Advertisement

Purnea Airport: सीमांचल को बड़ा तोहफा, AAI ने पूर्णिया एयरपोर्ट पर टर्मिनल निर्माण को दी मंजूरी

पूर्णिया के लोगों का जल्द ही उड़ान का सपना सच साबित होने वाला है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पूर्णिया के चूनापुर में अंतरिम टर्मिनल के निर्माण को मंजूरी दे दी है और इसके लिए एजेंसी के चयन की प्रक्रिया भी अंतरिम चरण में है. एएआई द्वारा जारी टेंडर के तहत कुल 33.99 करोड़ की लागत से इस टर्मिनल भवन का निर्माण किया जाएगा. यह राशि अनुमानित लागत 44.15 करोड़ से 23 प्रतिशत कम है.

पूर्णिया एयरपोर्ट से लोग जल्द भरेंगे उड़ान पूर्णिया एयरपोर्ट से लोग जल्द भरेंगे उड़ान
रोहित कुमार सिंह
  • पूर्णिया,
  • 20 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

बिहार को जल्द ही राज्य का चौथा एयरपोर्ट मिलने वाला है. पटना, गया और दरभंगा के बाद अब पूर्णिया जिले के लोगों का भी उड़ान भरने का सपना सच साबित होने जा रहा है. दरअसल पूर्णिया एयरपोर्ट पर सिविल टर्मिनल निर्माण को AAI यानी की एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मंजूरी दे दी है. पूर्णिया एयरपोर्ट पर अब सिर्फ चार महीने में अंतरिम टर्मिनल बनाकर उड़ान शुरू कर दी जाएगी.

Advertisement

दरअसल प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया का दौरा किया था. अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने ना केवल 581 करोड़ रुपये की अलग-अलग योजनाओं की घोषणा की थी बल्कि पूर्णिया एयरपोर्ट के विकास कार्य की भी समीक्षा की थी.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद अब भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण को मंजूरी दे दी है. यानी जल्द ही बिहार को एक और नए एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है.

23 प्रतिशत कम लागत से होगा निर्माण

एएआई द्वारा जारी टेंडर के तहत कुल 33.99 करोड़ की लागत से इस टर्मिनल भवन का निर्माण किया जाएगा. यह राशि अनुमानित लागत 44.15 करोड़ से 23 प्रतिशत कम है. टेंडर प्रक्रिया के तहत पहली बोली 12 सितंबर और दूसरी बोली 27 सितंबर को खोली गई थी. अब टर्मिनल बनाने वाली एजेंसी की चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिसके बाद कार्य प्रारंभ हो जाएगा.

Advertisement

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा पूर्णिया एयरपोर्ट

बता दें कि एएआई के आर्किटेक्ट ने पहले ही पूर्णिया में सिविल एयरपोर्ट का डिजाइन तैयार कर लिया है. यह एयरपोर्ट "स्टेट ऑफ द आर्ट" सुविधाओं से लैस होगा और अगले 30-40 सालों के यात्री फुटफॉल को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इस एयरपोर्ट पर कुल पांच एयरोब्रिज बनाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.

पोर्टा कांसेप्ट पर बनेगा अंतरिम टर्मिनल 

पूर्णिया के चूनापुर में मुख्य एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण से पहले, एक अंतरिम टर्मिनल भवन पोर्टा कांसेप्ट पर तैयार किया जाएगा, जिससे उड़ानों का संचालन जल्द शुरू किया जा सके. एएआई के अनुसार, डीजीएम (इंजीनियरिंग) को प्रोजेक्ट का प्रभारी नियुक्त किया गया है और ठेकेदार को जल्द से जल्द अनुबंध पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. निर्माण एजेंसी को 1.69 करोड़ की परफॉर्मेंस गारंटी और 88.30 लाख की सुरक्षा निधि जमा करनी होगी. इसके साथ ही कार्यस्थल पर श्रम कानूनों का भी सख्ती से पालन करना होगा.

प्रगति यात्रा के बाद काम में आई तेजी

पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की थी. बैठक में सीएम ने एयरपोर्ट के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने हेतु सभी पक्षों तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे.

Advertisement

सीमांचल, कोसी समेत नेपाल के लोगों को भी फायदा

पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए यह टर्मिनल निर्माण एक महत्वपूर्ण कदम है, इससे ना केवल कोसी और सीमांचल क्षेत्र बल्कि पश्चिम बंगाल, झारखंड और नेपाल के लोगों को सीधी हवाई सुविधा मिलने का रास्ता साफ होगा. अंतरिम टर्मिनल के पूरा होते ही हवाई यात्रा शुरू करने की प्रक्रिया तेज कर दी जाएगी, जिससे स्थानीय यात्रियों को सुविधा तो मिलेगी ही क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement