Advertisement

पटना में STF के हत्थे चढ़ा कुख्यात बकरिया, बैंक डकैती और हत्या के मामले में था फरार

पटना में कुख्यात बदमाश बकरिया एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया है. पीएनबी में दिनदहाड़े लूट के मामले में पुलिस और एसटीएफ कई दिनों से उसकी तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने बकरिया के अलावा उसके चार अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. बकरिया और उसके साथियों पर लूट-हत्या के कई मामले दर्ज हैं. बिहार के अलावा दूसरे राज्यों की पुलिस को भी उनकी तलाश थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • पटना,
  • 26 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को कुख्यात अपराधी संतोष कुमार उर्फ ​​बकरिया को एक महिला समेत उसके चार सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि संतोष बैंक डकैती, डकैती, जबरन वसूली और हत्या के कई मामलों में शामिल था. पुलिस ने उसके कब्जे से 47,000 रुपये नकद, तीन पिस्टल, पांच मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि सभी आरोपी पटना और शेखपुरा जिलों में बैंक डकैती के हालिया मामलों में वांछित थे. हत्या, जबरन वसूली और डकैती सहित कई अन्य मामलों में  संलिप्तता के बाद पुलिस और एसटीएफ को संतोष की तलाश थी.

बकरिया ने पंजाब नेशनल बैंक में डाला था डाका

बता दें कि बकरिया उस वक्त सुर्खियों में आया था जब उसने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में दिनदहाड़े डाका डाला था और उसके बाद फरार हो गया था. पुलिस इस केस की जांच कर रही थी और उसकी गर्लफ्रेंड के घर से पैसे और बैग को भी बरामद कर लिया था. हालांकि उस वक्त बकरिया को पुलिस की भनक लग गई थी और वो वहां से भाग गया था लेकिन अब वो पुलिस की गिरफ्त में आ गया है.

वहीं बकरिया समेत पांच बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा बयान जारी किया गया है. उस बयान के मुताबिक 'सभी पांचों बदमाशों को सोमवार को पटना से गिरफ्तार किया गया है. पड़ोसी राज्यों की पुलिस को भी उनकी तलाश थी.

Advertisement

संतोष के गिरफ्तार सहयोगियों में से एक पिंटू कुमार को पहले पश्चिम बंगाल पुलिस ने पड़ोसी राज्य बर्धमान में हुए आपराधिक मामलों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement