Advertisement

बिहार: बिजली के खंभे से टकराकर डूबी नाव, महिला समेत 2 लोग लापता

बिहार के खगड़िया में रविवार को पशुपालक और किसानों से भरी एक बड़ी नाव बागमती की उपधारा में समा गई. इसमें हादसे में एक महिला सहित दो लोग लापता हैं. नाव पर सवार बाकी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.

खगड़िया में नाव डूबने से दो लोग लापता खगड़िया में नाव डूबने से दो लोग लापता
स्वतंत्र कुमार सिंह
  • खगड़िया,
  • 11 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

खगड़िया में नाव ओवर लोड होने के कारण नदी में डूब गई. इस हादसे में सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. सिर्फ दो लोग लापता हैं. घटना मानसी थाना इलाके के इलाके के खिड़निया घाट की है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नाव पर करीब 30 से 35 लोग सवार थे.  नाव के डूबते ही सभी लोग बाहर सुरक्षित बाहर निकल आए. 

Advertisement

बताया जाता है कि बाढ़ के कारण सभी लोग नाव पर सवार होकर घास लाने और परवल तोड़ने दियारा जा रहे थे. बागमती की उपधारा पार करने के दौरान बिजली के खंभे से नाव टकरा गई. इसके बाद नाव नदी में समा गई. नाव का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. खोजबीन जारी है.

एक महिला और युवक अब भी लापता
लापता होने वालों में 55 साल की अमला देवी और 18 साल का गोपाल कुमार शामिल हैं. इन सब के बीच SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर लापता लोगों की खोजबीन में जुटी है. अब तक किसी का कोई पता नहीं चल पाया है. इधर लापता लोगों के परिजनों पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. 

एसडीआरएफ कर रही तलाश
स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मानसी थाना के थानाध्यक्ष ने कहा कि छोटी नाव थी. इस पर करीब 20 लोग सवार थे. इसमें दो लापता हैं. बाकी लोग सुरक्षित निकल गए हैं. एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी है. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि बिजली के खंभे से टकराकर नाव डूब गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement