Advertisement

Bihar Political Crisis: अमित शाह से आज मुलाकात कर सकते हैं चिराग पासवान, बिहार में बढ़ी सियासी हलचल

Bihar Politics: बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है. एक ओर जहां नीतीश कुमार ने अपने आवास पर पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की, वहीं लालू यादव ने विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी से बातचीत की. उधर, बीजेपी के बड़े नेता दिल्ली रवाना हो गए हैं. ऐसे संकेत हैं कि लालू प्रसाद के 122 के जादुई आंकड़े को हासिल करने से पहले नीतीश कुमार बिहार विधानसभा को भंग करने पर विचार कर सकते हैं.

RJD और JDU के बीच दरार बढ़ती जा रही है RJD और JDU के बीच दरार बढ़ती जा रही है
शशि भूषण कुमार/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 25 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:38 AM IST

Bihar Politics: बिहार में नीतीश कुमार की JDU और लालू यादव की RJD के बीच दरार लगातार बढ़ती जा रही है. सियासी हलचल के बीच दिल्ली में अमित शाह के आवास पर आज बिहार के बड़े नेताओं की बैठक हुई. ये मीटिंग 96 मिनट तक चली. बता दें कि बिहार बीजेपी के बड़े नेता दिल्ली में सबसे पहले विनोद तावड़े के आवास पर पहुंचे. इसके बाद अमित शाह के आवास पर बैठक हुई. हालांकि बैठक से निकलने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि 2024 चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक हुई है. उधर, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जहां विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी से बातचीत की. वहीं जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह, विजय कुमार चौधरी समेत अन्य नेता नीतीश कुमार के साथ पटना स्थित उनके आवास पर बैठक की.

Advertisement

जानिए पल-पल कैसे बदलता रहा घटनाक्रम...


अमित शाह ने की चिराग पासवान से बात़

सूत्रों ने बताया कि बिहार में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चिराग पासवान से बात की है. अमित शाह शुक्रवार को दिल्ली में चिराग पासवान से मुलाकात कर सकते हैं. 

बीजेपी नेतृत्व के संपर्क में हैं चिराग पासवान 

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान भी बिहार में मौजूदा राजनीतिक संकट के मद्देनजर अपने विकल्पों का मूल्यांकन कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि चिराग पासवान बीजेपी नेतृत्व के संपर्क में हैं. चिराग पासवान ने संवाददाताओं से कहा कि मेरा मानना है कि अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं. चिराग पासवान ने देर रात अपने आवास पर एलजेपी नेताओं की बैठक भी बुलाई.
 

डिप्टी स्पीकर ने रद्द किया दौरा

सूत्रों के मुताबिक डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने बिहार से बाहर का दौरा रद्द कर दिया है. महेश्वर हजारी जेडीयू खेमे से आते हैं. वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को भी दिल्ली बुला लिया गया. सूत्रों ने बताया कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बिहार की राजनीतिक गतिविधियों के कारण अपना केरल दौरा टाल दिया है. उन्हें  27 को केरल दौरे पर जाना था. 

Advertisement

नड्डा और विनोद तावड़े ने अमित शाह के घर की मुलाकात

बिहार में सियासी संकट के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और विनोद तावड़े अमित शाह के घर मुलाकात करने पहुंचे. उधर, बीजेपी नेता नित्यानंद राय जीतन राम मांझी से मिलने पहुंचे.

बीजेपी MLA का दावा- 2 से 3 दिन में नीतीश बीजेपी के साथ आ जाएंगे

बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि 2 से 3 दिन में नीतीश बीजेपी के साथ आ जाएंगे. बातचीत बहुत आगे बढ़ चुकी है. जेडीयू विधायकों को तोड़ने के प्रयास से नीतीश दुखी थे. पीएम मोदी और नीतीश कुमार दोनों एक जैसा सोचते हैं. पीएम मोदी खुद नहीं चाहते कि नीतीश उनसे दूर रहें. शर्त चाहे जो भी हो, लेकिन नीतीश बीजेपी के साथ आ जाएंगे.

नीतीश के आवास पर JDU के बड़े नेताओं की हुई बैठक

जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह, विजय कुमार चौधरी समेत अन्य नेताओं ने नीतीश कुमार के साथ पटना स्थित उनके आवास पर बैठक की. ऐसे संकेत हैं कि लालू प्रसाद के 122 के जादुई आंकड़े को हासिल करने से पहले नीतीश कुमार बिहार विधानसभा को भंग करने पर विचार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 'मैं मायके चली जाऊंगी...', RJD-JDU में बढ़ती दरार के बीच गिरिराज सिंह का नीतीश-लालू पर तंज

Advertisement

रोहिणी आचार्य के ट्वीट से मचा था बवाल 

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने आज अपने 'एक्स' अकाउंट पर तीन पोस्ट किए थे, जिनसे बिहार की सियासत में हंगामा मच गया. मामला इतना बढ़ गया कि खुद सीएम नीतीश कुमार ने रोहिणी के पोस्ट पर जानकारी मंगवा ली. मामले ने तूल पकड़ा तो रोहिणी ने चुपचाप बिना सफाई दिए ही अपने पोस्ट डिलीट कर दिए. बिहार में 'महागठबंधन' के दो मुख्य सहयोगियों के बीच दरार ने राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ा दी है. इसके साथ ही 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले नीतीश कुमार की एनडीए में संभावित वापसी की अटकलें लगाई जाने लगी हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में सियासी उठापटक तेज, खेमा मजबूत करने में जुटा लालू कैंप, विधानसभा भंग कर सकते हैं नीतीश

नीतीश कुमार के खेमा बदलने की अटकलें

सूत्रों ने बताया कि INDIA गठबंधन के प्रमुख नेता नीतीश कुमार के फिर से खेमा बदलने और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना है. आरजेडी और जेडीयू दोनों के नेताओं ने स्थिति और सीटों के समीकरण का आकलन करने के लिए अलग-अलग बैठकें करना शुरू कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement