Advertisement

'यह उनके बाप का राज नहीं....', BJP विधायक के बयान पर तेजस्वी यादव का पलटवार

बिहार में होली को लेकर शुरू हुआ विवाद अब सियासी तकरार में बदल गया है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी.

तेजस्वी यादव- फाइल फोटो तेजस्वी यादव- फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

बिहार में होली को लेकर शुरू हुआ विवाद अब सियासी तकरार में बदल गया है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि 'यह उनके बाप का राज नहीं है.' बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने सोमवार को विवादित बयान देते हुए कहा कि मुसलमानों को होली के दिन घर में रहना चाहिए, ताकि हिंदू शांतिपूर्वक होली मना सकें. इस पर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बचौल के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की.

Advertisement

बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने दोनों पक्षों के बयानों से असहमति जताते हुए कहा कि होली प्रेम का त्योहार है और इसे सभी को मनाना चाहिए, जैसे ईद में लोग एक-दूसरे के घर जाते हैं.

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि विधायक का आशय यह था कि जो लोग घर से बाहर आएं, वे होली खेलने के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि भारत में हर धर्म के लोग एक-दूसरे के त्योहार में शामिल होते हैं, इसमें कोई बुराई नहीं है.

बचौल के विवादित बयान पर बवाल
बचौल ने कहा कि मुसलमान हर हफ्ते शुक्रवार की नमाज पढ़ सकते हैं, लेकिन इस बार होली भी है, इसलिए उन्हें इसे सहन करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम व्यापारी अबीर-गुलाल बेचकर पैसा तो कमाते हैं, लेकिन उन पर रंग लगने से बचते हैं.

Advertisement

तेजस्वी यादव का पलटवार
तेजस्वी यादव ने बीजेपी विधायक पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, 'यह बिहार है, जहां संघ-बीजेपी की नफरत फैलाने की कोशिशें सफल नहीं होंगी. हमारे मुस्लिम भाइयों की सुरक्षा के लिए पांच-छह हिंदू हमेशा खड़े रहेंगे.' उन्होंने मुख्यमंत्री से विधायक को तलब कर फटकार लगाने और उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की.

गिरिराज सिंह का जवाब
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 'तेजस्वी सत्ता के घमंड में हैं. उन्हें संघर्ष से नहीं, बल्कि लालू यादव के बेटे होने की वजह से राजनीति मिली है. उन्हें इतना अहंकार नहीं करना चाहिए.'

अब आगे क्या?
बिहार में इस बयानबाजी से राजनीतिक माहौल गरमा गया है. अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पर क्या रुख अपनाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement