Advertisement

गंगा नदी में डूबने से मां और 2 बेटियों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

बिहार के बेगूसराय में गंगा स्नान के दौरान मां और दो बेटियों की डूबने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों का शव बाहर निकाला गया. बताया जाता है कि एक महिला दो बेटियों के साथ गंगा में नहाने आई थी. बेटी डूबने लगी तो मां बचाने गई. इस दौरान तीनों गहरे पानी में चले गए.

गंगा नदी में डूबी मां और दो बेटी गंगा नदी में डूबी मां और दो बेटी
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय,
  • 18 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

बेगूसराय में गंगा नदी में डूबने से मां और दो बेटियों की मौत हो गई. इस घटना के बाद गंगा घाट पर हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों और गोताखोरों के प्रयास से तीनों शवों को बाहर निकाला गया. घटना बलिया थाना क्षेत्र तुलसी टोल बांध के पास गंगा घाट की है. 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजाराम तांती की पत्नी द्रौपदी देवी अपनी दो बेटियों 14 वर्षीय रिमझिम कुमारी और 11 वर्षीय रोमा कुमारी के साथ गांव के बगल में बांध किनारे गंगा नदी के बाढ़ से आए पानी में नहाने गई थी. स्नान करने के दौरान दोनों बहनें डूबने लगी, तो उसे बचाने के लिए मां भी पानी में कूद गई. 

Advertisement

पानी अधिक रहने के तीनों डूब गईं. तीनों को डूबता देखकर आसपास के लोग दौड़े तथा पानी में कूद कर निकालने का काफी प्रयास किया. किसी को जिंदा नहीं बचाया जा सका. इसके बाद स्थानीय लोगों ने काफी कोशिश कर द्रोपदी देवी को खोज कर निकाला तथा उसे बलिया अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मां के शव निकाले जाने के बाद करीब 2 घंटे की कोशिश कर स्थानीय लोगों ने दोनों बेटियों का भी शव पानी से बाहर निकाल लिया. घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. बलिया थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हम लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और तीनों शवों को बाहर निकाला गया. 

इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है कि बार-बार पुलिस प्रशासन से बैरिकेडिंग करने और स्थानीय स्तर पर एसडीआरएफ की टीम की तैनाती की मांग की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement