Advertisement

बिहार: स्कूल के बाहर खड़ी थी महिला, पता पूछने के बहाने पास आए स्नेचर, चेन छीनकर हुए फरार- Video

मुजफ्फरपुर में कोढ़ा गिरोह द्वारा महिलाओं से लगातार चेन स्नेचिंग के मामले सामने आ रहे हैं. इसी गिरोह का एक महिला और शिकार हो गई. महिला स्कूल के बाहर खड़ी थी और स्नेचर आए व गले से चेन छीनकर फरार हो गए.

महिला से चेन छीनकर भागते अपराधी महिला से चेन छीनकर भागते अपराधी
मणि भूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 17 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

मुजफ्फरपुर में कोढ़ा गिरोह द्वारा महिलाओं से लगातार चेन स्नेचिंग के मामले सामने आ रहे हैं. जिले से हाल में चेन स्नेचिंग का एक वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर आप भी दहल जाएंगे. वायरल वीडियो के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु के समीप एक महिला अपने बच्चों को लाने के लिए स्कूटी से स्कूल पहुंचती है. इसी बीच बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंच जाते हैं और दोनों महिला से पता पूछते हुए गले से चेन झपट कर फरार हो जाते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नोएडा में मां-बेटा चला रहे थे चेन स्नेचिंग का गैंग, बेटा लूटकर लाता था, मां सुनार के पास बेच आती

अपराधियों की यह पूरी करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है. इस घटना से कुछ ही घंटे के बाद सदर थाना इलाके में ही बीबी गंज स्थित माई स्थान के समीप जहां कुछ महिला शादी समारोह के देवता पूजन को पहुंची थी. इसी बीच बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और देवता पूजन में पहुंची महिला पिंकी देवी से चेन छीनकर भागने लगे.

पीड़ित महिला मूल रूप से वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव की रहने वाली है. महिला एक शादी-समारोह में शामिल होने आई थी. इसी दौरान घटना हुई. हालांकि, घटना को अंजाम देकर भाग रहे बाइक सवार एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया. वहीं दूसरा अपराधी मौके का फ़ायदा उठा कर भागने में सफल हो गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: VIDEO: मंडी में दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की कोशिश, कार से घिसटती रही छात्रा

सूचना पर पहुंची पुलिस काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े गए अपराधी को छुड़ाकर थाने लेकर पहुंची. मामले को लेकर एसडीपीओ टाऊन टू विनिता सिंह ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों द्वारा दो महिलाओं से चेन स्नेचिंग की गई.एक महिला से चेन स्नेचिंग करते एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी कटिहार का रहने वाला है और संभवतः कोढा गिरोह का सदस्य हो सकता है. फिलहाल पुलिस मामले में उससे पूछताछ कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement