Advertisement

बिहार: 2025 में BJP सरकार की वकालत कर घिरे विजय कुमार सिन्हा, RJD ने ली चुटकी तो JDU ने किया बचाव

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बीजेपी की सरकार बनने पर ही अटल जी का सपना पूरा होने का दावा किया. उनके बयान से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई, जिसमें राजद और जदयू ने तंज कसे और जदयू ने नीतीश कुमार के समर्थन में प्रतिक्रिया दी.

विजय कुमार सिन्हा विजय कुमार सिन्हा
शशि भूषण कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई को देश उनकी जयंती के मौके पर याद कर रहा था. बीजेपी की तरफ से भी तमाम जगहों पर अटल जी की स्मृति में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पटना में भी प्रदेश भाजपा कार्यालय में अटल जी की जयंती मनाई जा रही थी और इसी दौरान बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए अटल जी के सपने को पूरा करने की याद दिला दी.

Advertisement

विजय कुमार सिन्हा ने खुले मंच से ऐलान कर दिया कि बिहार में बीजेपी की सरकार जब बनेगी तभी अटल जी का सपना पूरा होगा. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि अभी बिहार में बीजेपी का मिशन पूरा नहीं हुआ है, हमें अपने दम पर बिहार में सरकार बनानी है और यही अटल जी को सच्चे मायने में श्रद्धांजलि होगी. विजय कुमार सिन्हा ने यह भी कहा कि जंगलराज वाले लोग अभी भी बिहार में अराजकता फैला रहे हैं और इन पर पूरी तरह लगाम तभी लगेगी जब बीजेपी की सरकार आएगी.

यह भी पढ़ें: 'खुद को बताते हैं जेपी का चेला और आंदोलन से नफरत', छात्रों पर लाठीचार्ज के बाद नीतीश पर तेजस्वी का निशाना

जब मंच से वकालत करके लौटे डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा जब प्रदेश कार्यालय में यह बातें कह रहे थे तो उनके सामने बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे. मंच पर उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और बिहार के दूसरे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे. कार्यकर्ताओं और नेताओं में जोश भरने के बाद विजय सिन्हा जब वापस अपनी जगह पर आए तब शायद पार्टी के उनके सहयोगियों ने नीतीश कुमार की याद दिला दी. बिहार में इन दोनों 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू की तरफ से हर दिन नया पोस्टर जारी किया जा रहा है. इसमें नीतीश कुमार को 2025 में फिर से नेतृत्व के तौर पर बताया जा रहा है.

Advertisement

इतना ही नहीं बीजेपी के तमाम बड़े और छोटे नेता हर दिन यह दोहराना नहीं भूलते की 2025 के विधानसभा चुनाव में भी नेतृत्व नीतीश कुमार के पास ही रहेगा. एनडीए की जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश ही बनेंगे. केंद्रीय राजनीति में नीतीश और उनकी पार्टी की जो भूमिका फिलहाल दिख रही है उसने भाजपा को इस बात के लिए मजबूर कर रखा है कि वह नीतीश के नेतृत्व को बिहार में अगले विधानसभा चुनाव में भी कबूल करे लेकिन विजय कुमार सिन्हा ने जो बयान दिया उसके बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई.

राजद ने चुटकी ली, तो जदयू ने डाला पर्दा

राजद ने तुरंत डिप्टी सीएम के बयान को आड़े हाथों लेते हुए नीतीश के नेतृत्व पर चुटकी ले ली. इसके बाद जदयू की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जिन अटल जी की चर्चा डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा कर रहे हैं, वही अटल जी नीतीश कुमार को सबसे अधिक पसंद करते थे. बिहार में नीतीश कुमार को नेतृत्व सपने में अटल जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी अटल जी ने नीतीश कुमार को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दीं. जेडीयू ने विजय कुमार सिन्हा पर सीधे तौर पर हमला तो नहीं बोला लेकिन इशारों ही इशारों में उन्हें नीतीश के नेतृत्व की याद दिला डाली.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग, क्या है बीजेपी का प्लान?

विजय सिन्हा की हुई किरकिरी

विजय कुमार सिन्हा ने जिस तरह बीजेपी की सरकार बिहार में बनाने का संकल्प कार्यकर्ताओं को दिलाया उसके बाद लगातार बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती गई. नतीजा यह हुआ कि चंद घंटे बाद ही डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को बैक फुट पर आना पड़ा. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के पास ही बिहार का नेतृत्व रहेगा. 2025 में एनडीए का नेतृत्व नीतीश कुमार ही करेंगे उन्होंने अपने पिछले बयान पर कोई टिप्पणी तो नहीं की लेकिन सीधा मैसेज यही रहा कि नीतीश के बगैर बिहार में एनडीए नहीं चलने वाला बीजेपी ने शायद वक्त रहते नेतृत्व के सवाल पर एनडीए के अंदर आने वाले भूचाल को लेकर डैमेज कंट्रोल कर लिया लेकिन सबसे अधिक किरकिरी अगर किसी की हुई तो वो हैं विजय कुमार सिन्हा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement