Advertisement

रोहतास में सरपंच की हत्या, भतीजे ने घर में घुसकर मारी गोली

बिहार के रोहतास में एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली उन्हें किसी और ने नहीं, बल्कि अपने भतीजे ने मारी थी. वैसे घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हथियार भी बरामद कर लिया गया है.

रोहतास में सरपंच की गोली मारकर हत्या रोहतास में सरपंच की गोली मारकर हत्या
रंजन कुमार 
  • रोहतास ,
  • 22 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

रोहतास के बिक्रमगंज में हत्या का मामला सामने आया है. बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर पंचायत के सरपंच सतीश कुमार की उसके भतीजे ने ही गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम सरपंच सतीश सिंह बिक्रमगंज बाजार से लौटकर अपने आवास पहुंचे और कपड़े बदल रहे थे. इसी दौरान उनका भतीजा आनंद घर में घुस गया और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में सतीश कुमार की मौके पर मौत हो गई. फिलहाल हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.

Advertisement

 फायरिंग में घटनास्थल पर ही सरपंच की मौत हो गई. हत्या की सूचना मिलते ही रोहतास एसपी रोशन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी को गांव से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही हत्या में इस्तेमाल किये गए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है.

 बताया जाता है कि हथियार को कुछ लोग छुपाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने तीन अन्य लोगों को भी विरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि सरपंच के पुत्र तथा पत्नी झारखंड के रांची में रहते हैं और वह अपने भाई एवं भतीजे के साथ ही पुराने घर में रहते थे. किसी बात को लेकर विवाद हुआ और इसके बाद भतीजे ने ही अपने सरपंच चाचा की गोली मार का हत्या कर दी है. रोहतास के एसपी रोशन कुमार ने बताया कि हत्या के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement