Advertisement

Bihar: प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने प्रेमिका को चाकू से गोदा, खुद को भी किया घायल, रोहतास में हुआ खूनी खेल

बिहार के रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की चाकू से हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी दीपू पाल ने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायल आरोपी को इलाज के लिए रेफर किया गया है.

प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या
रंजन कुमार 
  • रोहतास ,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

बिहार के रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी दीपू पाल ने खुद को भी चाकू मार लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी के मुताबिक, भोजपुर जिले के गढ़हनी थाना क्षेत्र के मथुरा गांव निवासी 22 वर्षीय दीपू पाल का अपने बड़े भाई की साली सोनी कुमारी से प्रेम संबंध था. दीपू का बड़ा भाई दावथ बाजार के ललन पाल की बेटी से शादी कर चुका था, जिसके बाद से ही दीपू और सोनी के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं.

Advertisement

हत्या से पहले हुआ था विवाद

रविवार शाम दीपू अपनी प्रेमिका सोनी से मिलने अपने भाई के ससुराल पहुंचा. मुलाकात के दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. गुस्से में आकर दीपू ने चाकू से सोनी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

हत्या के बाद दीपू ने खुद को भी चाकू से घायल कर लिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में दावथ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मृतका सोनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, घायल दीपू को पुलिस हिरासत में हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement