Advertisement

नीतीश की प्रगति यात्रा में शामिल हुए सम्राट चौधरी, जानिए क्या बोले डिप्टी सीएम?

बिहार विधानसभा चुनाव में अभी लगभग एक साल का समय है, लेकिन अभी से वहां की सियासी जमीन पर समीकरण साधे जा रहे हैं. गुरुवार को मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा में बीजेपी नेता और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी शामिल हुए.

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में प्रगति यात्रा निकाल रहे हैं. गुरुवार को BJP के नेता और बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी इस यात्रा में शामिल हुए. चौधरी, प्रगति यात्रा के तीसरे दिन शिवहर और सीतामढ़ी में नीतीश कुमार के साथ गए.

बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. दो दिन से राज्य में नीतीश कुमार को एनडीए का सीएम चेहरा बनाए जाने को लेकर बयानबाजी चर्चाओं में हैं. सुशासन दिवस के मौके पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने एक बयान में कहा कि जब बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी, तभी अटलजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग के पीछे बीजेपी की ये है खास रणनीति|Opinion

सम्राट चौधरी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, मुख्यमंत्री जी के साथ प्रगति यात्रा. आज मुख्यमंत्री नीतीश जी के साथ प्रगति यात्रा के दौरान शिवहर के मेसौढ़ा में विकास कार्यों की प्रगति को देखा. इस दौरान विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया. साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों को स्वीकृत राशि का चेक हस्तांतरित हुआ.

गिरिराज ने नीतीश को भारत रत्न दिए जाने की मांग की
बिहार के बेगूसराय से सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है. जिसके एक दिन बाद उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी यात्रा में शामिल हो कर इस बात का संकेत देने की कोशिश की है कि NDA के अंदर सब कुछ ठीक चल रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेताओं के बयान, फिर यूटर्न, अब RJD नेता का खुला ऑफर... क्या नीतीश फिर से कुछ करने वाले हैं?

प्रगति यात्रा के दौरान नीतीश कुमार लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रगति यात्रा के पहले चरण की शुरुआत इसी सप्ताह 23 दिसंबर से की थी. जो शनिवार 28 दिसंबर तक चलेगी. उसके बाद हफ्ते दिन के अंतराल के बाद नीतीश कुमार 7 जनवरी से दूसरे चरण की प्रगति यात्रा पर निकलेंगे जो 13 जनवरी को समाप्त होगी. प्रगति यात्रा के दौरान नीतीश कुमार लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं और लोगों से उनकी समस्याओं को जान रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान राज्य में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement