Advertisement

'युवाओं को नौकरी चाहिए, अक्षत नहीं...', राम मंदिर उद्घाटन को लेकर बिहार के मंत्री का बीजेपी पर हमला

बिहार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा मंदिर अभिषेक के आसपास बड़े पैमाने पर प्रचार अभियान चलाकर अपनी कमियों को छिपाने का प्रयास कर रही है.

बिहार के मंत्री सुरेंद्र राम ने बीजेपी पर निशाना साधा बिहार के मंत्री सुरेंद्र राम ने बीजेपी पर निशाना साधा
आदित्य वैभव
  • पटना,
  • 15 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बिहार में राजनीतिक घमासान जारी है. नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के 2 मौजूदा मंत्रियों ने आयोजन के समय को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा पर कटाक्ष किया है. बिहार के मंत्री सुरेंद्र राम ने बीजेपी पर राजनीतिक लाभ के लिए राम मंदिर मुद्दे का फायदा उठाने का आरोप लगाया और कहा कि देश के युवाओं को नौकरियों की जरूरत है, न कि अक्षत की, जो कि इन दिनों बांटे जा रहे हैं. 

Advertisement

वहीं, आरजेडी संरक्षक लालू प्रसाद यादव के बेटे और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने समारोह के लिए निर्धारित डेट  यानी 22 जनवरी को लेकर सवाल उठाए. पटना में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेज प्रताप ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर हो रही फिजूलखर्ची पर संदेह जताया. 

इतना ही नहीं, तेज प्रताप ने तो यहां तक कह दिया कि भगवान राम ने उन्हें सपने में बताया था कि 22 जनवरी को रामजी अयोध्या नहीं आएंगे. रामजी मेरे सपने में आए थे. वो बोले हैं 'ई सब ढोंग कर रहा है, हम उस दिन अइबे नहीं करेंगे'. तेज प्रताप ने आरएसएस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये संगठन अपने लाभ के लिए देश को तोड़ना चाहता है.

बता दें कि बिहार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा मंदिर अभिषेक के आसपास बड़े पैमाने पर प्रचार अभियान चलाकर अपनी कमियों को छिपाने का प्रयास कर रही है. सुरेंद्र राम ने दावा किया कि भाजपा का लक्ष्य राम मंदिर मुद्दे का फायदा उठाकर राजनीतिक लाभ हासिल करना है. उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी की जरूरत है, अक्षत जैसे औपचारिक प्रसाद की नहीं, जो बांटे जा रहे हैं.

Advertisement

आरजेडी पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि शायद (सुरेंद्र) राम भूल गए कि यह राजद है, जो अशांति की साजिश रचता है. लालू के निर्देश पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को बदनाम करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement