Advertisement

Bihar: पूजा करने मंदिर गया था प्रेमी जोड़ा, गांववालों ने पकड़कर करवा दी शादी

मुंगेर में ग्रामीणों के द्वारा एक प्रेमी जोड़े की शादी कराने का मामला सामने आया है. प्रेमिका घर से मंदिर जाने के बहाने निकली थी. पूजा अर्चना के बाद प्रेमी जोड़ा पंचायत भवन पहुंच गया, जहां ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया.

मुंगेर: ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े की शादी करवाई मुंगेर: ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े की शादी करवाई
गोविंद कुमार
  • मुंगेर ,
  • 20 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

बिहार के मुंगेर में ग्रामीणों के द्वारा एक प्रेमी जोड़े की शादी कराने का मामला सामने आया है. प्रेमिका घर से मंदिर जाने के बहाने निकली थी. इसी बीच ग्रामीणों की नजर उनपर पड़ गई. पूछताछ के बाद दोनों की रजामंदी से वहीं पर शादी करवा दी गई. ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. 

दरअसल, टेटिया बंबर प्रखंड क्षेत्र के देवघरा स्थित ऊंचेश्वर नाथ महादेव की पूजा करने आए प्रेमी व प्रेमिका की ग्रामीणों ने मौके पर ही शादी करवा दी. इस शादी के वक्त पंचायत के मुखिया सुरेश यादव एवं प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजीत कुमार उर्फ मुन्ना यादव उपस्थित रहे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि लड़की टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के भलगुडी निवासी शिवचरण पटेल की पुत्री कुमारी भारती है. जिसका प्रेम प्रसंग 2019 से संपूर्णानंद से चल रहा था. संपूर्णानंद भागलपुर जिला अंतर्गत सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मंझली गांव का निवासी है.  

पकड़े जाने पर गांववालों ने करवाई शादी

जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच फोन पर बातचीत हुई थी फिर मंदिर में पूजा करने के नाम पर भारती घर से निकल पड़ी. इधर संपूर्णानंद भी मंदिर पहुंच गया. यहां दोनों ने पूजा अर्चना की और फिर नोनाजी पंचायत के विकास भवन में बातचीत करने लगे. जहां ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया. इसकी सूचना पंचायत के मुखिया एवं प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि को दी गई. जिनकी उपस्थिति में प्रेमी-प्रेमिका की रजामंदी से शादी करवा दी गई. 

मामले में प्रेमी संपूर्णानंद ने बताया कि भारती से उसकी पहली मुलाकात इटारसी में हुई थी. यहां संपूर्णानंद के चचेरे भाई रेलवे में नौकरी करते थे. चचेरे भाई की शादी भारती की बहन से हुई थी. बकौल संपूर्णानंद- हम दोनों का प्रेम प्रसंग 2019 से चल रहा है. भारती अब प्रेमिका से पत्नी बन गई है. इस रिश्ते से भारती भी खुश है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement