Advertisement

Bihar: दिनदहाड़े सोने-चांदी की दुकान में घुसे चार बदमाश, लूट ले गए 20 लाख के गहने, Video

बिहार के छपरा में दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप से 20 लाख के गहने लूट लिए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. भागते समय अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की. फायरिंग में अनूप कुमार नामक व्यक्ति घायल हो गया है. पुलिस अधीक्षक ने जांच के लिए एफएसएल टीम को मौके पर भेजा. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

ज्वेलरी शॉप में घुसे लुटेरे. (Video grab) ज्वेलरी शॉप में घुसे लुटेरे. (Video grab)
आलोक कुमार जायसवाल
  • छपरा,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

बिहार के सारण में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां हथियारबंद बदमाशों ने दुकान में घुसकर करीब 20 लाख के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए. इस दौरान फायरिंग भी की, जिसमें एक युवक घायल हो गया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना सारण के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ की है. यहां गुरुवार दोपहर बाद जब दुकान मालिक सुभाष अपनी दुकान में ग्राहकों को गहने दिखा रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाश वहां पहुंचे. सभी ने हेलमेट पहना हुआ था.

यहां देखें Video

घटना के समय दुकान में दो महिलाएं खरीदारी कर रही थीं, उसी दौरान बदमाश दुकान में घुसे. बदमाशों के हाथ में हथियार देख दुकानदार और कर्मचारी डर गया. इसके बाद बदमाश अलमारी से सोना-चांदी निकालकर बोरे में भरने लगे. जब पूरी अलमारी खाली हो गई तो एक बदमाश दुकान के अंदर वाले हिस्से में गया और वहां रखे जेवरात लाकर बोरे में भर लिया. इसके बाद जाते समय एक बदमाश ने कर्मचारी को थप्पड़ मारा.

यह भी पढ़ें: पहले ब्लेड से हमला, फिर लूटपाट... ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा सीलमपुर का एक बदमाश, दूसरे की तलाश जारी

Advertisement

लूट की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. जब बदमाश भाग रहे थे, उस दौरान लोगों ने शोर मचा दिया. इस पर बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की. फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति को गोली लग गई. जख्मी युवक का नाम अनूप कुमार बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने कहा कि घायल युवक की बाई कलाई को छेदते हुए गोली बाहर निकल गई है. युवक खतरे से बाहर है. उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है.

वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय सहाजीतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना की जांच के लिए FSL टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. दुकान सहित आसपास के सभी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.

पीड़ित दुकानदार सुभाष ने कहा कि मैं दुकान में था, ग्राहक भी मौजूद थे, तभी दो बाइकों पर चार बदमाश हथियार लेकर पहुंचे. दुकान के अंदर घुसे और लूटपाट शुरू कर दी. बदमाश करीब 20 किलो चांदी और 250 ग्राम सोना लूट ले गए. लगभग 20 लाख की लूट हुई है. भागने के दौरान बदमाशों ने फायरिंग की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement