Advertisement

झोलाछाप डॉक्टर ने YouTube देखकर किया पेट का ऑपरेशन, चली गई लड़के की जान

बिहार के सारण में YouTube देखकर ऑपरेशन करने का मामला सामने आया है. ऑपरेशन के बाद मरीज की जान चली गई. परिजनों का आरोप है कि एक झोलाछाप डॉक्टर ने मोबाइल पर यूट्यूब देखकर लड़के का ऑपरेशन किया. इस वजह से उसकी जान चली गई.

यू्ट्यूब देखकर किया लड़के का ऑपरेशन, गई जान (सोर्स - Meta AI) यू्ट्यूब देखकर किया लड़के का ऑपरेशन, गई जान (सोर्स - Meta AI)
आलोक कुमार जायसवाल
  • सारण,
  • 08 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

सारण जिले के मढ़ौरा में उल्टी और पेटदर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे लड़के की ऑपरेशन के बाद जान चली गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर झोलाछाप था. उसने यूट्यूब देखकर लड़के पेट का ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के दौरान किशोर की स्थिति गंभीर हो गई. लड़के की मौत के बाद झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक बन्द कर फरार हो गया.

Advertisement

यह घटना शुक्रवार की देर रात मढ़ौरा थाना क्षेत्र के धर्मबागी बाजार स्थिति गणपति सेवा सदन में घटित हुआ है. मृतक की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुवालपुर गांव निवासी गोलू साह (15वर्ष) पिता चंदन शाह के रूप में हुई है.

लड़के की मौत के बाद मचा बवाल
मौत के बाद किशोर के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर जाकर क्लीनिक की जांच की और किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृत किशोर गोलू अपने माता पिता का सबसे बड़ा संतान था. किशोर के मौत के बाद पूरे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने बताया कि बच्चे को पूर्व से गाल ब्लैडर में पथरी की शिकायत थी.

परिजनों के बिना बताए कर दिया ऑपरेशन
घटना के बारे में मृतक के दादा प्रह्लाद प्रसाद साह ने बताया कि उनके पोते को उल्टी और पेटदर्द की शिकायत थी. इसके बाद उन्होंने अपने पोता को इलाज के लिए गणपति सेवा सदन अस्पताल में भर्ती करवाया. इस क्लीनिक को चलाने वाले झोलाछाप चिकित्सक अजीत कुमार पुरी ने बिना उनलोगों को बताए और बिना अनुमति के किशोर का ऑपरेशन कर दिया.

Advertisement

यूट्यूब देखकर ऑपरेशन करने का आरोप
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि डॉक्टर मोबाइल पर यूट्यूब देखकर ऑपरेशन कर रहा था. इस दौरान मृतक के पिता को डॉक्टर अपने कंपाउंडर के साथ डीजल लाने के लिए भेज दिया था. जब गोलू को पेट दर्द ज्यादा हो रहा था तो उसके दादा प्रह्लाद ने झोलाछाप चिकित्सक से इसकी शिकायत की. इस पर डॉक्टर ने डांटते हुए कहा कि मैं डॉक्टर हूं या तुम हो.

हालत बिगड़ने पर ले जा रहा था पटना
बच्चे के ऑपरेशन के दौरान स्थिति बिगड़ते पर डॉक्टर मरीज को खुद एम्बुलेंस पर लेकर दादी को साथ लेकर पटना अस्पताल ले जाने लगा. पटना जाने के क्रम में लड़के की रास्ते में मौत हो गई. मौत के बाद शव को छोड़कर झोला छाप डॉक्टर अजीत फरार हो गया. वहां से उसकी दादी किसी तरह अपने पोते के शव को लेकर वापस आई.

सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने इस मामले पर कहा कि स्थानीय मढ़ौरा थाने में परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. झोला छाप चिकित्सक और उस क्लीनिक के कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement