Advertisement

'बिहार में कौन सा भूत पुल गिरा रहा है...' बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने HC में दायर की PIL, बोले- अब कोर्ट करेगा इलाज

भाजपा नेता मनीष कश्यप (BJP leader Manish Kashyap) में बिहार में पुल गिरने के मामले में सिस्टम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसको लेकर उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. मनीष का कहना है कि हम पहले भी सवाल पूछते थे. अब भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे. मनीष ने कहा कि बिहार में कौन सा भूत आ गया है, जो बार बार पुल गिरा दे रहा है.

भाजपा नेता मनीष कश्यप. भाजपा नेता मनीष कश्यप.
aajtak.in
  • पटना,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

Patna News: बिहार में पुल गिरने के मामले में भाजपा नेता मनीष कश्यप (BJP leader Manish Kashyap) हाईकोर्ट चले गए हैं. एक सवाल के जवाब मनीष ने कहा कि मैंने सरकार के खिलाफ पीआईएल दायर नहीं की है, मैंने उन भ्रष्ट अधिकारियों और भ्रष्ट ठेकेदारों के खिलाफ पीआईएल दर्ज की है, जिनके कारण बिहार में बार-बार पुल गिर रहे हैं.  अररिया में जो पुल गिरा है, वो 8 करोड़ की लागत से बन रहा था.

Advertisement

मनीष ने कहा कि ये पुल साल 2011 से बन रहा था, उस समय ये पुल 11 करोड़ की लागत से बनने वाला था. इसके लिए पैसा भी सेंक्शन हुआ था. चार पिलर का पुल बन रहा था, 3 पिलर बन चुके थे. इसके बाद 2018 में फिर से पैसा सेंक्शन हुआ. इसके बाद भी कई बार पैसा सेंक्शन हुआ.

यहां देखें Video

भाजपा नेता ने कहा कि इतना पैसा लगने के बाद भी पुल गिर गया. इससे पहले सुपौल, सिवान, पटना के दीदारगंज, नालंदा, खगड़िया, पूर्णिया, किशनगंज में पुल गिर चुके हैं. इसमें सरकार की लापरवाही नहीं, बल्कि ठेकेदार और भ्रष्ट इंजीनियर इसके जिम्मेदार हैं. हम सिस्टम से सवाल पूछ रहे हैं, पहले भी सवाल पूछते थे. अगर सवाल नहीं पूछेंगे तो बिहार के लोग कहेंगे कि मनीष बदल गया है.

Advertisement

'हमारी लड़ाई बिहार में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ है'

मनीष कश्यप ने कहा कि चुनाव से पहले भी हम सवाल पूछते थे. चुनाव खत्म हो गया है, अब हमारी लड़ाई बिहार में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ है. मनीष कश्यप ने कहा कि ये परसेप्शन क्यों है कि अगर कुछ गलत हो रहा है और सरकार में हैं तो आंख बंद कर लें. सिस्टम में लापरवाह लोगों के खिलाफ मैंने कार्रवाई की मांग की है.

 मनीष का कहना है कि उन्होंने बिहार के अररिया में पुल गिरने के मामले को लेकर याचिका दायर की है. उन्होंने कहा कि साल 2011 में पुल बनना था, लेकिन लगातार वर्षों से पैसा सेंक्शन हो रहा था, मगर समय पर पुल नहीं बना. धीरे-धीरे नदी ने धारा बदल दी और पुल गिर गया. मनीष ने कहा कि मैंने पीआईएल फाइल की है. बिहार में कौन सा भूत आ गया है, जो बार बार पुल गिरा दे रहा है. उस भूत को हाईकोर्ट ढूंढे़गा और इलाज करेगा.

रिपोर्टः सुजीत गुप्ता

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement