Advertisement

बिहार: पटना में युवक की गोली मारकर हत्या... अस्पताल में शव छोड़कर भाग निकले दोस्त

पटना के मनेर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में शुक्रवार शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान साहिल आलम के रूप में हुई है, जो अपने दोस्तों के साथ बगीचे में बैठा था. घटना के बाद आसपास क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस हत्या के कारणों और आरोपियों की तलाश में जुटी है.

घटना की जांच करने पहुंचे पुलिस अधिकारी. घटना की जांच करने पहुंचे पुलिस अधिकारी.
aajtak.in
  • मानेर,
  • 28 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

पटना के मनेर क्षेत्र में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां शुक्रवार की शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

पटना के पास मनेर थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान कसिमुद्दीन अंसारी उर्फ छोटू मियां के पुत्र साहिल आलम के रूप में हुई है. साहिल अपने अहियापुर गांव के कुछ युवकों के साथ बगीचा में बैठा था.

Advertisement

इसी दौरान उसे गोली लग गई. उसके साथ मौजूद युवक साहिल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनेर, फिर इसके बाद बिहटा स्थित नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल में ले गए. वहां जब युवक की मौत हो गई तो साहिल के साथ वाले लड़के अस्पताल से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: बिहार: जमीनी विवाद में दबंग कारोबारी की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पटना नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिम शरथ आर एस, दानापुर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा और मानेर थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की.

पटना सिटी एसपी पश्चिम शरथ आर एस ने बताया कि अहियापुर गांव के साहिल आलम की गोली लगने से मौत हो गई है. अस्पताल ले जाने वाले लड़कों ने साहिल के पिता को सूचना दी, लेकिन जब साहिल के पिता अस्पताल पहुंचे तो गोली लगने से मौत की सूचना मिली. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुटी है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

Advertisement

पुलिस की एक टीम अहियापुर गांव में छापेमारी भी कर रही है. पुलिस को साहिल के साथ मौजूद लड़कों के बारे में पता चला गया है. उनको लेकर जांच चल रही है. घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है. मृतक को पेट में गोली लगी है. परिजनों की ओर से अभी तक लिखित आवेदन नहीं मिला है. मामले की जांच की जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement