Advertisement

जहानाबाद में बर्ड फ्लू का खौफ, कई कौवों की मौत के बाद अधिकारियों ने शुरू की जांच

बिहार के जहानाबाद में अचानक कई कौवों की मौत के बाद बर्ड फ्लू का खौफ फैल गया है. जब इन मृत कौवों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस (बर्ड फ्लू) की पुष्टि हुई है. जिलाधिकारी अलंक्रिता पांडेय ने बताया कि जांच में बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हुई. प्रशासन इस मामले को लेकर सतर्क हो गया है और प्रभावित क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • जहानाबाद,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

बिहार के जहानाबाद जिले में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है. हाल ही में पुलिस लाइन क्षेत्र में कई कौवों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इन मृत कौवों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस (बर्ड फ्लू) की पुष्टि हुई है.

लैब रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंक्रिता पांडेय ने बताया कि मृत कौवों के नमूने कोलकाता स्थित एक लैब में भेजे गए थे, जहां जांच में बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हुई. प्रशासन इस मामले को लेकर सतर्क हो गया है और प्रभावित क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही है.

Advertisement

पोल्ट्री फार्म से भी लिए जा रहे नमूने

डीएम ने जानकारी दी कि बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने पुलिस लाइन और आसपास के 3 किलोमीटर के दायरे में स्थित पोल्ट्री फार्म से भी सैंपल लेना शुरू कर दिया है. इन सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

घबराने की जरूरत नहीं: डीएम

हालांकि, जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, अभी तक जहानाबाद जिले को बर्ड फ्लू प्रभावित क्षेत्र घोषित नहीं किया गया है. मृत कौवे जंगली और प्रवासी पक्षी थे, इसलिए आम लोगों और पोल्ट्री फार्म पर फिलहाल कोई बड़ा खतरा नहीं है. बर्ड फ्लू के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने पोल्ट्री व्यापारियों और स्थानीय निवासियों से सतर्क रहने की अपील की है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement