Advertisement

बिहार: रिक्शे से नामांकन करने पहुंचा जनवादी पार्टी सोशलिस्ट का उम्मीदवार, बोले- 'पेट्रोल इतना महंगा है...'

बिहार की सासाराम लोकसभा सीट से जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के प्रत्याशी रिक्शे से अपना नामांकन करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि महंगाई इतनी है कि मोटरसाइकिल और गाड़ी कबाड़ होती जा रही हैं. सब गाड़ी घर पर सड़ रहा है.

बिहार: रिक्शे से नामांकन करने पहुंचा जनवादी पार्टी सोशलिस्ट का उम्मीदवार. बिहार: रिक्शे से नामांकन करने पहुंचा जनवादी पार्टी सोशलिस्ट का उम्मीदवार.
aajtak.in
  • पटना,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें और छठे चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया तेज हो गई है. राजनेता अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए पूरे लाव लश्कर के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचते हैं, लेकिन बिहार की सासाराम लोकसभा सीट से जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के प्रत्याशी रिक्शे से अपना नामांकन करने पहुंचे. रिक्शे से नामांकन करने की वजह के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि पेट्रोल इतना महंगा है, गाड़ी से आना संभव नहीं हो पाया. इसलिए रिक्शा से नामांकन करने आ गया.

Advertisement

सासाराम लोकसभा सीट से जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के उम्मीदवार उजागर मुसहर भभुआ जिला मुख्यालय पर सोमवार को अपना नामांकन करने पहुंचे थे. उजागर मुसहर ने कहा कि मैं रिक्शा से नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए आया हूं. डीजल पेट्रोल के भाव बढ़ गए हैं, गरीब आदमी गाड़ी नहीं चला पता है. महंगाई इतना होगा कि मोटरसाइकिल और गाड़ी कबाड़ होती जा रही है. सब गाड़ी घर पर ही सड़ रही हैं. हम लोग जाति के मुसहर हैं जो नीचे तबके से आते हैं. जहां-जहां सुरक्षित सीट हैं, हम लोगों को टिकट नहीं दिया गया है.

उन्होंने आगे कहा कि सासाराम लोकसभा सीट से बहुमत मिल रहा है, एक लाख वोट से जीतूंगा. अगर मैं चुनाव जीत गया तो अपनी जाति के लोगों के लिए विशेष काम करूंगा. वन संपदा महुआ पिआर पर जो पाबंदी लगी है अगर मैं जीत जाता हूं तो सदन में आवाज उठाकर उससे पाबंदी को हटाने का काम करूंगा.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement