Advertisement

बिहार: नहर में गिरी बेकाबू कार, 5 लोगों की डूबने से मौत

बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. यहां एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. इस वजह से अंदर बैठे ड्राइवर सहित 5 लोग पानी में डूब गए और उनकी जान चली गई.

नहर में गिरी कार 5 लोगों की मौत (सोर्स - Meta AI) नहर में गिरी कार 5 लोगों की मौत (सोर्स - Meta AI)
अभिनेश सिंह
  • औरंगाबाद,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में मंगलवार को 5 लोगों की जान चली गई. यहां एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. इस कारण कार में सवार सभी लोग पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई. यह घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के चमन बिगहा के पास मेन सोन नहर की है.  सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है.

Advertisement

नहर में कार गिर जाने के बाद अंदर बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. इस कारण सभी पानी में डूब गए और  दम तोड़ दिया. दुर्घटना में मारे गए लोगों में  4 पटना के राजीव नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जबकि एक कि पहचान कार चालक के रूप में की गई है. 

सभी शवों को नहर से निकाला गया बाहर
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सभी मृतकों के शव पुलिस की निगरानी में नहर से बाहर निकला गया. जरूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. 

मृतकों के परिजनों को किया गया सूचित
मौके पर पहुंचे दाउदनगर के एसडीपीओ ऋषिराज ने बताया कि पूरे घटना की पड़ताल की जा रही है और मृतकों के परिजनों से संपर्क साधा जा रहा है. नहर में कार गिर जाने से एक साथ 5 लोगों की मौत के बाद इलाके में सनसनी मच गई. देखते-देखते मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement