैसे होगा. हमने बोल दिया किसी भी हालत में ये काम हमें करना है. आप असंभव बोल देते थे, लेकिन हमने 17 महीने में काम करके दिखाया. जो थके हुए मुख्यमंत्री थे, उनको हमने दौड़ाने का काम कराया है.
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि आपको मुझे बता देना चाहिए था कि आप हमें छोड़कर जाने जा रहे हैं. 2020 में हमने महागठबंधन बनाया था, लेकिन हमारे गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा, जो झंडा आप उठाकर चले थे कि मोदी को देश में रोकना है, अब आपका भतीजा झंडा उठाकर मोदी को बिहार में रोकने का काम करेगा.
सम्राट चौधरी की पगड़ी को लेकर तेजस्वी ने कहा कि उन्हें हमारे चाचा ने सलाह दी होगी कि पगड़ी उतार लें. सम्राट चौधरी के पिता हमारे दल में रहे हैं, उन्होंने नीतीश जी के बारे में क्या कहा है, वो हम बताना नहीं चाहते हैं. बिहार के बच्चों से पूछ लो कि वो क्या क्या शब्द का इस्तेमाल करेंगे वो हम नहीं बोल सकते हैं. उन्होंने कहा, मोदी जी गारंटी लेंगे क्या नीतीश जी नहीं पलटेंगे.
तेजस्वी ने कहा कि क्या कारण है, कभी इधर-कभी उधर है. आपने ही कहा था कि आपके बाप से पैसा लाएगा जो रोजगार देगा. हमने वादा किया था कि खाली पड़े हुए पदों को भरेंगे. जो खाली पद पड़े थे, हमारी गठबंधन सरकार ने भरने का काम किया. जब बीजेपी को आप धोखा देना चाह रहे थे. हम आपके साथ नहीं आना चाहते हैं, लेकिन देशभर के नेताओं का दबाव है कि एक बार 2024 के चुनाव में एकजुट हो जाएं मोदी जी हराने का काम करें.
तेजस्वी ने कहा, नीतीश कुमार ने हमें पहले भी आशीर्वाद दिया था कि अब यही आगे बढ़ेगा. हम मानते हैं कि हम वनवास नहीं आए हैं. नीतीश जी ने हमें कहा था कि बीजेपी वाला ईडी-सीबीआई लगाकर फंसाने का काम करते हैं. आखिर क्या ऐसा हुआ कि आपको ये निर्णय लेना पड़ा. आपने बोला था कि हम एनडीए को इसलिए छोड़ा था क्योंकि हमारी पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया था. आपने कहा था कि हम लोगों का एक ही लक्ष्य है कि देशभर के विपक्षी दलों को एकजुट करना है.
तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी पर हमला करते हुए कहा कि आपकी ऑरिजिनल मां आरजेडी है. विजय सिन्हा ने इतिहास रच दिया है. एक ही टर्म में नेता विरोधी दल, स्पीकर और डिप्टी सीएम भी बन गए हैं. इसके लिए आपको बधाई देना चाहते हैं. हम मुख्यमंत्रीजी की इज्जत करते आए हैं, करते रहेंगे. हम इनके नेतृत्व में काम कर चुके हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव रख दिया है.
अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा के स्पीकर पद से हटाने का प्रस्ताव ध्वनि मत से पास हो गया है. इस प्रस्ताव पर वोटिंग हुई. स्पीकर के खिलाफ पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 वोट मिले हैं.
अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा के स्पीकर पद से हटाने का प्रस्ताव ध्वनि मत से पास हो गया है. इस प्रस्ताव पर वोटिंग हो रही है. सदन के सदस्यों की गिनती सचिव द्वारा की जा रही है. स्पीकर को लेकर काउंटिंग से नीतीश सरकार को लेकर क्लीयर हो जाएगा कि सरकार बहुमत पास करेगी या नहीं.
अवध बिहारी चौधरी को स्पीकर पद से हटा दिया गया है. उनके खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है. जिसके बाद सदन में विपक्षी विधायकों का हंगामा भी दिखाई दिया.
बिहार के नवादा में जेडीयू के जिन विधायक को पुलिस ने डिटेन कर लिया है. उन्हें नवादा से पटना विधानसभा तक पहुंचा दिया गया है. जदयू विधायक ने कहा कि नाराजगी की वजह से दो दिनों तक पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुआ. बढ़ती अफसर शाही को लेकर मैंने मुख्यमंत्री से नाराजगी व्यक्त की है. बिहार में भ्रष्टाचारी अधिकारी बेलगाम घूम रहे हैं. बिहार की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है.
CPI-ML के विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री से ऐसी उम्मीद नहीं थी. उनसे ऐसे रंग बदलने की उम्मीद नहीं था. नीतीश पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, उनके रंग बदलने से गिरगिट भी परेशान है. एक तमन्ना थी, जिंदगी रंग बिरंगी हो, देखिए, जितने लोग भी मिले गिरगिट ही निकले.
बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को हटाने के प्रस्ताव पर फिलहाल राज्य विधानसभा में चर्चा चल रही है. इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, मतदान खत्म होने तक विधायक अपनी-अपनी सीटों पर बैठे रहें, नहीं तो वोटिंग अवैध मानी जाएगी.
बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. पहले चेतन आनंद और नीलम देवी ने पाला बदलकर जेडीयू का साथ दिया था. अब लखीसराय से आने वाले एक और विधायक प्रहलाद यादव ने भी सदन में पाला बदल लिया है.
बिहार के विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी अपने पद से हटा दिए गए हैं. फ्लोर टेस्ट से पहले अवध बिहारी चौधरी को हटाए जाने का प्रस्ताव सदन में पास हो गया है.
बिहार विधानसभा की कार्यवाही डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने संभाल ली है. उसके बाद स्पीकर के अविश्वास प्रस्ताव पर कार्यवाही शुरू हो गई है.
बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. स्पीकर के खिलाफ प्रस्ताव पर कार्यवाही शुरू हो गई है. पढ़िए- Nitish vs Tejashwi: दो विधायक इधर से गायब, दो उधर से गायब... बिहार में तेजी से बदल रहा नंबरगेम!
आरजेडी के विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को स्पीकर पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि मुझे पद से हटाए जाने की सूचना है. कानूनी रूप से यह सूचना सही है. अब सदन की कार्यवाही उपसभापति संभालेंगे.
विधानसभा में थोड़ी देर में स्पीकर को हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी. लेकिन बीजेपी के तीन विधायक अबतक सदन में नहीं पहुंचे हैं. जानकारी के मुताबिक, भागीरथी, रश्मि वर्मा और मिश्रीलाल यादव विधानसभा से एबसेंट हैं.
जेडीयू विधायक सुदर्शन ने कहा कि हमारे इलाके में एक साईं महोत्सव मनाया जा रहा था, जिसकी वजह से मैं मीटिंग में नहीं आ पाया. इसमें कोई नाराजगी जैसी बात नहीं है. हम हमारी सरकार को समर्थन देंगे, इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है.
पटना में आरजेडी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन हो रहा है. आरजेडी की ओर से संदेश देने की कोशिश की गई थी कि जेडीयू ने ही पाला बदल दिया. इसीलिए आरजेडी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है कि अच्छी खासी सरकार को क्यों बदल दिया गया? वहीं प्रदर्शन को देखते हुए विधानसभा के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
बाहुबली अनंत सिंह इस वक्त जेल में हैं. जानकारी के मुताबिक, उनकी पत्नी और आरजेडी विधायक नीलम देवी को लगता है कि अगर सरकार के साथ रहेंगे तो आने वाले समय में आनंद मोहन की तरह उनकी भी रिहाई हो जाए.
आरजेडी नेता शक्ति यादव ने दावा किया है कि चेतन आनंद और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को डराया गया है और धमकी दी गई है. उसके बाद दोनों विधायकों को जेडीयू के मुख्य सचेतक के कमरे में बिठाया गया है.
विधानसभा में थोड़ी देर में स्पीकर को हटाने के लिए प्रस्ताव आएगा. स्पीकर पर फैसले के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे, जिस पर चर्चा के बाद वोटिंग होगी.
नवादा में जेडीयू के जिन विधायक डॉक्टर संजीव कुमार को नवादा में रोका गया था, उन्हें प्रशासन के लोग विधानसभा लेकर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट के समय वो विधानसभा पहुंच जाएंगे. इसके अलावा जेडीयू की दूसरी विधायक बीमा भारती के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
बिहार विधानसभा में थोड़ी देर में नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट होगा. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सबसे पहले स्पीकर के खिलाफ प्रस्ताव लाया जाएगा, उसके बाद फ्लोर टेस्ट होगा. जेडीयू की ओर से दावा किया गया है कि नीतीश कुमार बहुमत हासिल करेंगे.
नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में सियासी उठापटक जारी है. जानकारी के मुताबिक, अबतक जेडीयू, आरजेडी और बीजेपी के दो-दो विधायक विधानसभा नहीं पहुंचे हैं. जेडीयू के तीन विधायक संजीव कुमार, दिलीप राय और बीमा भारती नहीं पहुंचे हैं. उसके अलावा बीजेपी के मिश्रीलाल यादव, रश्मि वर्मा नहीं पहुंचे हैं. इसके अलावा आरजेडी के दो विधायक नीलम देवी और चेतन आनंद सत्ता पक्ष की ओर बैठ गए हैं.
जेडीयू नेता संजय झा ने खेला होने के तेजस्वी यादव के दावे पर कहा, हमारे साथ खेला करने की कोशिश की, ये जांच का विषय है. सत्ता पक्ष के लोगों को पैसा और पद का प्रलोभन दिया गया. इसीलिए कई विधायक नॉट रीचेबल हुए थे.
बिहार विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत को लेकर राज्यपाल का अभिभाषण शुरू हो गया है. राज्यपाल राजेंद्र अरलेकर बिहार सरकार के कामों को गिना रहे हैं.
बिहार विधानसभा की आगे की कार्यवाही शुरू हो रही है. राज्यपाल का अभिभाषण थोड़ी देर में शुरू होगा. राज्यपाल को लेकर नीतीश कुमार भी विधानसभा पहुंचे हुए हैं. स्पीकर के अभिभाषण के बाद स्पीकर के खिलाफ प्रस्ताव लाया जाएगा.
JDU एमएलसी संजय सिंह ने तेजस्वी के खेला होने के दावे पर कहा कि उनके साथ ही खेला हो गया है. उन्होंने कहा कि अपने विधायकों को वो कभी क्रिकेट खिला रहे हैं, कभी शतरंज खिला रहे हैं.
फ्लोर टेस्ट से पहले कहा जा रहा है कि आनंद मोहन के विधायक बेटे चेतन आनंद ने आज सुबह ही नीतीश कुमार से मुलाकात की है. उन्हें देर रात तेजस्वी आवास से जाने दिया गया था, दरअसल उनको लेकर पुलिस दो बार रात में तेजस्वी के आवास पहुंची थी.
फ्लोर टेस्ट के अलावा सबसे बड़ा सवाल स्पीकर को लेकर है क्योंकि आरजेडी नेता अवध बिहारी चौधरी ने कह दिया है कि वो वहां से नहीं हटेंगे. इसी को लेकर नीतीश सरकार उन्हें हटाने के लिए प्रस्ताव लेकर आ रही है.
बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा भी अबतक विधानसभा नहीं पहुंचीं हैं. कहा जा रहा है कि वो अभी रास्ते में हैं. इसके अलावा बीजेपी के एक और विधायक मिश्रीलाल यादव विधानसभा भी अबसेंट हैं. हालांकि एनडीए के साथ 128 विधायक हैं, जिनमें से अगर दो विधायक गायब भी रहते हैं तो सरकार को कोई खतरा नहीं है.
बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सदन में बहुमत साबित करेंगे. थोड़ी देर में स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ प्रस्ताव लाया जाएगा.
बिहार कांग्रेस संसदीय दल के नेता डॉ. शकील अहमद ने कहा कि वो बहुमत के आधार पर स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव लेकर आएंगे, लेकिन उनके पास बहुमत नहीं है, वो हमारे साथ है.
फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "लोकतंत्र का सम्मान होगा, लोकतंत्र की रक्षा होगी और लोकतंत्र को कलंकित करने वाले लज्जित होंगे."
एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार सरकार में मंत्री लेशी सिंह ने कहा, "सभी विधायक आ गए हैं. कोई गायब नहीं था, सभी लोग इधर-उधर थे. गेम वाले खेला में तो वे (RJD) असफल रहे हैं और इस राजनीतिक खेला में भी वे हार जाएंगे."
AIMIM के विधायक अख्तरूल ईमान ने कहा कि फ्लोर टेस्ट के दौरान हम सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ वोट डालेंगे. हमारा स्टैंड पूरी तरह क्लीयर है.
Bihar Floor Test LIVE: कांग्रेस के विधायक संतोष मिश्रा मुख्यमंत्री सदन का मुंह भी नहीं देख पाएंगे. राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही नीतीश कुमार को इस्तीफा देना पड़ेगा. जेडीयू और बीजेपी के कई विधायक अभी भी गायब हैं.
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के खेला होने के दावे पर कहा कि बच्चे को खिलौना मिल गया. बता दें कि आरजेडी की ओर से लगातार एनडीए सरकार के खेला होने का दावा किया जा रहा था. आरजेडी की ओर से कहा गया था कि एनडीए सरकार वेंटिलेटर पर है और थोड़ी देर की ही मेहमान है.
बीजेपी के मिश्रीलाल यादव को छोड़कर 128 में 127 विधायक सरकार के साथ हैं. नीतीश कुमार विधानसभा के अंदर चले गए हैं. 12 बजे विश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया शुरू होगी.
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के चीफ जीतनराम मांझी भी बिहार विधानसभा में पहुंच गए हैं. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के साथ मांझी विधानसभा आए हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मांझी की मांगों को बीजेपी की ओर से मंजूरी मिल गई है.
बिहार में आज एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट है. अपनी इस परीक्षा को पास करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंच गए हैं. उन्होंने यहां हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया.
बीजेपी के विधायक बसों के जरिए विधानसभा पहुंच चुके हैं.
फ्लोर टेस्ट के बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के विधायक जीतनराम मांझी के आवास पर मौजूद हैं. अब तक HAM के विधायक विधानसभा के लिए नहीं निकले हैं. वो कबतक निकलेंगे, इस बारे में भी अबतक कोई जानकारी नहीं है. हालांकि अब जेडीयू और बीजेपी के सभी विधायक सदन में मौजूद रहेंगे.
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र विधानसभा पहुंच चुके हैं. विधानसभा पहुंचकर उन्होंने विक्टरी का साइन दिखाया है और कहा कि महागठबंधन यूनाइटेड है.
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, कोई खेला नहीं होगा, स्पीकर अध्यक्षता नहीं कर सकते हैं. डिप्टी स्पीकर अध्यक्षता करेंगे. हमारे विधायक सभी आ गए हैं. चिंता विरोधियों के लिए हैं. एनडीए का मेला लगेगा विधानसभा में तो क्या तेजस्वी यादव इस्तीफा देंगे.
बिहार विधानसभा के बाहर बात करते हुए जेडीयू के विधायक ने कहा, हम बहुमत साबित करेंगे. हमारे 45 विधायक पहुंच गए हैं. अशोक चौधरी विधायकों की पहचान कर रहे हैं.
फ्लोर टेस्ट से पहले सभी दलों के विधायक विधानसभा पहुंचने लगे हैं. जेडीयू और बीजेपी के विधायक होटल पाटलिपुत्र विधानसभा के लिए बसों में बैठकर रवाना हो रहे हैं.
बिहार के मंत्री और जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, 'स्पीकर साहब या तो खुद पद छोड़ दें सम्मान पूर्वक, नहीं तो सरकार हटाएगी. सरकार बहुमत परीक्षण जीत जाएगी... सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं.”
बिहार विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता अवध बिहारी चौधरी सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले पटना में बिहार विधानसभा पहुंच गए हैं. पटना के SSP राजीव मिश्रा ने कहा, 'आज विधानसभा सत्र को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की गई है. आज सत्र का पहला दिन है...सदन के अंदर जो कुछ भी होता है, उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है.'
परबत्ता से जेडीयू के विधायक डॉक्टर संजीव कुमार को नवादा पुलिस ने झारखंड से लौटते वक्त डिटेन किया है और उन्हें वन विभाग के विश्राम गृह में रखा गया है. मौके पर डीएम एसपी मौजूद हैं. चर्चा थी कि विधायक संजीव सरकार से नाराज चल रहे थे और फ्लोर टेस्ट में सरकार के खिलाफ जा सकते हैं.
गायब हुए जेडीयू विधायक संजीव कुमार को झारखंड से लौटते वक्त हिगार पुलिस ने रोक लिया और फिर नवादा पुलिस की निगरानी में उन्हें पटना लाया जा रहा है. वहीं विधायक जेडीयू विधायक रिंकू सिंह ने कहा कि मेरी नाराजगी की खबर सही नहीं है. तेजस्वी का सारा खेल धरा का धरा रह जाएगा. हम लोग कोई गाय-भैंस तो हैं नहीं जिसे जबरन पकड़कर लाया जाएगा या रखा जाएगा.
जेडीयू ने अपने विधायकों को पटना के चाणक्य होटल में बुलाया है. बीजेपी महासचिव विनोद ताबड़े भी होटल में मौजूद हैं. सूत्रों की मानें तो एनडीए के पास 127 विधायकों का आंकड़ा है.
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमारे सभी विधायक एकजुट हैं. उन्होंने कहा, "सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हैं. कुछ ही घंटों में तस्वीर साफ हो जाएगी. लोकतंत्र की जीत होगी. बिहार को बचाने के लिए सभी विधायकों ने संपर्क लिया है."
बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी के भी तीन विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा था, लेकिन बीजेपी ने डैमेज कंट्रोल करते हुए दो विधायकों से संपर्क साध लिया है. भागीरथी देवी और रश्मि वर्मा ने फ्लोर टेस्ट के दौरान सदन में रहने के लिए कह दिया है. वहीं एक विधायक मिश्रीलाल यादव अभी भी संपर्क से बाहर हैं.
(इनपुट- शशिभूषण)
बिहार की सियासत के लिए आज का दिन बेहद अहम है. आज नीतीश सरकार को अपना बहुमत साबित करना है. विधानसभा सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी. वहीं 11.30 बजे राज्यपाल विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे. उसके बाद 12 बजे स्पीकर को हटाने के लिए प्रस्ताव लाया जाएगा. उसके बाद नीतीश सरकार विधानसभा में बहुमत साबित करेगी.
बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले सियासत तेजी से बदल रही है. एक ओर दावा किया जा रहा है कि जेडीयू और बीजेपी के विधायक नॉट रीचेबल हैं. वहीं अब दावा किया जा रहा है कि आरजेडी विधायक हरिशंकर यादव और नीलम देवी को भी ट्रैक नहीं किया जा पा रहा है. नीलम देवी बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी हैं.
बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी की ओर से दावा किया गया है कि नीतीश सरकार वेंटिलेटर पर है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश सरकार वेटिंलेटर पर है, वो बस कुछ ही देर की मेहमान है.
फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू की ओर से दावा किया गया है कि नीतीश सरकार विधानसभा में बहुमत साबित करेगी. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, "सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार पूरा कार्यकाल पूरा करेगी."
बिहार में फ्लोर टेस्ट पहले बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि एनडीए सरकार फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करेगी. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के विधायक बिहार से बाहर थे, जबकि हमारे विधायक यहीं थे. वहीं तेजस्वी आवास पर पुलिस के जाने पर कहा कि एक विधायक के परिजन की ओर से शिकायत मिली थी कि उन्हें बंधक बनाकर रखा गया था, जिसकी वजह से पुलिस वहां गई.
फ्लोर टेस्ट से पहले चेतन आनंद तेजस्वी यादव से निकल गए थे. दरअसल उनके भाई ने पुलिस में शिकायत कराई थी कि उन्हें आरजेडी ने बंधक बनाकर रखा है. इसके बाद वो देर रात तेजस्वी आवास से चले गए थे. अब सूत्रों की मानें तो चेतन आनंद विधानसभा में वोटिंग से भी दूर रह सकते हैं.
(इनपुट- रोहित सिंह)
फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. नवादा में पुलिस ने एक जेडीयू विधायक को सुरक्षा घेरे में लिया है. दरअसल परबत्ता से विधायक डॉक्टर संजीव कुमार झारखंड से लौट रहे थे, उसी समय उन्हें पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया है. पुलिस ने विधायक को वन विभाग के विश्राम गृह में रखा है. मौके पर डीएम और एसपी भी मौजूद हैं.
(इनपुट- रोहित सिंह)
बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले जनता दल यूनाइटेड के जिन पांच विधायकों से पार्टी का संपर्क कट गया था, उनमें से तीन विधायकों तक पार्टी पहुंच गई है. मनोज यादव, सुदर्शन और डॉ. संजीव तक जेडीयू नेतृत्व पहुंच गया है. हालांकि अबतक दो विधायक नोट रीचेबल हैं. कहा जा रहा है कि दोनों बचे हुए विधायक सदन की बैठक में शामिल हो सकते हैं.
(इनपुट- शशि भूषण)
बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले जनता दल यूनाइटेड के विधायकों को आज सुबह 8:30 बजे पटना के चाणक्य होटल में मौजूद रहने को कहा गया है. इससे पहले जेडीयू की ओर से दावा किया गया है कि सभी विधायकों से बातचीत हो गई है.
विधायकों के गायब होने के बीच नीतीश सरकार के लिए राहत की खबर आई है. सूत्रों की मानें तो एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू के पांच और बीजेपी के तीन विधायकों से पार्टी ने संपर्क साध लिया है.
(इनपुट- शशिभूषण)
बिहार में राजनीतिक संकट की आशंका के बीच राजभवन भी अलर्ट मोड पर है. राज्यपाल की पूरी लीगल टीम बदली जा चुकी है. राजभवन पूरे हालात पर नजर बनाई हुई है. उधऱ, पुलिस मुख्यालय ने भी अलर्ट जारी किया है. सोमवार शाम तक अलर्ट जारी रहेगा. पटना में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने दावा किया कि डील पहले ही हो चुकी थी, जिसके कारण राजद नेतृत्व को अपने विधायकों को पटना में रखने के लिए मजबूर होना पड़ा. पारस ने दावा किया कि विधायकों को तेजस्वी के आवास में बंधक बनाकर रखा गया है, क्योंकि वे खुद खेला से डरते हैं. वहीं, जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने दावा किया कि तेजस्वी के अपने विधायकों को अपने आवास पर रखने के फैसले से पता चलता है कि पार्टी अपने विधायकों से सावधान है. उन्होंने दावा किया कि राजद के लिए जादुई आंकड़ा तो दूर, अपनी खुद की संख्या को पूरा करना भी मुश्किल होगा.
तेजस्वी यादव के आवास पर देर रात पुलिस के घेराव को लेकर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि स्वतंत्र भारत में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. यह विधायकों की एक मीटिंग है. अगर बीजेपी करे तो रासलीला और अगर आरजेडी करे तो करेक्टर ढीला.
आरजेडी की ओर से दावा किया गया था कि नीतीश कुमार ने सरकार जाने के डर से हजारों की संख्या में पुलिस भेज तेजस्वी जी के आवास को चारों तरफ से घेर लिया है. ये किसी भी तरह से किसी भी बहाने आवास के अंदर घुस कर विधायकों के साथ अप्रिय घटना करना चाहते हैं. बिहार की जनता नीतीश कुमार और पुलिस के कुकर्म देख रही है.
याद रहे हम डरने और झुकने वालों में से नहीं हैं. ये वैचारिकी का संघर्ष है और हम इसे लड़ेंगे और जीतेंगे क्योंकि बिहार की न्यायप्रिय जनता इस पुलिसिया दमन का प्रतिकार करेगी. जय बिहार!
हैदराबाद से पटना लौटे कांग्रेस के विधायकों ने कहा कि नीतीश कुमार सदन का मुंह नहीं देखेंगे. महागठबंधन सरकार बनाने का अपना दावा पेश करेगा. कांग्रेस ने दावा किया कि बीजेपी के 4 और जदयू के 9 विधायक गायब है. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि कांग्रेस के तमाम विधायक पटना पहुंच गए हैं, हम सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
पटना में तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी विधायकों को रोका गया है, जिसमें बाहुबली आनंद मोहन के विधायक बेटे चेतन आनंद भी शामिल थे. इसको लेकर आनंद मोहन परिवार की ओर से पुलिस में शिकायत दी गई थी, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स देर रात तेजस्वी आवास पर पहुंची थी. हालांकि जब पुलिस से चेतन आनंद ने कह दिया कि वो अपनी मर्जी से तेजस्वी यादव के साथ रुके हुए हैं, उसके बाद पुलिस वहां से चली गई. हालांकि बाद में चेतन आनंद वहां से अपने घर के लिए निकल गए.
फ्लोर टेस्ट से से पहले आरजेडी की ओर से दावा किया जा रहा है कि बिहार में 'खेला' होने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू के 5 और बीजेपी के 3 विधायक संपर्क में नहीं हैं. पहले ये संख्या 6 थी, फिर 8 हो गई. सूत्रों के मुताबिक, 8 विधायक कम होने के बाद नीतीश कोई भी बड़ा फैसला ले सकते हैं. इसके अलावा एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के मुखिया और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का फोन नहीं लग रहा है.
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें है. बहुमत का आंकड़ा 122 है, जबकि NDA के पास 128 विधानसभा सदस्य हैं. जिसमें बीजेपी के पास 78 सीटें, JDU के पास 45 सीटें, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के पास 4 सीटें और एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह भी साथ हैं. जबकि विपक्ष के पास 114 विधायक हैं. इसमें आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19, सीपीआई (एमएल) के 12, सीपीआई (एम) के 2, सीपीआई के 2 विधायक हैं.