Advertisement

बिहार में नहीं थम रही हत्याएं... 2 दिनों में 8 लोगों का कत्ल, अब रोहतास में डबल मर्डर

बिहार में हत्याओं (Murder in Bihar) का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. इस बार रोहतास में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. इस तरह दो दिनों में प्रदेश में 8 हत्याएं हो गई. इसमें मोतिहारी और रोहतास में डबल मर्डर, सारण में ट्रिपल हत्या और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता का कत्ल शामिल है.

रोहतास में दो युवकों की गोली मारकर हत्या रोहतास में दो युवकों की गोली मारकर हत्या
मनोज कुमार सिंह
  • रोहतास,
  • 18 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

Rohtas News: रोहतास जिला के बिक्रमगंज के धारूपुर गांव में नहर किनारे वाली सड़क के पास दो युवकों का शव मिला है, जिनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. दोनों के शरीर पर गोली लगने के निशान हैं. वहीं पास में बक्सर नंबर की एक बाइक मिली है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि या तो युवकों की कहीं और हत्या कर शव यहां लाकर फेंक दिया गया या फिर दूसरी जगह से बुलाकर दोनों की यहां हत्या कर दी गई.

Advertisement

धारूपुर गांव के लोगों में सूर्य मंदिर के नजदीक लालका पुल के पास दो युवकों की लाश देखते ही हड़कंप मच गया.  ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल की टीम को बुलाया है. अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई है. 

नहीं हो पाई है शवों की पहचान
शवों की शिनाख्त नहीं हो पाने की  वजह से आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों ही युवक कहीं बाहर के थे. उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई और शवों को यहां ठिकाने लगा दिया गया या फिर यहां बुलाकर उनका मर्डर कर दिया गया.मौके से बरामद बाइक का नंबर BR44Q - 9473 है. हीरो स्प्लेंडर बाइक का यह नंबर बक्सर जिला का है, जो किसी महिला के नाम से रजिस्टर्ड है.

Advertisement

बाइक के नबंर से मिले सुराग से शवों के पहचान की हो रही कोशिश
पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर मृतकों के पहचान की कोशिश कर रही है. घटना की सूचना पर बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय पहुंचे तथा छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों युवकों को यहां पर लाकर मारा गया है.

बिहार में दो दिनों में 8 हत्याएं 
बिहार में दो दिनों के अंदर 8 लोगों की हत्या हो चुकी है. सबसे पहले मंगलवार को वीईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की अपराधियों ने हत्या कर दी. फिर बुधवार को सारण में दो नाबालिग बेटी और एक पिता का सिरफिरे युवक ने कत्ल कर दिया. बुधवार को ही मोतिहारी में एक युवक ने पति-पत्नी की हत्या कर दी. अब गुरुवार को रोहतास में दो युवकों का गोली लगा शव बरामद हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement