Advertisement

जमुई: भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह की कार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, 2 गार्ड्स जख्मी

जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह के साथ चल रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें विधायक के दो गार्ड्स गंभीर रूप से घायल हो गए. श्रेयसी सिंह बुधवार को पटना से जमुई लौट रही थीं जब ये हादसा हुआ.

भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह की कार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, 2 बॉडी गार्ड्स जख्मी भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह की कार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, 2 बॉडी गार्ड्स जख्मी
राकेश कुमार सिंह
  • जमुई,
  • 13 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

बिहार के जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह के साथ चल रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें विधायक के दो गार्ड्स गंभीर रूप से घायल हो गए. श्रेयसी सिंह बुधवार को पटना से जमुई लौट रही थी. इस दौरान बुधवार शाम नालन्दा के बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर विधायक के साथ चल रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि उस गाड़ी में जमुई विधायक श्रेयसी सिंह नहीं थी. 

Advertisement

दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी में विधायक के सुरक्षाकर्मी थी जो गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा जहाना गांव के समीप हुआ, जब विधायक के साथ चल रही गाड़ी और एक ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त था कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घायल अंगरक्षकों की पहचान गोलू कुमार सिंह और रेपन कुमार के रूप में हुई है.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिंद थाना को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल अंगरक्षकों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भर्ती कराया. विधायक श्रेयसी सिंह स्वयं अपने घायल अंगरक्षकों के उपचार की देखरेख में जुटी रहीं और चिकित्सकों से लगातार परामर्श करती रहीं. प्राथमिक उपचार के बाद, चिकित्सकों ने दोनों अंगरक्षकों को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया. जमुई सदर अस्पताल में घायल सुरक्षाकर्मियों का इलाज चल रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement