Advertisement

मुजफ्फरपुर: बूढ़ी गंडक में डूबे 4 लड़के , दो को SDRF ने बचाया, 2 अब भी लापता

बिहार के मुजफ्फरपुर के बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान चार लड़के डूब गए. इनमें से दो को रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं दो लड़के अब भी लापता हैं. एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है.

चार लड़के नदी में डूबे चार लड़के नदी में डूबे
मणि भूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 18 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक में चार लड़के डूब गए. इनमें से दो लड़कों में को जिंदा बचा लिया गया. वहीं दो अब भी लापता हैं. एसडीआरएफ की टीम लगातार दोनों को ढूंढ रही है. चार लड़कों के बूढ़ी गंडक में डूबने की सूचना मिलते ही सिकंदरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ को मामले की जानकारी दे दी. 

इसके बाद से एसडीआरएफ की टीम चारों लड़कों की तलाश में जुट गई. इस दौरान दो लड़कों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है. इनमें से एक की हालत काफी खराब थी. दोनों को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है. वहीं दो का अब भी कुछ पता नहीं चल पाया है.  

Advertisement

बताया जाता है कि काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र कि एक महिला कि मौत के बाद सादपुरा मिल्की टोला के आधा दर्जन युवक सीढ़ी घाट पर दाह संस्कार करने गए थे. दाह संस्कार के बाद सभी नदी में नहाने लगे. इसी दौरान चार लड़के गहरे पानी में चले गए और नदी में डूबने लगे.

इसके बाद मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई. आनन फानन में मौके पर मौजूद स्थानीय लोग भी लड़कों को बचाने के लिए नदी में कूद गए. काफी मशक्कत के बाद दो लड़कों को नदी से बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़ें: गंगा नदी में डूबने से मां और 2 बेटियों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

दो युवक रोहित और बबलिश नदी में डूब गए. दोनों की बरामदगी के लिए एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी हुई है. मौके पर मुशहरी सीओ महेंद्र कुमार शुक्ल, सिकंदरपुर ओपी प्रभारी रमण कुमार मौजूद हैं .

Advertisement

पूरे मामले को लेकर सिकंदरपुर ओपी इंचार्ज रमन राज ने बताया कि एक दाह संस्कार में शामिल होने के बाद आधा दर्जन लड़के नदीं में नहाने के दौरान डूबने लगे. स्थानीय लोगों के द्वारा चार लड़कों को बचाया गया है. वहीं दो लड़के अब भी लापता हैं. इनकी तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement