Advertisement

'क्या एक अस्वस्थ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार सुरक्षित है...', नीतीश कुमार पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस ने रविवार को बिहार में सरकार बदलने की मांग करते हुए कहा कि 20 साल के एनडीए शासन के बाद राज्य की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिगड़ती सेहत भी चिंता का विषय है.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा- फाइल फोटो कांग्रेस नेता पवन खेड़ा- फाइल फोटो
aajtak.in
  • पटना,
  • 23 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

कांग्रेस ने रविवार को बिहार में सरकार बदलने की मांग करते हुए कहा कि 20 साल के एनडीए शासन के बाद राज्य की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिगड़ती सेहत भी चिंता का विषय है.

नीतीश कुमार की सेहत पर उठाए सवाल
पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के मीडिया और प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, 'बिहार की आर्थिक स्थिति और मुख्यमंत्री की बिगड़ती सेहत गंभीर चिंता का विषय हैं. हम उनकी अच्छी सेहत की कामना करते हैं, लेकिन बिहार की वर्तमान स्थिति कई गंभीर सवाल खड़े करती है. क्या एक अस्वस्थ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार सुरक्षित है?'

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि जब तक नीतीश कुमार महागठबंधन में थे, तब तक उनकी सेहत ठीक थी, लेकिन बीजेपी के साथ जाने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई.

सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
पवन खेड़ा ने बिहार सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि 'बिहार में विकास और प्रशासन ठप हो गया है. लोग अब कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. बिहार सत्याग्रह और क्रांति की धरती रही है, लेकिन आज यहां के युवा बेरोजगारी और पलायन की मार झेल रहे हैं.'

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिहार में कुपोषण की समस्या बढ़ रही है, सरकारी अस्पतालों में दवाएं उपलब्ध नहीं हैं, और आधे से ज्यादा अस्पतालों में स्टाफ और डॉक्टरों की भारी कमी है.

'सरकार बदलो, बिहार बदलो' का नारा दिया
खेड़ा ने कहा, 'बिहार को बदलने के लिए इस सरकार को हटाना जरूरी है. इसलिए हम आज एक नया नारा दे रहे हैं - 'सरकार बदलो, बिहार बदलो'. हम जनता के सामने बिहार सरकार का पूरा 'एक्स-रे' रखेंगे, जिससे पता चलेगा कि यह सरकार कैसे विफल रही है.'

Advertisement

कांग्रेस के पास बिहार के लिए खास योजना
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के पास बिहार के विकास के लिए ठोस योजना है. 'हम हर वर्ग के विकास के लिए योजना लेकर आएंगे और हर समस्या का समाधान देंगे.'

आरजेडी के साथ सीट शेयरिंग पर क्या बोले?
जब उनसे आरजेडी के साथ सीट बंटवारे को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'इस पर सही समय पर निर्णय लिया जाएगा और सभी को जानकारी दी जाएगी. सही वक्त का इंतजार करें.' गौरतलब है कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement