Advertisement

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 16 कैंडिडेट गिरफ्तार, बायोमैट्रिक अटेंडेंस नहीं हुआ मैच

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के दौरान 16 अभ्यर्थियों को गलत तरीके से परीक्षा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • पटना,
  • 25 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के दौरान 16 अभ्यर्थियों को गलत तरीके से परीक्षा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) (CSBC) द्वारा यह शारीरिक परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जा रही है, जिन्होंने पिछले साल अगस्त में हुई लिखित परीक्षा पास की थी.

CSBC के अनुसार, शुक्रवार को PET के दौरान 7,771 अभ्यर्थियों की जांच की गई. इनमें से 16 अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस लिखित परीक्षा से मेल नहीं खाई. इसके बाद पुलिस ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक शामिल हैं.

Advertisement

परीक्षा में कुल 9,600 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन केवल 7,771 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए. यह भर्ती प्रक्रिया बिहार पुलिस में 21,391 सिपाही पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement