Advertisement

बेगूसराय: सड़क हादसे में स्कूल टीचर की मौत, स्कूल से लौटते समय पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर

बेगूसराय में एक सड़क हादसे में सरकारी स्कूल के टीचर की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे बाद पिकअप ड्राइवर फरार होने की कोशिश कर रहा था. लेकिन ग्रामीणों ने उसका पीछा कर पकड़ लिया. पुलिस ने लोगों के चंगुल से ड्राइवर को छुड़ाकर थाना ले जाने का प्रयास किया तो दोनों पक्ष में कहासुनी हो गई.

सड़क हादसे में स्कूल टीचर की मौत, (बसंत कुमार- फाइल फोटो) सड़क हादसे में स्कूल टीचर की मौत, (बसंत कुमार- फाइल फोटो)
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय ,
  • 24 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

बिहार के बेगूसराय में एक सड़क हादसे में सरकारी स्कूल के टीचर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने बखरी गढ़पुरा सड़क को जाम कर दिया और पुलिस से भी कहासुनी हुई. मृतक की पहचान भनसी निवासी दिनेश प्रसाद सिन्हा के 40 वर्षीय पुत्र बसंत कुमार के तौर पर हुई है. जो गढ़पुरा प्रखंड के मिडिल स्कूल कुम्हारसों में शिक्षक था. स्कूल से छुट्टी के बाद बाइक से प्रखंड कार्यालय के काम से बीआरसी जा रहा था. तभी रास्त में एक पिकअप से टक्कर के बाद मौके पर ही बसंत की मौत हो गई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि हादसे बाद पिकअप ड्राइवर फरार होने की कोशिश कर रहा था. लेकिन ग्रामीणों ने उसका पीछा कर पकड़ लिया. पुलिस ने लोगों के चंगुल से ड्राइवर को छुड़ाकर थाना ले जाने का प्रयास किया तो दोनों पक्ष में कहासुनी हो गई.

सड़क हादसे में स्कूल टीचर की मौत 

इसके बाद पुलिस किसी तरह से ड्राइवर को भीड़ से बचाकर थाना लेकर पहुंची और उससे पूछताछ शुरू की. घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम कर दिया तथा वरीय अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने आक्रोशित लोगों को किसी तरह से समझाया और जाम खुलवाया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि इस हादसे की गहराई से जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement