
बिहार के जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह के साथ चल रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें विधायक के दो गार्ड्स गंभीर रूप से घायल हो गए. श्रेयसी सिंह बुधवार को पटना से जमुई लौट रही थी. इस दौरान बुधवार शाम नालन्दा के बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर विधायक के साथ चल रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि उस गाड़ी में जमुई विधायक श्रेयसी सिंह नहीं थी.
दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी में विधायक के सुरक्षाकर्मी थी जो गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा जहाना गांव के समीप हुआ, जब विधायक के साथ चल रही गाड़ी और एक ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त था कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घायल अंगरक्षकों की पहचान गोलू कुमार सिंह और रेपन कुमार के रूप में हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिंद थाना को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल अंगरक्षकों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भर्ती कराया. विधायक श्रेयसी सिंह स्वयं अपने घायल अंगरक्षकों के उपचार की देखरेख में जुटी रहीं और चिकित्सकों से लगातार परामर्श करती रहीं. प्राथमिक उपचार के बाद, चिकित्सकों ने दोनों अंगरक्षकों को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया. जमुई सदर अस्पताल में घायल सुरक्षाकर्मियों का इलाज चल रहा है.