Advertisement

बिहार के जमुई में फैला डायरिया, 2 की मौत से हड़कंप, गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम

बिहार के जुमई के एक गांव में डायरिया का प्रकोप फैल गया है. जिसके चलते दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, अन्य की हालत गंभीर है. जिनका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य टीम की मदद से किया जा रहा है.

डायरिया से बचाव के लिए गांव पहुंची मेडिकल टीम डायरिया से बचाव के लिए गांव पहुंची मेडिकल टीम
राकेश कुमार सिंह
  • जमुई,
  • 19 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

बिहार के जमुई जिले के खैरा प्रखंड के जीत झिंगोई गांव में डायरिया के बढ़ते मरीजों की वजह से हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह के भीतर ही इससे ग्रसित गांव के दो लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि दर्जनों लोग बीमार हैं. हालांकि, मरीजों की संख्या को बढ़ते देख स्थानीय स्वास्थ्य टीम भी एक्टिव हो गई है और गांव में जाकर लोगों की जांच कर रही है व दवाएं दे रही है.

Advertisement

चिकित्सकों को दिया गया ये निर्देश

डायरिया के प्रकोप से लोगों के बीमार होने की खबर पर सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप ने गांव का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ मेडिकल टीम भी मौजूद थी. जिसके बाद टीम ने बीमारी से ग्रसित मरीजों का इलाज किया. वहीं,गंभीर रूप से बीमार लोगों को एंबुलेंस से खैरा अस्पताल भेजवाया. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: डायरिया में भूलकर भी ना करें इन फूड्स का सेवन, पड़ जाएंगे लेने के देने

इसके अलावा कई का इलाज गांव में कैंप लगाकर भी किया जा रहा है. साथ ही टीम की तरफ से गांव के लोगों को डायरिया से बचाव का टिप्स भी दिया जा रहा है. 

ग्रामीणों मुताबिक शुक्रवार को गांव के 50 वर्षीय बुचो मांझी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उल्टी और दस्त होने के कारण उन्हें खैरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें घर लाया गया लेकिन रविवार को फिर उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई.

Advertisement

बुचो मांझी के मौत की सूचना के बाद उसके रिश्तेदार मोकामा से उऩके गांव पहुंचे. इसी दौरान बुचो मांझी की 6 साल की पोती मधुली कुमारी की भी तबीयत खराब हो गई और उसकी भी मौत हो गई.

कैंप लगाकर किया जा रहा है लोगों का इलाज

इस बारे में जानकारी देते हुए जमुई के सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप ने बताया कि गांव में डायरिया के मरीज निकले हैं. मेडिकल टीम भेजकर इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि मेडिकल कैंप लगाकर सभी का इलाज सुचारू रूप से किया जाए. वहीं, जिनकी तबीयत ज्यादा गंभीर है, उन्हें अस्पताल भेजकर इलाज करवाया जा रहा है. साथ ही लोगों को बचाव के टिप्स भी दिए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement