Advertisement

चाकू, 2 नेल कटर और चाबी का गुच्छा निगल गया युवक, वजह जान रह जाएंगे हैरान

बिहार के मोतिहारी में एक युवक के सनक की सनसनीखेज घटना सामने आई है. जब युवक को वीडियो गेम खेलने से मना किया गया तो उसने गुस्से में आकर दो नेल कटर, एक चाकू, एक चाबी का गुच्छा और एक चाबी निगल गया.

मोतिहारी में युवक ने निगला चाकू, दो नेलकटर और चाबी का गुच्छा मोतिहारी में युवक ने निगला चाकू, दो नेलकटर और चाबी का गुच्छा
सचिन पांडेय
  • मोतिहारी,
  • 25 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

मोतिहारी में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां घर में मामूली डांट पड़ने पर एक युवक ने ऐसा काम किया कि उसे अब अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. दरअसल, चांदमारी मोहल्ले में एक युवक ने गुस्से में आकर दो नेल कटर, एक चाकू, एक चाबी का गुच्छा और एक चाबी निगल गया. 

हैरान करने वाली बात ये भी है कि इन सभी चीजों को निगलने के बाद भी वो एक दिन तक ठीक रहा. दूसरे दिन उसकी जब हालात बिगड़ने लगी और घर के लोगों ने जब अलमीरा की चाबी खोजने लगे, तब उसने इस बात का खुलासा किया.

Advertisement

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
उसने बताया कि इन सभी चीजों को वह निगल लिया है. उसके बाद उसके परिजनों ने आनन फानन में उसे में शहर के एक निजी डॉक्टर डॉ अमित कुमार के यहां भर्ती करवाया. जब उसका एक्सरे कराया गया तो इस बात का खुलासा हुआ कि सही में उसने इन सभी चीजों को निगल लिया है.

डेढ़ घंटे के ऑपरेशन के बाद पेट से निकली सभी चीजें
फिर उसका ऑपरेशन किया गया और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उसके पेट से सभी चीजें निकाल ली गई. अब उस  युवक की हालत स्थिर है और डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है. युवक ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर का छात्र है. इस संबंध में युवक ने बताया कि उसे कुछ मेंटल प्रॉब्लम है. इस वजह से उसने ऐसा काम किया.

Advertisement

ग्रेजुएशन का छात्र है युवक
वहीं युवक का ऑपरेशन करने वाले डॉ अमित कुमार ने बताया कि युवक ने जैसा बताया कि उसे मानसिक परेशानी है. उसे देखकर ऐसा कुछ नहीं लगता है. वह ग्रेजुएशन का छात्र है और अच्छे बात व्यवहार कर रहा है. उसने मुझे बताया कि अंकल मन किया तो मैंने ये सारी चीजें निगल ली. लड़का अपने स्कूल का टॉपर रहा है.

डॉक्टर ने बताया कि उसके माता-पिता के अनुसार उसे वीडियो गेम देखने की लत लग गई थी. इस कारण वह थोड़ा गड़बड़ा गया. उसके पेट से तीन चाबियों का एक गुच्छा, एक सेपरेट चाबी, दो नेलकटर और एक चाकू निकला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement