Advertisement

बिहार : 24 घंटे में 6 मर्डर, मंत्री बोले- अपराधियों को सीधे गोली मारे पुलिस

बिहार में 24 घंटे के अंदर 5 बड़ी हत्या की घटनाओं के सामने आने के बाद प्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था पर विपक्ष ने सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है. ऐसे में बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने पुलिस को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाते हुए अपराधियों को सीधे गोली मारने की बात कही है.

मंत्री नीरज सिंह बबलू का बयान मंत्री नीरज सिंह बबलू का बयान
अनिकेत कुमार
  • पटना,
  • 17 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

मुकेश सहनी के पिता की हत्या के 24 घंटे के अंदर सारण में ट्रिपल मर्डर और मोतिहारी में दोहरी हत्या के बाद  बिहार सरकार में मंत्री नीरज सिंह बबलू ने पुलिस से अपराधियों का एनकाउंटर करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि ऐसे घृणित घटनाओं के अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस सीधे गोली मारे. तब बदमाशों के मन में पुलिस का भय व्याप्त होगा. 

Advertisement

मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि यह सुशासन की सरकार कोई अपराधी बचेगा नहीं. अपराधियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें सजा दिलाई जाएगी. यह जंगलराज नहीं है कि अपराधी अपराध कर सीएम हाउस में छिप जाते थे. जंगलराज में जैसे अपहरण का, वसूली का, इन सब अपराधों का फैसला सीएम हाउस में होता था. अब वैसी स्थिति नहीं है. वो दिन बिहार कभी नहीं देखेगा.

अपनी कार्यशैली में बदलाव लाए पुलिस
नीरज सिंह बबलू ने कहा कि पुलिस को भी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने की आवश्यकता है. पुलिस को ऐसे अपराधियों का एनकाउंटर करना होगा, जो ऐसे घृणित अपराध कर रहे हैं. ऐसे अपराधियों को सीधे गोली मारनी चाहिए. तब जाकर अपराधियों के अंदर पुलिस का डर बनेगा.

पुलिस को और कठोर होना पड़ेगा
उन्होंने कहा कि देखिए जब घटनाएं घटती हैं, तो अपराधी गिरफ्तार होते हैं. लेकिन, पुलिस को थोड़ा कठोर होना पड़ेगा. क्योंकि अपराधियों के अंदर भय होना जरूरी है. जब तक अपराधियों के अंदर भय व्याप्त नहीं होगा, तब तक अपराध कम नहीं होगा. पुलिस का कार्रवाई कर रही है, लेकिन उन्हें थोड़ा और कठोर होना पड़ेगा. 

Advertisement

90 के दशक में बिहार में तांडव करते थे अपराधी
बिहार सरकार के मंत्री ने विपक्ष के सवाल पर कहा कि उन्हें को कोई अधिकार नहीं है सवाल करने का. क्योंकि जब विपक्ष या  महागठबंधन की सरकार थी, तो अपराधी सड़क पर तांडव करते थे. 90 के दशक को जरा याद कीजिए बिहार में क्या होता था. अब ऐसा नहीं होता है. अपराधी गिरफ्तार होते हैं. उन पर स्पीडी ट्रायल चलता है और उन्हें सजा दिलाई जाती है. एक बात जान लीजिए  कि बिहार में फिर से जंगलराज नहीं लौटेगा.

ये भी पढ़ें : उधार पैसा, 4 लोगों की घर में एंट्री, गिरवी मोटरसाइकिल... क्या ब्याज के पैसे के चक्कर में हुई मुकेश सहनी के पिता की हत्या? 

कहां-कहां हुई हत्या
बिहार में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या के 24 घंटे के अंदर बिहार में पांच हत्याएं हो चुकी है. एक तरफ सारण में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है, जहां एक सिरफिरे ने दो नाबालिग बहनों के साथ ही उसके पिता की भी हत्या कर दी. वहीं मोतिहारी में एक युवक ने पति-पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद से विपक्ष सरकार को घेरने में लगा हुआ है.

आरजेडी ने सीएम से मांगा इस्तीफा
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में कौन, कब, कहां, किसे गोली मार दे, कोई नहीं जानता है. वर्दी का रौब खत्म हो चुका है. अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. सीएम का इकबाल खत्म हो गया है. नीतीश कुमार जी से अब बिहार नहीं संभल रहा है. ये नैतिकता के आधार पर कुर्सी छोड़ें और बिहार की जनता को माफ करे.

Advertisement

बिहार सरकार के जेडीयू से  मंत्री जयंत राज ने कहा कि मुकेश सहनी के पिता की जो हत्या हुई है, यह बहुत दुखद घटना है. इस मामले की पुलिस अनुसंधान कर रही है. घटना में शामिल अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.  इतना बड़ा राज्य है तो कहीं कोई घटना घट जाती है तो कार्रवाई तो हो ही रही है. जहां तक विपक्ष का सवाल है तो अच्छी बात है उनको बोलने दीजिए. कम से कम विपक्ष को यह समझ तो आ रहा है. देखिए तेजस्वी यादव कुछ भी बोलते रहते हैं. जब उनके राज में घटना होती थी तो सब इस्तीफा दे देते थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement