Advertisement

'यहां मरने का फुर्सत नहीं है, तुम मांझी-मांझी कर रहे हो', बिहार के पूर्व CM का VIDEO वायरल 

जीतन राम मांझी जब अपने चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे, उस समय मीडियाकर्मी ने उनसे सवाल पूछने की कोशिश की, जिसको लेकर वो आगबबूला हो गए. उन्होंने कहा कि हटिए यार, यहां मरने का फुर्सत नहीं है और तुम मांझी-मांझी कर रहे हो.

पत्रकार पर भड़क गए जीतन राम मांझी पत्रकार पर भड़क गए जीतन राम मांझी
जहांगीर आलम
  • पटना,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और गया से लोकसभा प्रत्याशी जीतन राम मांझी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो मीडिया के लोगों से कह रहे हैं कि यहां मरने की फुर्सत नहीं है और तुम लोग मांझी-मांझी किया जा रहे हो. इस दौरान वह मीडिया से दूरी बनाते हुए दिखाई दिए.   

जीतन राम मांझी जब अपने चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे, उस समय मीडियाकर्मी ने उनसे सवाल पूछने की कोशिश की, जिसको लेकर वो आगबबूला हो गए. इसके जबाव में मांझी ने कहा कि अरे हटिए ना यार, उन्हें मरने की फुर्सत नहीं है और तुम मांझी-मांझी किए जा रहे हो. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement

जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू साथ एनडीए में है. मांझी बिहार में नीतीश और बीजेपी के साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी पार्टी HAM को गठबंधन में गया की सीट मिली है और वो खुद गया सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां उनका मुकाबला इंडिया गठबंधन की ओर से आरजेडी प्रत्याशी कुमार सर्वजीत से है. 

नीतीश सरकार में मंत्री हैं मांझी के बेटे

इसके अलावा जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन बिहार की एनडीए सरकार में मंत्री हैं. वो तब चर्चा में आए थे, जब मांझी ने उन्हें मिले विभाग पर सवाल उठाया था. मांझी ने कहा था कि हमें अबतक समाज कल्याण विभाग ही क्यों मिलता है. क्या हम पथ निर्माण विभाग नहीं चला सकते. इनडायरेक्टली मांझी ने पीडब्ल्यूडी विभाग की मांग की थी. हालांकि संतोष सुमन ने इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement