Advertisement

बिहार में चलती ट्रेन में शख्स की गोली मारकर हत्या, घटना के बाद चेन पुलिंग कर फरार हुए बदमाश

बिहार के लखीसराय जिले में सोमवार शाम हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन में एक 49 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • लखीसराय (बिहार),
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

बिहार के लखीसराय जिले में सोमवार शाम हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन में एक 49 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान धर्मेंद्र कुमार (49), निवासी लखीसराय के रूप में हुई है. रेलवे पुलिस अधीक्षक (जमालपुर) रमण चौधरी ने बताया कि जब ट्रेन किऊल जंक्शन पर रुकने वाली थी, तभी कुछ बदमाशों ने व्यक्ति को गोली मार दी. घटना के बाद बदमाश चेन पुलिंग कर ट्रेन से कूदकर फरार हो गए.

Advertisement

संपत्ति विवाद हो सकती है वजह
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है. धर्मेंद्र कुमार के बैग से संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं. पुलिस का मानना है कि हत्या का कारण संपत्ति विवाद हो सकता है. हालांकि, अन्य पहलुओं से भी मामले की जांच की जा रही है.

यह घटना ट्रेन में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े करती है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच अभियान चलाया जाएगा. 

किऊल जंक्शन से ट्रेन खुलने के बाद चार अपराधी यात्रियों से भरे कोच में घटना को अंजाम देने के बाद चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतरकर आसानी से फरार हो गए.

वारदात वाली बोगी में सफर कर रहे यात्री ने बताया कि किऊल स्टेशन से लगभग 3:40 पर ट्रेन जैसे ही खुली, आउटर सिग्नल के पास पहुंचते ही चार अपराधियों ने हत्या को अंजाम दिया और भाग गए. चार हमलावरों में दो के हाथ में पिस्तौल था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement