Advertisement

बिहार में CM, मंत्री-विधायक, 8 लाख कर्मचारियों को क्यों नहीं मिला दिसंबर-जनवरी का वेतन? जानिए

बताया जा रहा है कि 8 लाख से भी ज्यादा सरकारी कर्मचारी जिसमें 3 लाख क्षेत्रीय कर्मचारी, 5 लाख शिक्षक और 50000 संविदा कर्मी शामिल है, इन्हें दिसंबर और जनवरी महीने का वेतन अभी तक नहीं मिला है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

बिहार सरकार में कार्यरत तकरीबन 8 लाख से भी ज्यादा कर्मचारियों का वेतन पिछले दो महीना से रुका हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर तमाम मंत्री और विधायक तक को भी पिछले दो महीने से सैलरी नहीं मिल पाई है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्या हो गया है कि मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री विधायक और तकरीबन 8 लाख सरकारी कर्मचारियों को दो महीने से वेतन नहीं मिल पा रहा है?

Advertisement

जब इस पूरे मामले को लेकर सवाल जवाब शुरू हुआ तो पता चला कि 3 जनवरी से बिहार में वेतन और बिल के भुगतान के लिए एक नया सॉफ्टवेयर लॉन्च किया गया है, जिसका नाम है CFMS 2.0 (Comprehensive Financial Management System). मगर इस सॉफ्टवेयर के लॉन्चिंग के बाद से ही लगातार इसमें तकनीकी दिक्कत आ रही है, जिसकी वजह से मुख्यमंत्री से लेकर सरकारी कर्मचारियों का वेतन रुका हुआ है और कोई भी बिल का भुगतान नहीं हो पा रहा है.

बताया जा रहा है कि 8 लाख से भी ज्यादा सरकारी कर्मचारी जिसमें 3 लाख क्षेत्रीय कर्मचारी, 5 लाख शिक्षक और 50000 संविदा कर्मी शामिल है, इन्हें दिसंबर और जनवरी महीने का वेतन अभी तक नहीं मिला है.

2019 में हुआ था शुरू
जानकारी के मुताबिक 2019 में बिहार सरकार ने पहली बार इस सॉफ्टवेयर को शुरू किया था और 3 जनवरी से इसी सॉफ्टवेयर का अपग्रेड वर्जन लॉन्च किया गया था, मगर पता चला है कि पुराने सॉफ्टवेयर में जो भी डाटा था वह नए सॉफ्टवेयर में ट्रांसफर नहीं हो पाया है और उसमें दिक्कत आ रही है, जिसके वजह से 8 लाख से भी ज्यादा सरकारी कर्मचारियों का वेतन दो महीने से रुका हुआ है.

Advertisement

उपमुख्यमंत्री ने किया था ठीक करने का दावा
उपमुख्यमंत्री और वित्त विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने 27 दिसंबर को इस पूरे मामले को लेकर दावा किया था कि जो भी नए सॉफ्टवेयर में तकनीकी दिक्कत आ रही थी उसको दो-तीन दिनों में ठीक कर लिया जाएगा. मगर अभी तक उस तकनीकी दिक्कत को ठीक नहीं किया जा सका है.

वित्त विभाग के आंकड़ों के मुताबिक हर महीने बिहार सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन के रूप में 6000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement