
बिहार (Bihar) के मुंगेर में शुक्रवार को हो रहे दो पक्षों के झगड़े की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर हमला हो गया. इस घटना में एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के मुताबिक, विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर धारदार हथियार से हमला किया गया. इस दौरान ASI के सिर पर कई बार हमला किया गया, जिससे अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया.
डीएसपी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद घायल अधिकारी को हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है.
पुलिस ने क्या बताया?
डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया, मुफस्सिल थाना की डायल 112 पर खबर आई कि नंदलालपुरा गांव में दो परिवारों के बीच मारपीट हो रही है. इसी मामले को सुलझाने के लिए ASI संतोष कुमार पुलिस के साथ गए थे. विवाद को सुलझाने के दौरान एक पक्ष द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तेज धार हथियार से उनके सिर पर हमला किया गया गया. जिसके कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: Bihar Crime: हत्या के बाद पेड़ से टांगा 12 साल के बच्चे का शव, 900 रुपये चुराने का था आरोप
उन्होंने आगे बताया कि एएसआई को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. जिन लोगों ने ऐसा अपराध किया है, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है.